Home Full Form LLB क्या है? LLB Course कैसे करें?

LLB क्या है? LLB Course कैसे करें?

llb full form in hindi

दोस्तो आप मे से जो भी Students एक Lawyer के रूप मे अपना Career बनाने के इच्छुक है या फिर जो Students कानून की पढ़ाई मे रूचि रखते है। वह सभी Students LLB Course करके Law के क्षेत्र मे अपना एक बहुत ही सुनहरा और उज्जवल भविष्य बना सकते है। हमारा आज का ये Post उन सभी Students के लिए ही है। क्या आपको पता है की LLB Full Form In Hindi क्या है? LLB क्या है और LLB Course कैसे कर सकते है और LLB में क्या पढ़ाया जाता है?

आज के समय मे Students 12वी की पढ़ाई करने के दौरान ही अपने आने वाले भविष्य को लेकर बहुत चिंतित होने लगते है। जिसका मुख्य कारण है सही मार्गदर्शन की कमी, जिसकी वजह से Students आंधी अधूरी जानकारी होने की वजह से अपने इच्छा के अनुसार Career का Selection करने असफल रहते है। इस स्थिति मे हम बस यही कोशिश करते है की हम अपने Post के माध्यम से अधिक से अधिक Students को एक सही दिशा दिखाने के साथ ही अपनी इच्छा के अनुसार Career का Selection करने मे भी उन्हे सहायता प्रदान कर सके ताकि वह अपने आने वाले भविष्य हेतु सही मार्ग को आसानी से चुन सके।

आज के इस Post मे हम आपको LLB Course से संबंधित पूरी जानकारी देगे कि LLB क्या है, LLB Full Form In Hindi क्या है, इसको करने के क्या फायदे है इत्यादि सारी बातो की जानकारी प्रदान करेगे। तो चलिए शुरू करते है।

LLB Full Form In Hindi

LLB Full Form “Bachelor of Law” है और LLB Full Form In Hindi “कानून का स्नातक होता है। अगर LLB को आसान से शब्दो मे कहा जाए तो यह कानून की Degree होती है और इसके अंतर्गत कानून से संबंधित पढ़ाई की जाती है और साथ ही Local और International कानूनो के नियम और अर्थ के बारे मे भी बताया जाता है।

LLB क्या है?

दोस्तो LLB Latin भाषा के Legum Baccalaureus शब्द से बना है। LLB के अंतर्गत कानून (Law) से संबंधित पढ़ाई की जाती है। LLB एक Under Graduate Level Course होता है, इसमे वकालत तथा वकील बनने की प्रक्रिया से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की जाती है। मै आपकी जानकारी के लिए बताना चाहुंगी कि LLB को Law Course का First Professional Degree Course भी माना जाता है‌‌।

अगर आप कानून (Law) क्षेत्र मे अपना Career बनाने के इच्छुक है तो मै आपको बता दूं कि LLB ही इसकी सबसे पहला पड़ाव होता है। इस पड़ाव को पार करने के बाद अगर आप इस क्षेत्र मे और भी आगे पढ़ना की इच्छा रखते है तो आप Post Graduation जैसे की LLM Master Of Laws और PhD- Doctor Of Philosophy भी कर सकते है। आप मे से जो भी Students इस क्षेत्र मे जाने के इच्छुक है LLB करने से आपको नियमो और कानूनो के साथ साथ वकालत के इस क्षेत्र मे आगे बढ़ने मे और सक्षम बनाता है।

LLB का इतिहास क्या है?

आज के समय मे LLB Course का युवाओ के मध्य एक अलग ही Craze है आज के समय का यह सबसे लोकप्रिय Graduation Degree Course मे से एक है। मगर क्या आप जानते है कि इसकी शुरुआत कहां से हुई..??

