PGDCA Full Form PGDCA क्या है? PGDCA की पूरी जानकारी

0
589
pgdca full form

वर्तमान समय में प्रत्येक क्षेत्र में गला काट प्रतिस्पर्धा है। क्योंकि हर व्यक्ति यह चाहता है कि वह एक अच्छी प्राइवेट या सरकारी नौकरी हासिल कर अपने career में सफलता प्राप्त करें। लेकिन आजकल एक नौकरी के लिए हजार दावेदार खड़े हो जाते हैं। ऐसे में लोगों को नौकरी तभी मिलती है जब उनके पास एक से अधिक उपलब्धियां तथा कौशल हो। यही वजह है कि ज्यादातर लोग अपने कौशलों के विकास में लगे रहते हैं और एक साथ दो तीन Courses करते हैं जिससे उनके नौकरी हासिल करने के Chances ज्यादा बढ़ जाए। इन्हीं कॉर्सेज में से एक है Computer Course. क्या आपको पता है की PGDCA Full Form क्या है और PGDCA क्या है?

आजकल Private से लेकर सरकारी सभी Sectors में Computer Course तथा Computer के बारे में जानकारी मांगी जाती है। ऐसे में आप Computer Course के महत्व समझ सकते हैं इसीलिए आज इस आर्टिकल में हम आपको PGDCA कोर्स के बारे में बताएंगे। इस कोर्स के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए हमारे इस लेख को पूरा पढ़ें।

PGDCA Full Form क्या है?

PGDCA Full Form In English “Post Graduation Diploma In Computer Application” होता है। PGDCA Full Form In Hindi ‘पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन’ जिसका अनुवाद ‘कंप्यूटर एप्लीकेशन में पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा’ होता है।

PGDCA क्या है?

PGDCA एक Post Graduate Diploma Course है। इस कोर्स की अवधि 1 साल है। ‘पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन’ एक तरह का कंप्यूटर Course है जिसे मुख्यतः कंप्यूटर के क्षेत्र में रुचि रखने वाले छात्रों के लिए बनाया गया है।

इस कोर्स को दो सेमेस्टरों में विभाजित किया जाता है। यह Courses निजी शिक्षण संस्थानों के साथ ही भारत में UGC मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयों तथा कॉलेजों द्वारा भी प्रदान किए जाते हैं। इस कोर्स को करने के बाद आप कई चीजें सीखेंगे जिनमें Programming Languages जैसे की Java, C++,  Data Processing, Web Designing, System Analysis आदि को सीख सकेंगे।

जब आप इस कोर्स को पूरा कर लेंगे तब आपको एक सर्टिफिकेट दिया जाएगा। इसके साथ ही इस कोर्स को पूरा करने के बाद आपके लिए नौकरियों के कई रास्ते खुल जाएंगे। इस कोर्स को करने से आप बैंकिंग क्षेत्र, स्वास्थ्य उद्योग, मनोरंजन तथा आईटी कंपनियों में नौकरियां हासिल कर पाएंगे।

Eligibility for PGDCA Course (योग्यता)

  • PGDCA Course को करने के लिए आपको किसी भी मान्यता प्राप्त विश्विद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल करनी जरुरी है।
  • कुछ यूनिवर्सिटी PGDCA कोर्स में एडमिशन के लिए अच्छी Percentage की भी मांग करते है। ज्यादातर यूनिवर्सिटी में कम से कम 50 फ़ीसदी अंको की मांग की जाती है।

PGDCA कोर्स की फीस कितनी होती है?

PGDCA कोर्स की फीस निश्चित नहीं है। अलग-अलग संस्थानों में इस कोर्स की फीस अलग-अलग हो सकती है। हालांकि इसकी अनुमानित फीस 12,000 से लेकर 40,000 के बीच हो सकती है। आप जिस भी यूनिवर्सिटी या कॉलेज में आप इस कोर्स के लिए आवेदन कर रहे हैं उसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आप Course की फीस जान सकते हैं।

Types Of PGDCA

Post Graduation Diploma In Computer Application (PGDCA Full Form) दो तरह के होते हैं। यह Regular और Distance Modes में पढ़ाए जाते हैं। इन दोनों ही प्रकार के शिक्षण के कुछ लाभ और हानियां होते हैं तो आइए जानते हैं इन दोनों प्रकारों के बारे में:-

  • PGDCA (Distance):  इस तरह के कोर्स में आप देश के किसी भी हिस्से से Enroll कर सकते हैं। इस कोर्स का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इनकी Fees Regular Courses के मुकाबले कम होती है।
  • PGDCA (Regular): Regular PGDCA कोर्स का फायदा यह है कि इसके जरिए आप कक्षा के टीचर और सहपाठियों के साथ कांटेक्ट में रहते हैं जिससे आपको पढ़ाए जाने वाले विषय के बारे में बेटर अंडरस्टैंडिंग हासिल होती है।

PGDCA कोर्स का Duration कितना है?

