LLM Full Form LLM क्या है? पूरी जानकारी हिंदी में

llm full form

आज के हमारे इस Post में हम आपको LLM के बारे में बताने जा रहे हैं की LLM क्या है, LLM Full Form क्या है और आप इस Course को इसको कैसे कर सकते है। इसके Top Colleges कौन-कौन से है, इसको करने के बाद आप अपने Career में कैसे आगे बढ़ सकते हैं। आप से अधिकतर लोगों को कानूनी दांवपेच के बारे में बहुत कम ही ज्ञान होता है और वह कानूनी दांव पेंच में फंस जाते हैं तो उनका निकलना बहुत मुश्किल हो जाता है। ऐसे में हमें वकीलों के जरिए इन कानूनी दांवपेचों के साथ लड़ना होता है और उनके बहुत चक्कर काटने होते हैं।

जिन भी छात्रों को वकील बनने का सपना है और वह कानूनी दलीलों में रुचि रखते हैं उनके लिए यह LLM बहुत ही अच्छा Career Option है। यह एक Professional Course और सम्मानित Master Degree है जिसको करने के बाद आपके पद के साथ-साथ आपका नाम भी समाज में ऊंचा हो जाता है। हर साल लगभग लाखों लोग वकालत की पढ़ाई करते हैं। उनमें से कुछ ही लोग ही इस क्षेत्र में सफलता पाते हैं। तो ऐसे में किसी भी Professional Course को करने से पहले एक बार उसकी पूरी जानकारी ले लेना बहुत आवश्यक है।

LLM Full Form क्या है?

LLM Full Form : Master Of Law है। LLM Full Form in Hindi कानून में मास्टर डिग्री को हासिल करना है। LLM को Latin Language के Legume Magistrate शब्द से लिया गया है।

LLM क्या होता है

यह वकालत के क्षेत्र में एक Master Degree है जिसे करने के बाद आप वकालत में Master हो जाएंगे। यह छात्रों के बीच बहुत ही Popular Professional Course में से एक है। आजकल बहुत सारे छात्रों का रुझान इस Course के प्रति देखने को मिल रहा है। LLM जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया है कि यह एक Post Graduate Degree program यानी स्नातकोत्तर डिग्री है जो कानूनी क्षेत्र यानी Law में पाए जाने वाले मास्टर की उपाधि है।

इस दो वर्षीय के अंतर्गत कानूनी तथ्यों से संबंधित और अधिकारों से संबंधित विषयों का पूर्ण रूप से अध्ययन कराया जाता है। इस क्षेत्र में Admission लेने हेतु आपको सबसे पहले LLB को पूरा करना होता है इसके बाद ही आप Master of Law (LLM Full Form) के लिए Apply कर सकते है कानून के सभी नियमों, अधिकारों, धाराओं इत्यादि के बारे में इस Course में पूर्ण रूप से अध्ययन कराया जाता है।

LLB Full Form- LLB Kya Hai

LLM हेतु शैक्षणिक योग्यता

इस Course में Admission लेने के लिए आपके पास कुछ शैक्षिक योग्यता का होना आवश्यक है। बिना उन निर्धारित शैक्षणिक योग्यताओं के आप इस Course में दाखिला नहीं ले सकते है।

  • इस Course मे Admission लेने हेतु Candidate का 12वीं में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
  • Candidate का LLB यानी की Bachelor Of Law में कम से कम 55% Marks से Pass होना अति आवश्यक है।
  • Candidate को National State तथा University Level पर होने वाली LLM Entrance Examination को Pass करना आवश्यक है।
  • Candidate की आयु सीमा 17 साल से अधिक होनी आवश्यक है।

LLM Course मे Admission हेतु आवश्यक दस्तावेज

LLM में Admission लेने के लिए आपके पास इन Important Documents का होना बहुत ही अनिवार्य है।