LLB- LLB Full Form In Hindi “कानून का स्नातक“मे Graduate Program की पहली शुरुआत Paris University से हुई थी। उस समय यह सिर्फ Oxford और Cambridge Language मे ही चलती थी। इसके बाद England मे LLB मे Degree यानी की Bachelor of Law की पहली शुरआत हुई। इन दोनो देशो के बाद धीरे-धीरे बाकी देशो मे भी LLB की पढ़ाई होने लगी।

अब हम आपको बताते है भारत के सबसे पहले Law University के बारे मे जिसको सन् 1987 मे Banglore मे स्थापित किया गया था और इसका नाम National Law School Of India University (NLSIU) है। दोस्तो इस Law University को भारत के Best Law Collages मे से एक माना जाता है।

LLB Course करने के फायदे –

दोस्तो इस बात से तो आप सब भी सहमत होंगे कि पढ़ाई कोई भी हो वो कभी जाया नही जाती है। मगर जब आप Law की पढ़ाई कर लेते है तो आपको अपने देश के नियम कायदे कानून की बिल्कुल सही समझ हो जाती है। जिसके बारे मे आमतौर पर हमे उतनी जानकारी नही होती है।

1. दोस्तो LLB की पढ़ाई करने के बाद आप विभिन्न क्षेत्रों जैसे कि Media Law, Education, Social Work, Politics, Commerce और Industry मे भी कार्य कर सकते है। यहां भी आपको अपने क्षेत्र से संबंधित ही कार्य करना होगा। अगर आसन शब्दो मे कहा जाए तो कानून की पढ़ाई करके आप किसी भी क्षेत्र मे जा सकता है।

2. यह आपके न सिर्फ बौद्धिक, बल्कि राजनीति और सामाजिक क्षमता को भी बढ़ाने मे बहुत सहायक सिद्ध होता है। आप LLB करने के बाद किसी भी Company, NGO, या अन्य किसी जगह पर Legal Adviser के तौर पर कार्य करके अच्छा खासा Salary Package प्राप्त कर सकते है।

3. जहां तक बात है इस क्षेत्र मे Name, Fame और Status प्राप्त करने की तो एक बार जब आप अपने क्षेत्र मे प्रसिद्ध हो जाते है तो यह तीनो ही आपको प्राप्त होता है। मगर इस मुकाम तक पहुंचने के लिए आपको बहुत कड़ी मेहनत करने की आवश्यकता होती है।

4. दोस्तो जब आप LLB Course को Complete कर लेते है उसके बाद आपके पास अनगिनत Career Options Available होते हैं। जहां आप अपना Career बनाकर अपने भविष्य को उज्जवल कर सकते है।

5. दोस्तो LLB के Students न सिर्फ कानून उसके अलावा भी अन्य बहुत से क्षेत्र मे अपना एक सफल Career स्थापित कर सकते है। उदाहरण के तौर पर –

  • Para Legal Volunteer
  • Legal Blogging
  • Content Writing
  • Legal Adviser

LLB Course मे Admission हेतु शैक्षणिक योग्यता

1. दोस्तो LLB Course में Admission प्राप्त करने के लिए Candidates के द्वारा कम से कम 50% Marks के साथ 12th Pass करना अनिवार्य है।

2. दोस्तो अगर आप Graduation Degree जैसे कि BA, B.Com, B.Sc Degree Complete करने के बाद LLB Course करने के इच्छुक है तो आपको LLB मे Admission प्राप्त करने के लिए कम से कम 50% या इसे भी अधिक अंको के साथ Graduate होना अनिवार्य है।

LLB Course हेतु Duration

दोस्तो अगर इस Course के Duration की बात करे तो इसमे भी बाकि के Under और Post Graduate Course जितना ही समय लगता है।

मगर इसके अलावा अगर आप Direct 12th के बाद LLB Course मे Admission लेते है तो यह 5 साल का Degree Program होता है।

LLB Course Duration 2 तरह की होता है अगर आप यदि Graduation करने के बाद LLB या “कानून का स्नातक” (LLB Full Form In Hindi) में Admission लेगे तो इसकी Duration बाकि Under Graduate Courses की तरह 3 साल की होगी। अब यह तो आप पर निर्भर करता है की आपको कौन सा विकल्प चुनना है‌।

LLB के Exams भी बाकियो की तरह Semester के आधार पर ही होते है‌। जैसे कि 3 साल मे 6 Semester और 5 साल मे 10 Semester के हिसाब से ही इस Course के अंतर्गत Examination होते है।

LLB Syllabus

LLB Year 1-

Serial No.Semester 1Semester 2
1.Labour LawFamily Law II
2.Family Law ILaw of Tort & Consumer Protection Act
3.CrimeConstitutional Law
4.Optional Paper ( Pick Any One )Professional Ethics
A) Contract
B) Trust
C) Women & Law
D) Criminology
E) International Economical Law

