दोस्तों, क्या आपको पता है की ICU Full Form In Hindi क्या है क्यूंकि ICU Ward का नाम लेते ही हम घबरा जाते हैं और ज़ाहिर है जब हमारा कोई अपना किसी गंभीर बीमारी या चोट की वजह से ICU में Admit हो जाता है तो उससे हमारा घबरा जाना भी स्वाभाविक हैं। क्योंकि ये तो हम सभी जानते है कि किसी की भी हालत गभीर होती है तब ही और उससे विशेष इलाज के लिए ICU Ward में दाखिल किया जाता हैं। Private हो या Government लगभग सभी Hospitals में एक ICU Ward होता है, जहा गंभीर हालत होने के कारण ही Patients को रखा जाता है। जो भी Patients ICU Ward में Admit होते हैं। उनकी बहुत ही ख़ास देखभाल की जाती है। जिसके लिए वहा पर कई ऐसे Medical Equipment होते हैं जो Treatment में मदद करते हैं। आज के इस Post में हम आपको ICU Full Form In Hindi, ICU क्या है और इसके महत्व और कार्यप्रणाली के बारे में विस्तार से जानेंगे। तो चलिए दोस्तों शुरू करते है।
ICU Full Form In Hindi
ICU की Full Form “Intensive Care Unit” होता है। और ICU Full Form In Hindi “गहन चिकित्सा विभाग” है।
ICU क्या होता है?
ICU यानि की Intensive Care Unit यह लगभग सभी अस्पतालों में होता है। इसमें बहुत ही Critical मरीजों की देखभाल की जाती है। इसलिए इसे एक गहन चिकित्सा Unit या Critical Care Unit के रूप में भी जाना जाता है। ICU किसी भी Hospital या स्वास्थ्य विभाग का एक बहुत ही संवेदनशील विभाग होता है। जो कि बहुत ही गहन देखभाल, उपचार, और चिकित्सा प्रदान करने का काम करता है। इसके अंतर्गत किसी गंभीर चोट, गंभीर बीमारी से पीड़ित रोगियों को बहुत ही विशेष देखभाल दवाएं और जीवन समर्थन प्रदान करता है। ICU के रोगियों की देखभाल के लिए एक विशेष Trained Doctors और Nurses की एक Team के द्वारा निरंतर और करीबी निगरानी प्रदान की जाती है। जैसा की हम सभी को पता है कि जरुरत पड़ने पर कभी कभी Patients को Emergency से सीधे ICU में Shift कर दिया जाता है। ज्यादातर मामलों में Patients की हालत गंभीर होने पर ही Doctors इस तरह के निर्णय लेते हैं।

किसी Patients को ICU में रखने का मुख्य कारण
यह हमारे लिए जानना बहुत ही ज्यादा जरूरी है कि एक मरीज को ICU Ward में क्यों रखा जाता है। जैसा कि हमने आपको ऊपर भी बताया है कि ICU में सिर्फ उन Patients को रखा जाता है। जिनकी हालत बहुत ज्यादा Critical होती है। और डाक्टरों के द्वारा उनको बचा पाना बहुत मुश्किल लग रहा होता है। इसलिए Patients को Observation में रखने के लिए Doctors की Team उन्हें अपने अच्छे Maintenance में रखने की कोशिश करती है। ICU Ward में Patients की बहुत ही अच्छी तरीके से देखभाल और ख्याल किया जाता है। Patients को सभी जरूरी Facilities दी जाती है। जिससे उसके स्वास्थ्य में बहुत जल्दी सुधार हो सके।
किसी Patients को ICU में ले जाने पर क्या होता है।
दोस्तों , हम में से बहुत लोगों के जेहन में ये ख्याल तो जरूर आता है कि अगर किसी भी Patients को ICU Ward में Admit किया जाता हैं तो Doctors और Nurses क्या करते है। या वहां कि स्थिति कैसी होती है। तो दोस्तो इसमें कोई दो राय नही है कि जब Patients की स्थिति बहुत ज्यादा खराब हो जाती है। तब ही Doctors की Team इस तरह का निर्णय लेती है। असल में होता यह है कि ICU में Patients को जब Admit किया जाता है तो उन्हें ऐसे चिकित्सकीय उपकरणों से जोड़ा जाता है। जिनकी उन्हें तुरंत आवश्यकता होती है। इन उपकरणों की सहायता से वह Patients की स्थिति को सामान्य करने की कोशिश करते है। और उस उपकरणों के माध्यम से ही उसकी स्थिति को आकलन करते हैं जिसमे उसकी निरंतर निगरानी करते हैं। जिसमे Doctors को एक घंटे से अधिक समय लग सकता हैं। हालांकि ICU Ward में Patients के Admit होने के शुरुआत में कुछ समय के इंतजार करना सामान्य होता हैं। और यह समय Patients के जानने वालो के लिए बहुत ही कठिन और पेशोपेश का शबब बना रहता है। पर यही वो समय होता है जिसमें Patients के Recovery होने में सबसे महत्वपूर्ण होता है। जिसमे Doctors और Nurses Patients की स्थिति को स्थिर करने की लगातार कोशिश करते रहते है। और जिसके लिए सबसे पहले उन्हें ICU में होने वाले आवश्यक उपकरणों के साथ जोड़ा जाता हैं। ऊपर हमने ICU Ward में किन किन उपकरणों का उपयोग किया जाता है। उनके बारे में बताया है।
