MCA क्या है? MCA Full Form

mca full form in hindi

आज की दुनिया बहुत ही आधुनिक हो चुकी है और वर्तमान समय में हर एक काम Online होने लगा है। Technology इतनी आगे बढ़ गई है कि हर एक व्यक्ति इस Technology के साथ जुड़ना चाहता है। अगर हम बात करे आज से कुछ वर्षों पहले की तो उस वक्त भी Technology हुआ करता था लेकिन इसके बारे में बहुत ही कम लोगों को जानकारी होती थी। अधिकतर लोगों के लिए तो यह बहुत ही कठिन और समझ के परे की चीज होती थी। मगर अब समय बदल चुका है आज के समय मे Computer हर व्यक्ति के जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुका है और Covid-19 के आने से तो बच्चों की Study तक Online कराई जा रही है। अगर आप Computer और Technology के Field मे Interested और अपना Career भी इसी क्षेत्र मे बनाने के इच्छुक है तो हमारा आज का ये Post आपके ही लिए है। क्या आपको पता है की MCA Full Form , MCA Full Form in Hindi क्या है अगर नहीं तो इस लेख को पढ़ने के बाद आप MCA के बारे में बहुत कुछ जान जाएंगे।

अगर आप एक ऐसे Field मे जाना चाहते है जो Technology और Computer का Best Combination हो MCA आपके लिए सबसे Best Career Options हो सकता है। वर्तमान समय मे युवाओं के मध्य इस Course की Demand भी बहुत बढ़ गई है। इस Course के अंतर्गत आपको Computer Application से जुड़ी सभी Subjects पर अध्ययन कराया जाता है। इस Course को करने पर आपकाे Computer Science की Master Degree प्राप्त होगी। आज के इस Post मे हम आपसे MCA Course से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारियों जैसे कि MCA क्या है? MCA Full Form, MCA Full Form in Hindi, Qualifications, Career Options आदि को साझा करेगे।

MCA Full Form क्या है?

MCA Full Form “Master Of Computer Application” होता है। यह एक Master Degree Programme है MCA Full Form in Hindi – कंप्यूटर एप्लीकेशन में स्नातकोत्तर. जिसको BCA करने के बाद किया जाता है। अगर आप MCA के बारे में और अधिक जानकारी चाहते है तो इस लेख में को अंत तक जरूर पढ़े।

MCA क्या है?

MCA 3 साल का एक Post Graduation Course होता है। यह Computer Application मे कराई जाने वाली एक बेहतर एवं सम्माननीय Master Degree Course यानी Post Graduate Course मे से एक है। इसके अंतर्गत आपको Computer Technology से जुड़े सारे अध्ययन कराए जाते है और इन Subjects पर अत्यधिक गहनता के साथ पढ़ाई करवाई जाती है। मै आपको बताना चाहुंगी कि MCA को Computer Field से जुड़ा एक Professional Course कहा जाता है। इसमे आपको Computer Language का भी अध्ययन कराया जाता है इसके साथ ही साथ इस Course को करने वाले छात्र के मानसिक, व्यवहारिक, और Social Development का भी विशेष ध्यान दिया जाता है।

MCA Course के अंतर्गत Computer और Information Technology का पूरा अध्ययन कराया जाता है लेकिन MCA Course करने से पहले छात्रों का Graduation करना अनिवार्य होता है। 3 साल की अवधि में Hardware And Software, Software Language, Computer Networking, Programming, Technology और Designing के सारे पाठ्यक्रमों की Study की जाती है। MCA मे पूरे 6 Semester होते है जिसमें First Semester मे मूल विषय और Second Semester से 6 Semesters तक Deep Knowledge के साथ-साथ Last Semester मे Project बनाने के लिए Programing Language जैसे कि C, C + +, Java, MYSQL, PHP. Python इत्यादि Computer Language का प्रयोग किया जाता है।

MCA हेतु शैक्षणिक योग्यता (Education Qualification)

MCA करने के लिए आपके पास कुछ शैक्षणिक योग्यताओं का होना भी आवश्यक है।

  • MCA करने के लिए छात्र का Graduation (BCA, BSc, BTech) होना आवश्यक है।
  • Master of Computer Application (MCA Full Form) करने के लिए Students का Graduation में 50% Marks का होना अनिवार्य है।
  • MCA Course मे Admission लेने के लिए Government College के द्वारा आयोजित Entrance Examination को उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
  • Entrance Examination में अच्छे Marks का होना आवश्यक है।