  • 10th And 12th Results Certificate
  • Marksheet And Degree Of LLB
  • Caste Certificate Optional
  • Entrance Test Admit Card
  • Character Certificate
  • Passport Size Photos

LLM Course हेतु Fee Structure

इस Course में Admission लेने के लिए सभी Colleges में अलग-अलग फीस निर्धारित होती है। आप चाहे तो Government और Private दोनों ही Colleges में अपनी इच्छा अनुसार Admission ले सकते हैं। जैसा कि हम सभी यह बात तो अच्छे से जानते और समझते हैं कि Government Colleges मे Private Colleges की अपेक्षा बहुत कम फीस ली जाती है जबकि वहीं Private Colleges Course के हिसाब से और अपने द्वारा प्रदान कि जाने वाली Educational Facilities के आधार पर अपनी इच्छा अनुसार फीस तय करती है। भारत में Master of Law (LLM Full Form) की फीस लगभग एक Lakh रुपए से लेकर ₹ 3 Lakh तक हो सकती है।

LLM Course कैसे करे

आप इस Course में Admission लेने के लिए Government और Private दोनों Colleges में Admission ले सकते है। लेकिन इसके पहले आपको Government और अन्य Colleges के द्वारा आयोजित हुई Entrance Examination में से किसी एक परीक्षा को उत्तीर्ण करना आवश्यक है। इन परीक्षाओं के लिए Candidate Government Colleges के Official Website पर जाकर Entrance Examination हेतु Apply कर सकते हैं इसके बाद Entrance Examination को अच्छे Marks से Pass करने के बाद आपको Master Of Law Course में Admission प्राप्त कर सकते हैं। इस Course के लिए कई Colleges में Admission Merit के आधार पर भी किया जाता है और अगर आप अच्छे Marks से Entrance Examination को Pass कर लेते हैं। तो आपको Government College में Admission पा सकते हैं इसके साथ ही अंत में Selected Candidate को Interview Round के लिए भी बुलाया जाता है जो उसे Clear करता है साथ ही सभी निर्धारित योग्यताओं को भी पुरा करता है उस Candidate को लिया जाता है।

LLM Course हेतु होने वाले Entrance Examination

Master of Law (LLM Full Form) में Admission लेने के लिए आपको अलग अलग तरह के Entrance Examination को Clear करना आवश्यक होता है। इस Course में Admission लेने के लिए National State तथा University Level पर Entrance Examination को Organized किया जाता है। Master of Law (LLM Full Form) हेतु निम्नलिखित Entrance Examination आयोजित किए जाते है।

  • CLAT: Common Law Admission Test
  • AILET: All India Law Entrance Test
  • IPU: CET Indraprastha University Common Entrance Test
  • LSAT: Law School Admission Test

CLAT- Common Law Admission Test

यह एक National Level Examination होता है। इस परीक्षा मे सिर्फ वही Students Apply कर सकते हैं जो LLB Course कर चुके होते हैं। यह Entrance Examination को National Level पर Post Graduate में दाखिला लेने हेतु आयोजित कराई जाती है। भारत में यह परिषद लगभग 22 Law University के द्वारा करवाई जाती है। इस CLAT Examination में Total 150 MCQ Question किए जाते है। इस परीक्षा को देने की समय अवधि 2 Hour होती है, CLAT Exam Pattern को पांच भागों में बांटा गया है

  • General Knowledge Of Current Affairs
  • English
  • Legal Reasoning
  • Logical Reasoning
  • Mathematics (Quantitative Techniques)

CLAT Previous Year Question Paper With Answer Key

AILET- All India Law Entrance Test

यह भी एक Law Entrance Examination है। Under Graduate और Post Graduate Law Course तथा PhD Course में Admission लेने के लिए Candidate इस परीक्षा के लिए Apply करते हैं। इस परीक्षा को National Law University Delhi के द्वारा कराया जाता है भारत में यह परीक्षा Total 12 Colleges में कराई जाती है। यह एक Offline Mode में होने वाली परीक्षा है।

