Home Full Form BCA Full Form BCA क्या है? पूरी जानकारी

BCA Full Form BCA क्या है? पूरी जानकारी

bca full form

क्या आपको पता है की BCA क्या है, BCA Full From क्या है? वर्तमान समय मे लगभग सारी चीजें Online होने लगी है और सब कुछ Computerized हो चुका है। उसके लिए Computer का Basic Knowledge होना अति आवश्यक है। जब से COVID जैसी महामारी ने दस्तक दी है उस समय से तो अधिकतर काम Online ही हो रहे है, चाहे वह Office Work हो या Education System. Office Work, Work From Home मे Convert हो गया और Education System Online Classes मे Convert हो चुका है। अगर बात की जाए आज से कुछ वर्षों पहले की तो बहुत कम ही लोगों को Computer से संबंधित Technical Knowledge की जानकारी होती थी। लेकिन आज के समय में हर एक व्यक्ति के लिए यह Computer Knowledge इसके साथ ही Technical ज्ञान बहुत ही आवश्यक हो गया है। आप मे जो भी Students Technical Field से जुड़कर कार्य करना चाहते है उनके लिए हम एक ऐसे ही बेहतरीन Course को लेकर आए है। आज हम बात करेगे BCA Full Form और BCA Course के बारे मे।

इस Course को करने के बाद Students अपने भविष्य और Career को उज्ज्वल बना सकते है और जिन Students को Technical और Computer Field मे Interest है उनके लिए यह Course तो बहुत ही अच्छा Career Option हो सकता है। आज के इस Post मे हम आपसे BCA Course से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारियों को साझा करेगे। BCA Course से जुड़ी सभी जानकारियों को प्राप्त करने के Post को अंत तक जरूर पढ़े।

BCA Full Form क्या है?

BCA Full Form “Bachelor In Computer Application” होता है और BCA Full Form In Hindi “Computer अनुप्रयोग में स्नातक” कहा जाता है। अगर आप BCA के बारे में और अधिक जानकारी चाहते है तो इस लेख को जरूरी पढ़े क्यूंकि इससमे आपको BCA Course से जुडी हर जानकारी मिलने वाली है जैसे की Education Qualification, फीस कितनी लगेगी, और Best Colleges In India इत्यादि

BCA Course क्या है?

इस Course के अंतर्गत आपको Computer और Information Technology से संबंधित Course को कराया जाता है। इस BCA Course को करके Technical क्षेत्र में Career बनाना सबसे बेहतर Options मे से एक है। आज के समय मे Students के बीच इस BCA Course की Demand बहुत अधिक बढ़ गई है। BCA 3 साल का एक Professional Course है, यह Computer Application मे कराए जाने वाली एक बेहतरीन Technical Degree है। BCA Course के अंतर्गत Computer और Information Technology का पूरा अध्ययन कराया जाता है। इसके अंतर्गत Computer से संबंधित होने वाले परेशानियों और समस्याओं को हल करने का अध्ययन कराया जाता है। यह Course उन Students के लिए बहुत ही अच्छा विकल्प है जो तकनीकी व Computer से जुड़े क्षेत्र में जाना चाहते है तथा इस क्षेत्र मे ही अपना करियर बनाना चाहते है। दोस्तो BCA Course मे Core Programming Language, C++, Java, Data Structure और Networking के Subjects को शामिल किया जाता है

BCA Course हेतु शैक्षणिक योग्यता –

जहा तक इस Course हेतु शैक्षणिक योग्यता कि बात है तो BCA Course करने के लिए कुछ शैक्षणिक योग्यताओं का होना आवश्यक है। Students इस शैक्षणिक योग्यताओं के बिना BCA मे Admission संभव नही है। BCA Course मे Admission लेने के लिए शैक्षणिक योग्यताएं इस प्रकार से है।

