ADCA Full Form ADCA क्या है? ADCA की पूरी जानकारी

0
423
adca full form

इस डिजिटल युग में कंप्यूटर की आधारभूत समझ होना बेहद जरूरी है। आजकल सरकारी या प्राइवेट क्षेत्र में कोई भी नौकरी करने के लिए आपको कंप्यूटर आना काफी ज्यादा जरूरी है। यही वजह है कि ज्यादातर Students के बीच में Computer Courses काफी ज्यादा लोकप्रिय हैं। यही वजह है कि Students कंप्यूटर के अलग-अलग Courses कर अच्छी नौकरी हासिल कर पाते हैं। क्या आपको पता है की ADCA Full Form क्या है ADCA क्या है। इन्हीं Courses में से एक है ADCA का कंप्यूटर कोर्स जो कि एक Diploma Course है। जैसा कि आप जानते हैं कि डिप्लोमा कोर्सेज की अवधि 1 से 2 साल की होती है, इसलिए इस कोर्स की अवधि भी एक ही साल की है।

अगर आप भी इस कोर्स को करने के इच्छुक है लेकिन इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं रखते तो यह पोस्ट आपके लिए उपयोगी साबित होगा। क्योंकि इस पोस्ट में हम ADCA कोर्स से जुड़ी सभी तरह की जानकारियों को आपसे साझा करेंगे जिससे आप यह तय कर पाएंगे कि यह कोर्स आपके लिए कैसे फायदेमंद साबित हो सकता है तथा आपको यह Course करना चाहिए या नहीं।

ADCA Full Form क्या है?

ADCA Full Form “Advance Diploma in Computer Application” है। जैसा की हम जानते है की आज के समय में Computer कितना जरूरी है और आप Offline एवं Online माध्यम से बहुत सारे Course कर सकते है और अपने Career को एक नई दिशा दे सकते ह। आइये जानते है ADCA कोर्स के बारे में।

ADCA क्या है?

ADCA एक Computer Diploma Course है जिसकी अवधि 1 साल की होती है। इस कंप्यूटर कोर्स के अंतर्गत हमें अलग-अलग तरह के Software के बारे में बताया जाता है। आपको याद होगा हमने हमारे पिछले Article में DCA Course के बारे में बताया था यह कोर्स DCA कोर्स का ही Advance रूप होता है। इस Course की अवधि 1 साल होती है जिन्हें 6-6 महीने के 2 Semesters में विभाजित किया जाता है।

इस कोर्स को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा पास विद्यार्थी कर सकता है। इस कोर्स के पूरा हो जाने के बाद उम्मीदवारों को सर्टिफिकेट दिए जाते हैं। इस Certificate का इस्तेमाल वे नौकरियों के लिए कर सकते हैं।

ADCA Eligibility Criteria क्या है?

ADCA कोर्स करने के लिए कोई निर्धारित शैक्षणिक योग्यता नहीं है हालांकि इसमें हाई स्कूल तक की पढ़ाई जरूरी होती है। यदि आप ADCA कोर्स किसी सरकारी संस्था से करते हैं तो वहां पर आपसे आपकी 12वी कक्षा का सर्टिफिकेट मांगा जाता है। वही कई प्राइवेट संस्थानों में इस कोर्स को करने के लिए कोई निर्धारित योग्यता Fix नहीं होती। हालांकि कुछ बेसिक Eligibility Criteria के बारे में नीचे बताया जा रहा है:-

  • उम्मीदवारों को 12वीं कक्षा पास करना जरूरी है।
  • इस कोर्स को करने के लिए 12वीं कक्षा में कम से कम 50 फ़ीसदी अंक होने जरूरी हैं।

ADCA Syllabus

ADCA डिप्लोमा कोर्स के अंतर्गत आपको Applications के बारे में जानकारी दी जाती है। आइए जानते हैं इस कोर्स के अंतर्गत क्या-क्या पढ़ाया जाता है:-

  • Basic internet And Email
  • English Typing
  • Tally
  • Web Designing
  • Photoshop
  • C++ Programming Language
  • Computer Fundamental
  • Microsoft Office
  • Microsoft Access
  • Networking And multimedia Concept
  • Visual Basic
  • HTML/C++ Languages
  • Page Maker
  • Desktop Publishing (DTP)

ADCA के दोनों Semesters में इन सभी पहलुओं को पढ़ाया जाता है। इसके साथ ही इसमें कई तरह की Extra जानकारी भी दी जाती है।

ADCA Course की Fees

ADCA कोर्स की Fees निर्धारित नहीं होती। अलग-अलग संस्थानों में इसकी फीस अलग-अलग हो सकती है। इस कोर्स की Fees 5 हजार रुपए से लेकर 20,000 रुपए के बीच में हो सकती है इसीलिए ADCA कोर्स की फीस पूरी तरह से उस संस्था पर निर्भर करती है जहां से आप यह कोर्स करना चाहते है।