IPU CET

IPU CET यानी की Indraprastha University Common Entrance Test इसका पुरा नाम है। इस परीक्षा को दिल्ली के गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी के द्वारा Under Graduate और Post Graduate Course में दाखिला लेने के लिए कराया जाता है। इस परीक्षा को केवल वही छात्र दे सकते हैं जिन्होंने 12वीं में 50% Marks से पास किया हो और इसके साथ ही साथ इस परीक्षा के लिए Candidate इसके IPU के Official Website पर जाकर ही Apply कर सकते हैं। इस IPU CET परीक्षा में Multiple Choice Question यानी MCQ सवाल पूछे जाते हैं।

LSAT Law School Admission Test

LSAT यानी की Law School Admission बाकि सबकी तरह यह भी एक Law Entrance Examination है। इस परीक्षा को भारत के कई Government और Private University और Institutions के द्वारा Law Course में Admission लेने के लिए आयोजित कराया जाता है। इस प्रवेश परीक्षा में अलग-अलग Section से जुड़े बहु वैकल्पिक Question किए जाते हैं।

  • Analytical Reasoning
  • Reading Comprehension
  • Logical Reasoning (2 Section)
  • (Unscored) Writing

LLM Course हेतु Syllabus

Master of Law (LLM Full Form) Course के 2 साल के Syllabus को Semester के आधार पर ही निर्धारित किया जाता है। Semester के हिसाब से LLM Course Syllabus निम्नलिखित है।

LLM Course First Semester Syllabus

  1. कानूनी अनुसंधान और कार्यप्रणाली प्रथम (Legal Research And Methodology – I)
  2. संविधानवाद (Constitutionalism)
  3. भारत में कानून और सामाजिक परिवर्तन (Law And Social Transformation in India)
  4. न्यायशास्र (Jurisprudence)
  5. व्यवहारिक प्रशिक्षण (Practical Training)

LLM Course Second Semester Syllabus

  1. कानूनी अनुसंधान और कार्यप्रणाली द्वितीय (Legal Research And Methodology – II)
  2. अपराध का कानून (Law Of Crimes)
  3. प्रशासनिक कानून (Administrative Law)
  4. वित्त कानून (Finance Law)
  5. विशेषज्ञता ऐच्छिक प्रथम (Specialization Elective – I)
  6. कानून और प्रौद्योगिकी (Law & Technology)

LLM Course Third Semester Syllabus

  1. विशेषज्ञता ऐच्छिक द्वितीय (Specialization Elective – II)
  2. अंतर्राष्ट्रीय व्यापार कानून (International Business Law)
  3. संचार मीडिया कानून (Mass Media Law)
  4. विशेषाधिकार प्राप्त वर्ग विचलन (Privileged Class Deviance)
  5. सार्वजनिक उपयोगिता कानून (Public Utilities Law)

LLM Course Fourth Semester Syllabus –

  1. विशेषज्ञता ऐच्छिक तृतीय (Specialization Elective – III)
  2. विशेषज्ञता ऐच्छिक चतुर्थ (Specialization Elective – IV)
  3. रिपोर्ट कार्य और प्रकाशन (Report Work And Publication)
  4. निबंध (Dissertation)
  5. क्षेत्र कार्य (Field Work)

LLM Course करने के बाद आप किन किन क्षेत्रों में Job हेतु आवेदन कर सकते है

Master of Law (LLM Full Form) को करने के बाद आप Government और Private दोनों ही क्षेत्रों में कार्य कर सकते हैं। इस Course को करने के बाद आप एक Professional के रुप में कानून के क्षेत्र में पूरा अनुभव प्राप्त कर लेते है और इस अनुभव का अच्छी प्रकार से उपयोग कर सकते है। इसके साथ ही आप विदेशों में भी अच्छे Salary Package पर Jobs कर सकते हैं। इसके साथ ही आपको University और अन्य स्थानों पर भी Jobs कर सकते हैं। ये कुछ इस प्रकार से है।