MCA हेतु Fees

यह एक High Professional Course है, इसमे Technology से संबंधित सारे Subjects का गहन अध्ययन कराया जाता है। जिसमें Theory, Project और Practical Work के जरिए पूरा अध्ययन कराया जाता है। MCA को करने के लिए सरकारी College के Entrance Exam को Pass करना होता है। जिसके बाद ही Students Government College मे Admission ले सकते है। जहा तक रही बात MCA के Fees की तो Private Colleges की अपेक्षा Government College मे कम Fees ली जाती है। MCA Course की Fees 30000 से लेकर ₹3 लाख तक होती है। इस Course की फीस सभी College और University मे अलग-अलग होती है। Private College मे Educational और अन्य Facilities के आधार पर ही Fees ली जाती है।

MCA करने के फायदे

MCA Course करने के बहुत सारे फायदे है, इसे करने के बाद आप Computer और Technology के Field मे PG यानी Masters की Degree प्राप्त हो जाती है। इस Course को करने के निम्नलिखित फायदे है।

  • जैसा कि हम सभी जानते है कि MCA एक High Professional Course है। जिसको करने के बाद आप एक अच्छी Salary Package वाली Jobs कर सकते है। वर्तमान समय में देखते ही देखते Information Technology की Demand बढ़ती जा रही है।
  • MCA मे Management का अध्ययन भी कराया जाता है जिसके बाद आप खुद का Business भी Set कर सकते है।
  • MCA करने के बाद आप Computer Networking मे भी काम करके अच्छा Income कर सकते हैं।
  • MCA करने के बाद Hardware, Software की अच्छी जानकारी हो जाने पर एक अच्छा एवं उच्च पद का Job भी किया जा सकता है।
  • MCA करने के बाद आप एक High Profile App बना सकते है और Computer के क्षेत्र मे एक अच्छे जानकार बन सकते है।

MCA कैसे करे?

जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया है कि Master of Computer Application (MCA Full Form) करने के लिए आपको सबसे BCA, BSc या BTech Graduate होना अनिवार्य है। इसके बाद ही Student MCA Course के लिए Apply कर सकता है। इसके लिए 12th किसी भी Stream से Pass होना जरूरी होता है यह एक PG यानी की Post Graduate Course है। इस Course मे Admission लेने के लिए इसके Entrance Examination को Pass करना बहुत जरूरी होता है। इसके साथ ही MCA Course को करने के लिए Private College मे Merit के आधार पर Direct Admission लिया जाता है।

MCA Course हेतु Entrance Examination

अब तक आप यह समझ गए होंगे कि यह एक Professional Course है। इसलिए इस Course में Admission लेने के लिए Entrance Examination को Clear करना आवश्यक होता है। MCA Course के Entrance Examination को State और National Level पर Organize कराया जाता है। College और University के द्वारा संचालित की जाने वाली प्रवेश Exam निम्न प्रकार से है।

  • 1. BHUPET
  • 2. TANCET
  • 3. UPSEE
  • 4. IPUCET
  • 5. NIMCET

BHUPET:

इस Test का पूरा नाम Banaras Hindu University Post Graduate Entrance Test है। इस Exam को Post Graduation Course में दाखिला लेने के लिए कराया जाता है। इसके लिए आपको Online Apply करना होता है इस Exam में Objective Based Question किए जाते हैं।

TANCET:

इस Test का पूरा नाम Tamil Nadu Common Entrance Test है। इस तरह के Exam को Tamil Nadu State की ओर से PG Course जैसे कि MBA, MTech, MCA, March मे Admission लेने के लिए Organized कराया जाता है। यह Exam Anna University Chennai द्वारा कराई जाती है।

UPSEE:

Uttar Pradesh State Entrance Examination इसका पूरा नाम है। यह यूपी राज्य में Post Graduate और Under Graduate हेतु States Government के द्वारा कराया जाता है। इस Exam को Doctor APJ Abdul Kalam Technical University Uttar Pradesh के द्वारा Organized कराया जाता है। इस Exam में केवल वही छात्र बैठ सकते जिन्होंने 12वीं Board को 45% Marks से Pass किया हुआ है।

IPUCET:

इसका पूरा नाम Indraprastha University Common Entrance Test है। इस Exam को दिल्ली के Guru Gobind Singh Indraprastha University के द्वारा Under Graduate और Post Graduate Course मे Admission लेने के लिए कराया जाता है। इस Entrance Examination को केवल वही छात्र दे सकते है जिन्होने 12वी 55% Marks से Pass होना व साथ ही साथ PCM Physics, Chemistry, Math, Group से उत्तीर्ण होना भी आवश्यक है।

NIMCET:

NIMCET यानी की National Institute Of Technology Common Entrance Test इसका पूरा नाम है। इस Exam को NIT National Institute Of Technology Punjab के द्वारा कराया जाता है। यह एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा होती है।