PGDCA  कोर्स 1 साल का कोर्स है जो कि 6-6 महीने के 2 सेमेस्टर में बटा हुआ है। हालांकि बहुत सारी यूनिवर्सिटी ऐसी है जो 2 साल का PGDCA कोर्स Offer करती है।

PGDCA Syllabus

  • ICT Tools
  • C programming
  • Operating System
  • Object Oriented Programming Using C++
  • Soft Skills Development
  • Computer Organization & Architecture
  • Java
  • Database Management System (DBMS) आदि।

PGDCA कोर्स करने के लाभ

  • इस कोर्स को करने के बाद आपको कंप्यूटर की बेसिक समझ के साथ Advance Level की जानकारी हासिल होगी।
  • Post Graduation Diploma In Computer Application (PGDCA Full Form) को करने के बाद आपके सामने गवर्नमेंट और प्राइवेट नौकरियों की संभावनाएं बढ़ जाएंगी। इस कोर्स के फलस्वरूप कई आईटी कंपनी, बैंकों में नौकरी हासिल कर सकते हैं।
  • नौकरियों में आपके चयनित होने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं।।
  • कुछ यूनिवर्सिटीज में इस कोर्स को करने के बाद आपको MCA Course के 3rd Semester में सीधे प्रवेश दिया जाता है।
  • इस कोर्स को करने के बाद आप अपना व्यवसाय खोल सकते हैं, आप खुद का कंप्यूटर सेंटर या कोचिंग क्लास भी चला सकते हैं।

PGDCA  कोर्स के लिए Top Universities

  • सिक्किम मणिपाल यूनिवर्सिटी
  • पंजाब यूनिवर्सिटी
  • माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी
  • असम सेंटर फॉर डिस्टेंस एजुकेशन
  • दूरस्थ शिक्षा संस्थान, चंडीगढ़
  • दूरस्थ शिक्षा निदेशालय गुरु जंभेश्वर विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय
  • इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी
  • बरकतुल्लाह यूनिवर्सिटी

PGDCA कोर्स के बाद नौकरी की संभावनाएं

Post Graduation Diploma In Computer Application (PGDCA Full Form) कोर्स करने के बाद आपके पास नौकरी की कई संभावनाएं मौजूद होंगी। आपका कई पदों पर नौकरी हासिल कर सकेंगे और अपना Career बना सकते है।। नीचे कुछ ऐसे ही Job Profiles के बारे में बताया जा रहा है:-

  • Programmer
  • Computer Operator
  • Application Developer
  • Software Engineer  
  • Internet operator
  • Computer Application
  • Database Manager
  • Network System Manager
  • Computer Teacher
  • Java Developer

PGDCA कोर्स के बाद यह कुछ चुनिंदा नौकरियों का हमने जिक्र किया है। इसके अलावा भी आप कई नौकरी हासिल कर सकते हैं।

PGDCA कोर्स करने के बाद वेतन

PGDCA कोर्स करने के इच्छुक छात्रों का सबसे पहला सवाल यह होता है कि इस कोर्स को करने के बाद जब उन्हें नौकरियों में नियुक्त किया जाएगा तब उनकी Salary कितनी होगी? हालांकि हम आपको बता दें, आपकी सैलरी इस बात पर निर्भर करते हैं कि आप किस प्रकार की नौकरी कर रहे हैं। ऐसे में Post Graduation Diploma In Computer Application (PGDCA Full Form) करने के बाद अलग-अलग उम्मीदवारों की PGDCA में ।हालांकि इसकी औसतन वार्षिक सैलरी 30,0000 से 70,0000 के बीच है।

DCA क्या है? DCA Full Form क्या है?

निष्कर्ष (Conclusions)

इस Article के ज़रिए हमने जाना है कि PGDCA Full Form, PGDCA क्या है? तथा PGDCA कोर्स के लिए योग्यताएं? इस कोर्स को करने के बाद हमें कौन सी नौकरी हासिल होगी? आदि। इस आर्टिकल को पढ़कर आप यह तो समझ गए होंगे कि यदि आप कंप्यूटर के क्षेत्र में करियर बनाने के इच्छुक हैं तो आपके लिए PGDCA Course सबसे उपयुक्त रहेगा क्योंकि इस कोर्स को करने के बाद ना सिर्फ आपके पास नौकरी की संभावनाएं होंगी बल्कि आपको अच्छी खासी सैलरी पैकेज भी मिलेगी। अगर आप पीजीडीसीए कोर्स से संबंधित कोई और जानकारी जानना चाहते हैं तो हमें कमेंट सेक्शन में बताएं। अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो इसे सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ साझा जरूर करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here