  • राज्य विधिज्ञ परिषद (State Bar Council)
  • विदेशी कंपनियां (Foreign Companies)
  • कानूनी विभाग (Legal Department)
  • सरकारी विभाग (Government Sector)
  • भारतीय परामर्श फर्म (Indian Consulting Firms)
  • विश्वविद्यालय (University)
  • निजी क्षेत्र की कंपनी (Private Sector Companies)
  • विदेशी कानून फर्म (Foreign Law Firms)

LLM Course के क्षेत्र में Career Scope

Master of Law (LLM Full Form) एक Professional Course है इसको करने के बाद आपको बहुत सारे Job Opportunities प्राप्त होंगे और आप कानूनी क्षेत्र के जानकार भी बन जाएंगे। तो इस Post Graduate Degree को प्राप्त करने के बाद आपको निम्नलिखित पदों में नौकरी के अवसर प्राप्त होंगे।

  • Lawyer
  • Magistrate
  • Senior Tax Associate( वरिष्ठ कर सहयोगी )
  • Adjunct Professor (अनुबंधक अध्यापक )
  • District Judge (जिला जज )
  • Law Reporter (कानून संवाददाता )
  • Joint Advisor
  • Program Officer
  • Trustee
  • Notary लिखे प्रमाणक
  • Assistant Legal Manager
  • Lecturer
  • Legal Manager
  • Legal Expert
  • Attorney General (महान्यायवादी)

Top Law Collages In India

  • National Law School of India University Bangalore
  • Public University Of India Lucknow
  • National Law University Jodhpur
  • Rajiv Gandhi School Of Intellectual Property Law Indian Institute Of Technology Kharagpur
  • National Academy Of Legal Studies And Research Universitie Of Hyderabad
  • WB National University Of Juridicial Science Kolkata
  • Dr Ram Manohar Lohiya National Law University Lucknow
  • National Law University Bhopal
  • Hidayathulla National Law University Raipur
  • National University Of Study And Research In Law Ranchi
  • The Tamil Nādu Dr Ambedkar Law University Chennai
  • National Law Institute University Bhopal

Frequently Asked Questions About LLM

Q1. LLM Full Form क्या है ?

Ans- LLM Full Form – Master Of Law है।
LLM Full Form in Hindi – कानून में मास्टर डिग्री

Q2. LLM और LLB में क्या अंतर है ?

Ans- LLB का मतलब है Bachelor of Law . जो एक Under Graduate लेवल का कोर्स है और LLM एक Post Graduate Level का कोर्स है।

Q3. LLM कितने साल का कोर्स होता है ?

Ans- LLM 2 साल का कोर्स होता है। जिसे करने के बाद आप कानून के छेत्र में मास्टर डिग्री हासिल कर लेते है।

Q4. क्या LLM करने के लिए LLB करना अनिवार्य है ?

Ans- जी हां , बिल्कुल LLM करने के लिए LLB करना अनिवार्य है ।

Q5. LLM करने के लिए 12th में कौन सी Stream लेनी पड़ती है ?

Ans- LLM करने के लिए 12th में आप कोई स्ट्रीम ले सकते है जैसे Science, Arts or Commerce.

Conclusion: आज की Post में हमने आपको जानकारी दी LLM क्या है LLM Full Form, LLM Full Form in Hindi और आप इसे कैसे करे, Master of Law (LLM Full Form) Course से जुडी अन्य जानकारी। मैं आशा करती हु की आपको मेरे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई होगी और आपको LLM Course से जुड़े सारे सवालों के जवाब भी मिल गए होगे। आपको हमारा ये Post कैसा लगा हमे जरुर बताएं। साथ ही अगर आपके पास इस विषय से जुड़ी कोई सवाल या जिज्ञासा है तो आप तो आप नीचे कमेंट करके पूछ सकते है। ऐसे ही और जानकारी वाले लेख पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट से जुड़े रहिये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here