NIMCET Previous Year Question Papers PDF Download

MCA Syllabus Details

सामान्यत Post Graduate Course के अंतर्गत दो साल के Degree Program होते है मगर Master of Computer Application (MCA Full Form) के अंतर्गत 3 Years Degree Program होता है क्योकि इसका Syllabus काफी बड़ा और Technical होता है। इन 3 Years Post Graduate Degree Program के तहत पुरे 6 Semesters होते है जो कि निम्नलिखित है।

MCA 1st Semester Subjects

  • Computer Organization
  • Data And File Structure
  • Computer Programing with C
  • Mathematical Foundation
  • Basic Communication
  • Web Technology
  • Programming Lab

MCA 2nd Semester Subjects

  • Accounting And Management
  • Information Systems Analysis & Design
  • Data Structure With C
  • Programming With C++
  • Database Management System – I
  • Database Lab
  • Unix and Window Lab

MCA 3rd Semester Subjects

  • Statistics And Numerical Techniques
  • Object-Oriented Analysis And Design
  • Operating Systems And Software
  • Statistical Computing
  • Accounting systems Lab
  • DBMS Lab

MCA 4th Semester Subjects

  • Computer Networking & Programming
  • Software Engineer – I
  • Organizational Behavior
  • Elective – I
  • Elective – II
  • (CASE) Computer – Aided Software Engineering Tools Lab
  • Network Lab

MCA 5th Semester Subjects

  • Software Engineering – II
  • (AI) Artificial Intelligence & Applications
  • Elective – III
  • Optimization Techniques
  • Elective – IV
  • (AI) Artificial Intelligence & Applications Lab
  • Optimization Techniques Lab
  • Industrial Lectures Seminar, Project

MCA 6th Semester Subjects

  • Project Works
  • Seminar

MCA के बाद Jobs

दोस्तो जहां तक रही बात इस क्षेत्र के Job की तो Master of Computer Application (MCA Full Form) करने के बाद आप विभिन्न क्षेत्र मे नौकरी कर सकते है। यह कुछ इस प्रकार से है। –

  • System Developer
  • Data Scientist
  • Business Analyst
  • Cloud Architect
  • Social Media Manager
  • Project Manager
  • Network Engineer
  • Database Engineer
  • Web Designer And Developers
  • Software Developer
  • Hardware Engineer

India के Top MCA Colleges

दोस्तो नीचे हमने कुछ बेहतरीन MCA Colleges के बारे मे जानकारी प्रदान कर रहे है।

  1. School Of Computer And Systems Sciences, Jawaharlal Nehru University (Delhi)
  2. Christ University (Bangalore)
  3. School Of Computer And Information Sciences, University Of Hyderabad (Hyderabad)
    • Department Of Computer Science, Savitribai Phule Pune University (Pune)
  4. National Institute Of Technology (Tiruchirappalli)
  5. National Institute Of Technology Karnataka (Surathkal)
  6. Motilal Nehru National Institute Of Technology (Ahmedabad)
  7. National Institute Of Technology (Rourkela)

Frequently Asked Questions ( F.A.Q ) About MCA

Q1. MCA करने के लिए क्या योग्यता चाहिए ?

Ans- MCA को आप BCA करने के बाद कर सकते है।

Q2. MCA को करने के लिए कितनी फीस लगती है ?

Ans- MCA को करने के लिए आपको हर सेमेस्टर 40-50 हजार रुपए फीस देनी होगी और यदि आप पूरी पूरी की फीस देखि जाए तो वो एक से दो लाख रुपए तक हो सकती है। ऑनलाइन MCA कोर्स की फीस ऑफलाइन MCA की फीस से कम होती है।

Q3. MCA Course की Time Duration कितनी होती है ?

Ans- MCA Course की Time Duration तीन साल का होता है। जिसके अंतर्गत 6 Semester आते है।

Q4. MCA Course में कितने Semester होते है और उनमे कितने विषय होते है ?

Ans- MCA Course में 6 Semester होते है और हर Semester में अलग विषय होते है यदि आप इस बारे में गहराई से जानना चाहते है तो ऊपर दिए गए लेख को पूरा पढ़े।

Q5. MCA Full Form क्या है ?

Ans- MCA Full Form- Masters of Computer Application.
MCA Full Form in Hindi- कंप्यूटर एप्लीकेशन में स्नातकोत्तर

Conclusion:

आज की Post में हमने आपको जानकारी दी MCA Course और MCA Full Form , MCA Full Form in Hindi क्या है और आप इसे कैसे कर सकते है। मै आशा करती हु की आपको मेरे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई होगी और आपको MCA Course से जुड़े सारे सवालों के जवाब भी मिल गए होगे। आपको हमारा ये Post कैसा लगा हमे जरुर बताएं। साथ ही अगर आपके पास इस विषय से जुड़ी कोई सवाल या जिज्ञासा है तो आप तो आप नीचे कमेंट करके पूछ सकते है। ऐसे ही और जानकारी वाले लेख पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट से जुड़े रहिये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here