Top Universities And Colleges For ADCA Course

बहुत सारे Students की इच्छा होती है कि वे ADCA कोर्स को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से करें। यही कारण है कि वे Students इस तलाश में रहते हैं कि कौन सा कॉलेज ADCA कोर्स के लिए Best रहेगा। आपकी मदद के लिए हम नीचे ADCA के बारे में बता रहे हैं जहां से आप Advance Diploma in Computer Application (ADCA Full Form) कोर्स कर सकते हैं:-

  • आचार्य नरेंद्र देव कॉलेज
  • माता सुंदरी कॉलेज
  • राजेश्वरी आर्ट्स एंड साइंस कॉलेज फॉर वूमे
  • S.Kula विमेंस कॉलेज
  • पावेंदेर भारतिदासन कॉलेज आफ आर्ट्स एंड साइंस
  • मीना शाह इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट

ADCA Job Profile

ADCA कोर्स करने के बाद उम्मीदवार अपने Skills के आधार पर निम्नलिखित नौकरी हासिल कर सकते हैं:-

  • Data Entry
  • Cyber Cafe
  • Computer Operator
  • Web Designing
  • Application Developer
  • E-Business
  • Software Engineer
  • IT Security
  • ERP Basics
  • Web Developer
  • Accountant Manager
  • IT Infrastructure Supervisor

ADCA Course करने के बाद Salary

ADCA कोर्स करने के बाद आप की शुरुआती सैलरी 15000 से लेकर 25000 तक हो सकती है। हालांकि इसकी सैलरी इस बात पर निर्भर करती है कि आप किस कंपनी से व कौन से पद पर कार्य कर रहे हैं क्योंकि अलग-अलग कंपनी की सैलरी अलग-अलग होती है। इस field में एक्सपीरियंस हासिल करने के बाद आपकी सैलरी इससे कहीं ज्यादा हो सकती है।

ADCA कोर्स के फायदे

  • इस कोर्स का पहला फायदा यह है कि इसे करने के बाद आपको कंप्यूटर की बेसिक से लेकर Advance Knowledge हासिल होगी।
  • अगर आप अपनी 12वीं कक्षा पूरी कर चुके हैं तथा आगे नौकरी करना चाहते हैं तो यह कोर्स आपकी की नौकरी में मददगार साबित होगी।
  • कई तरह की सरकारी नौकरियों में कंप्यूटर सर्टिफिकेट की मांग की जाती है। ऐसे में यह कंप्यूटर सर्टिफिकेट आपकी इसमे मदद कर सकता है।
  • आजकल सभी सरकारी अथवा प्राइवेट नौकरी उपलब्ध है और इन सभी नौकरियों को करने के लिए आपको कंप्यूटर का Basic Knowledge होना जरूरी है। ऐसे में यह ज्ञान आपको Advance Diploma in Computer Application (ADCA Full Form) कोर्स के तहत ही मिलेगा।
  • इस कोर्स का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसे करने के लिए आपसे उच्च शैक्षणिक योग्यता की मांग नहीं की जाती। यदि आप 10वीं या 12वीं पास छात्र है तब भी आप इस कोर्स को आसानी से कर सकते हैं।

ये भी जरूर पढ़े:

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (F.A.Q)

ADCA कोर्स कितने अवधि का होता है?

12 महीने (1 साल)

ADCA कोर्स की फीस क्या होती है

5,000 से 20,000

ADCA और DCA कोर्स क्या है?

DCA का पूरा नाम Diploma in Computer Application है। वहीं ADCA का नाम Advance Diploma in Computer Application (ADCA Full Form) है यानी कि DCA एक basic Course है जबकि ADCA एक एडवांस कोर्स है। DCA कोर्स की अवधि 6 महीने से लेकर 12 महीने तक की हो सकती है। ADCA का कोर्स 12 महीनों का ही होता है।

निष्कर्ष (Conclusions)

दोस्तों आज के इस पोस्ट में हमने जाना ADCA Full Form क्या होता है? ADCA कोर्स क्या है? ADCA कोर्स की समय अवधि तथा इससे जुड़ी अन्य जानकारियों के बारे में। आपको हमारा यह पोस्ट कैसा लगा हमें Comment Sections में बताएं। यदि आपको इस पोस्ट से संबंधित कोई सुझाव है तो इसे हमसे साझा करें। हमें उम्मीद है कि आपको इस पोस्ट को पढ़ने के बाद ADCA कोर्स पूरी तरह से समझ आ गया होगा। अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगा है तो इस पोस्ट को Social Media Platform, Facebook, Twitter, WhatsApp, Instagram के माध्यम से अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here