  • इस Course में दाखिला लेने वाले Students को 12वी कक्षा मे कम से कम 45 से लेकर 50% तक Marks का होना आवश्यक है।
  • इस Course में दाखिला लेने के लिए Students किसी भी Stream से पढ़ाई किया हो वह इस Course को करने के लिए योग्य है लेकिन मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
  • Private और Governments College के Entrance Examination को उत्तीर्ण करने के बाद ही BCA में Admission प्राप्त होता है।
  • कुछ Institute/College/University मे ऐसे भी Rules होते हैं कि दाखिला के लिए Students का Math और Computer का अध्ययन किया हुआ होना अनिवार्य रूप से आवश्यक होता है।
  • कुछ ऐसे Institute/College/University भी है जहां Arts Stream के Students का भी BCA मे दाखिला लिया जाता है जिसमें माखनलाल चतुर्वेदी University और सिक्किम मणिपाल University मुख्य रूप से शामिल है।

BCA Course हेतु Fee Structure –

BCA Course के लिए Private College की अपेक्षा Government College में कम Fees ली जाती है। इस Course की Fees Structure सभी Institute / College / University मे उनके द्वारा दिए जा रहे अलग अलग Facilities, Laboratory, और अन्य चीजों के आधार पर अलग-अलग निर्धारित की जाती है। जहा Government College में BCA की Fees लगभग 20000 से ₹ 40000 तक होती है, वही Private College में Educational और अन्य Facilities के आधार पर 50,000 से ₹100000 तक Fees ली जाती है।

BCA Course करने के फायदे

इसे करने के बाद आपको Computer और Technology के क्षेत्र में Under Graduate यानी स्नातक की Degree प्राप्त हो जाती है। इस Course को करने के निम्नलिखित फायदे है।

  • BCA करने के बाद आप अपना एक High Profile Computer Professional बन सकते है और Computer के क्षेत्र में एक Knowledgeable व्यक्ति बन सकते हैं।
  • आप सभी अब तक यह बात तो समझ ही गए होगे कि यह एक High Professional Course है जिसको करने के बाद आप एक अच्छी Salary Package वाली Jobs कर सकते है। वर्तमान समय में देखते ही देखते Information Technology की डिमांड बढ़ती जा रही है।
  • इस Course के द्वारा Students Software Developer भी बन सकते हैं। इसके साथ-साथ आप Web Designing सिखकर Website, Blog भी डिजाइन कर सकते हैं।
  • इस Course को करने के बाद आप IT सेक्टर में भी नौकरी कर सकते हैं।

BCA Course हेतु Syllabus

BCA Course एक Semester system Course है। 3 साल मे 6 Semesters होते है। हर साल को 2 Semester मे Divide किया गया है। इस तरह से 3 साल का BCA Course (Bachelors In Computer Application: BCA Full Form) Complete करने के पश्चात आपको Computer Software, Computer Science और IT Sectors यानी की Information Technology के Sectors मे Job के लिए Apply कर सकते है। BCA Course के तीन साल और 6 Semester के अंतर्गत किन किन विषयो को पढ़ाया जाता है। जो कि निम्नलिखित है।

BCA Course 1st First Semester Subjects

  • Business Communication Skills
  • Foundational Mathematics
  • Introduction To Information Technology
  • Digital Computer Fundamental & Office Automation
  • Programming Language Through C & Algorithms
  • Practical Work

BCA Course 2nd Second Semester Subjects

  • Personality And Soft Skills Development
  • Mathematics – II (Discrete Mathematics)
  • File Structure And Database Concepts
  • System Analysis And Design
  • Accounting And Financial Management
  • Practical work (Data Structure Using C)

BCA Course 3rd Third Semester Subjects

  • Management Accounting
  • Numerical Methods
  • Database Structure using C
  • Software Engineering
  • RDBMS (Relational Database Management System)
  • Practical Work

BCA Course 4th Fourth Semester Subjects

  • Computer Networking
  • Visual Basic
  • Inventory Management (Systems Analysis And Design)
  • Human Resource Management
  • Object Oriented Programming using C++
  • Practical Work (C++,VB)

BCA Course 5th Fifth Semester Subjects

  • .Net Framework
  • Unix Programing
  • Python Programming
  • Business Intelligence
  • Graphic And Animation
  • Core Java
  • Web Design Project
  • Practice Work .Net, Core Java, Design, Graphic And Animation.