ICU के महत्वपूर्ण Equipments
एक ICU मे विभिन्न प्रकार के Medical Equipment होते है। नीचे दिए गए सभी Equipment ICU में इस्तेमाल होने वाले महत्वपूर्ण Equipment है।
- Mechanical ventilation
- External pacemakers
- Defibrillator
- ECG(Electrocardiogram)
- Machine
- Anesthesia Machine > Laryngoscope
- Multiparameter monitor
- Pulse Oximeter
- Transport
- Ventilator (Pneumatic)
- Ventilator (Basic)
- Advanced Ventilator
- Infusion Pump
- Syringe Pump
- Ophthalmoscope
- Stethoscope
- B.P APPARATUS
- Reverse Osmosis Plant (Portable)
- Electronic Weighing Machine
- Continuous Renal Replacement
- Therapy
- Colour Doppler For General Purpose
- Intra Aortic Balloon Pump
- Non-Invasive Cardiac Monitor
- Portable X-Ray Machine
- DVT Pumps/Leg Compression Device
- Nebulizer
- Patient warming System Air
- Warmer
- Pacemaker
- Feed Pump
- Blood Warmer
- Et Co2 Monitor
- Transport Monitor
- Dialysis Machine
- Patient-Controlled Anesthesia
- Pumps
- Mini Doppler
- Suction Machine
- Central Monitor
- Air Bed
- Patient Bed Motorized
- X-Ray Viewers Box
- Cervical Collar
- Ambu Bag-Mask Set
- Electronic Needle Destroyer
- Flash Autoclave
- Oxygen flow meter
- Suction Unit
- Bedpan Washer
- Medical Furniture
- ICU pendants
ICU के प्रकार
1. NICU- Neonatal Intensive Care Unit NICU यानि कि National Intensive Care Unit इसका प्रयोग नवजात शिशुओं के देखभाल करने के लिए किया जाता है। इसके अंतर्गत नवजात बच्चो से जुडी बीमारीयों का इलाज एवं उनकी अच्छी तरह से देखभाल किया जाता है। इसके अंतर्गत सिर्फ उन्ही नवजात जन्मे बच्चो का इलाज किया जाता है। जिन्होंने जन्म के बाद अब तक Hospitals से छुट्टी नही ली हो।
2. PICU- Pediatric Intensive Care Unit PICU यानि कि Pediatrics Incentive Care Unit इसके अंतर्गत जिन्हें श्वास की समस्या जैसे अस्थमा, इन्फ्लूएंजा, मधुमेह, केटोएसिडोसिस, आदि दर्दनाक मस्तिष्क जैसी बहुत सी खतरनाक बीमारियों का इलाज किया जाता है।
3. PICU- Psychiatric Intensive Care Unit PICU यानि कि Psychiatric Intensive Care Unit में जो मानसिक रूप से बीमार होते हैं। और स्वयं के नुकसान पहुंचाते हैं। उन रोगियों का इलाज किया जाता है।
4. CCU- Coronary Care Unit- CCU के अंतर्गत उन हदय रोग से जुड़ी बिमारियों का इलाज किया जाता है जो कि जन्मजात ही होती है।
5. MICU- Mobile Intensive Care Unit- MICU यानि कि Mobile Intensive Care Unit यह एक Ambulance होती है। जिसमे पहले से ICU से संबंधित सभी जरूरी उपकरण उपलब्ध होते है। और इसके साथ ही एक Doctors की Team भी इसमे मौजूद होती है। इसमें मरीज के इलाज का वक्त न निकल जाये और बिना वक्त गवाए इसमें मरीज का इलाज किया जाता है।
ICU से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी
ICU से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी
1. ये तो हम सभी जानते है कि ICU का इस्तेमाल बेहद गंभीर रूप से घायल Patients के लिए ही किया जाता है। किसी भी ऐसे Patients को इसके अंतर्गत नही रखा जाता है। किसी साधारण बीमारी से जूझ रहे हो।
2. सभी Private और Government दोनों ही तरह के Hospitals में लगभग 20-30 से प्रतिशत तक ICU के Bed होते है।
3. कोई बड़े Operation या किसी बड़ी Surgery के Patients को भी Doctors ICU Ward मे ही रखते है।
4. अगर किसी व्यक्ति को Heart Attacks होता है। तो उसे भी ICU Ward में ही रखा जाता है।
ये भी जरूर पढ़े:
दोस्तों आज की Post में हमने आपको जानकारी दी और ICU Full Form In Hindi, ICU क्या है और इसकी उपयोगिता के बारे में जानिए हिंदी में, आपको हमारा ये Post कैसा लगा हमे जरुर बताएं। साथ ही अगर आपके पास इस विषय से जुड़ी कोई सवाल या जिज्ञासा है तो आप वो भी हमें बता सकते हैं।