BCA Course 6th Sixth Semester Subjects

  • E-commerce
  • Multimedia Systems
  • Cloud Computing
  • Advance Database Management Systems
  • Client – Server Computing
  • Project Work (Banking, Finance, Cost Analysis, EDP, ERP)
  • Practical Work

BCA Course के Field मे Career Scope

आज का युग एक Computer जो बिना Internet के बिल्कुल अधूरा सा है और BCA Course एक ऐसा Course है जो पुरी तरह से Internet और Technology से संबंधित Course है। इसलिए आजकल के युवा ऐसे Courses जो Professional होने के साथ साथ Technical और Interesting भी हो उसको अत्यधिक महत्व देने लगे है। इतना ही नही इस क्षेत्र मे आपको बेहतरीन Job Offers भी प्रदान किया जाता है। दोस्तो BCA Course एक ऐसा Course है जो आपको बहुत सारे Fields से Connect करता है जिसमे आप एक अच्छी Income कमा सकते है। BCA Course को करने के बाद आप निम्नलिखित क्षेत्रो मे अपना Career बना सकते है।

  • Software Engineer
  • Computer Programmers
  • Information Systems Manager
  • Software Developers
  • Database Administrators
  • Web Developer
  • Web Designers
  • Graphic Designers
  • Computer Systems Analyst
  • Chief Information Officer
  • BPO
  • Financial Institutions
  • Government Agencies
  • Software Development Companies
  • Multimedia
  • E-Commerce Executive
  • Banks
  • Teaching

ये भी जरूर पढ़े:

Top BCA Colleges

हर Student चाहता है कि वह अपने क्षेत्र के अपने Course या Career के लिए सबसे Best Company, College और Subject मे जाए। आज हम आपको India मे BCA Course के जितने भी Top Collage है जो इस प्रकार है। उनकी जानकारी प्रदान कर रहे है।

  1. Christ University (Bangalore)
  2. Amity University, (Noida)
  3. Devi Ahilya University (Indore)
  4. Guru Gobind Singh Indraprastha University (New Delhi)
  5. National Institute of Management (Mumbai)
  6. Xavier’s Institute of Computer Applications (Ahmedabad)
  7. Chhatrapati Shahu Ji Maharaj University (Kanpur)
  8. The Oxford College of Science (Bangalore)
  9. Lucknow University (Lucknow)
  10. Madras Christian College (Chennai)

Frequently Asked Questions ( F.A.Q ) About BCA

Q1. BCA किस – किस Language में कर सकते है ?

Ans- BCA को आप हिंदी और इंग्लिश दोनों ही Language में कर सकते है।

Q2. BCA करने के बाद कौन सी सरकारी नौकरी कर सकते है ?

Ans- BCA करने के बाद आप आईटी एक्सपर्ट के तौर पर इंडियन आर्मी, नेवी, पुलिस, एयरफोर्स, बैंकिंग सेक्टर, रेलवे आदि में काम कर सकते है।

Q3. BCA में कौन कौन से Subjects होते है ?

Ans- BCA में निम्नलिखित Subjects होते है जैसे- C Language, C++, Data Base Management System, MS office, Operating System, etc और यदि आप Semester wise Subjects जानना चाहते है तो ऊपर दिए गए लेख को ध्यान से पढ़े।

Conclusion:

आज की Post में हमने आपको जानकारी दी BCA Full Form, BCA Course क्या है और आप इस क्षेत्र मे अपना Career कैसे बना सकते है। मै आशा करती हु की आपको मेरे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई होगी और आपको BCA Course से जुड़े सारे सवालों के जवाब भी मिल गए होगे। आपको हमारा ये Post कैसा लगा हमे जरुर बताएं। साथ ही अगर आपके पास इस विषय से जुड़ी कोई सवाल या जिज्ञासा है तो आप तो आप नीचे कमेंट करके पूछ सकते है। ऐसे ही और जानकारी वाले लेख पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट से जुड़े रहिये।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here