LLB Year 2

Serial No.Semester 3Semester 4
1.Law of EvidenceProperty Law including transfer of property Act
2.ArbitrationJurisprudence
3.Human Rights & International LawPractical Training- Legal Aid
4.Environmental LawOptional Paper ( Pick Any One )
A) Comparative Law
B) Law of Insurance
C) Conflicts of Laws
D) Intellectual Property Law
5. Law of Contract II

LLB Year 3

Serial No.Semester 5Semester 6
1. Administrative LawCode of Criminal Procedure
2.Legal WritingCompany Law
3. Interpretation of statutesPractical Training Moot Court
4.Land Laws including ceiling and other local LawsPractical Training II- Drafting
5.Civil Procedure CodeOptional Paper ( Pick Any One )
A) Investment & Securities Law
B) Law of Taxation
C) Co- operative Law
D) Banking Law including Negotiable instrument Act

LLB के अंतर्गत कितने प्रकार के Course होते है

दोस्तो जैसा कि आप सभी जानते है कि LLB या “कानून का स्नातक” (LLB Full Form In Hindi) के अंतर्गत कानून की ही पढ़ाई की जाती है। LLB Course के तहत हर तरह के Law का अध्ययन करवाया जाता है। जैसे कि – Cyber Law, Criminal Law, Tax Law, Banking Law, Family Law, Patent Attorney, Law on Education, Property Law आदि।

LLB के अंतर्गत निम्नलिखित Course करवाए जाते है। –

  • Criminals Law (अपराधियों का कानून)
  • Cyber Law (साइबर कानून)
  • Family Law (पारिवारिक कानून)
  • Law (बैंकिंग क़ानून)
  • Income Tax Law (आयकर कानून)
  • Patent Attorney (पेटेंट ऐट्रोनि)
  • Corporate Law (कंपनी कानून)

LLB Course हेतु पाठ्यक्रम

दोस्तो अब हम आपको LLB Course के अंतर्गत आने वाले पाठ्यक्रम के बारे मे बताते है। जो कि निम्नलिखित है।

  • पारिवारिक कानून प्रथम (Family law – I)
  • पारिवारिक कानून द्वितीय (Family law – II)
  • सवैंधानिक कानून (Constitutional Law)
  • व्यवसायिक नैतिकता (Professional Ethics)
  • अपराध कानून (Crime law)
  • साक्ष्य का नियम (Law of Evidence)
  • मानवाधिकर और अंतराष्ट्रीय कानून (Human Rights & International Law)
  • मध्यस्थता, वैकल्पिक और सुलह (Arbitration, Alternative & Conciliation)
  • संपत्ति कानून और संपत्ति हस्तांतरण अधिनियम (Property Law and Transfer of Property Act)
  • पर्यावरण कानून (Environmental Law)
  • प्रशासनिक कानून (Administrative Law)
  • कंपनी लॉ (Company Law)
  • सिविल प्रक्रिया संहिता (सीपीसी) (Civil Procedure Code (CPC)
  • कानूनी लेखन (Legal Writing)
  • निवेश और सुरक्षा कानून (Investments and Security Law)
  • सहकारी कानून (Co-operative Law)
  • आपराधिक प्रक्रिया संहिता (Code of Criminal Procedure)
  • व्यावहारिक प्रशिक्षण मूट कोर्ट (Practical Training Moot Court)

Optional LLB Courses

  • महिला और कानून (Women & Law)
  • अंतर्राष्ट्रीय अर्थशास्त्र कानून (International Economics Law)
  • विश्वास (Trust)
  • बीमा का कानून (Law Of Insurance)
  • बौद्धिक संपदा कानून (Intellectual Property Law)
  • कराधान का कानून (Law of Taxation)
  • सहकारी कानून (Co-operative Law)
  • निवेश और सुरक्षा कानून (Investments And Security Law)
  • बैंकिंग कानून (Banking Law)

LLB Course हेतु होने वाले Entrance Examination

अगर आप LLB Course मे Admission लेने के इच्छुक है तो आपको LLB या “कानून का स्नातक” (LLB Full Form In Hindi) के लिए Organise किए जाने वाले Entrance Exam को Pass करना अनिवार्य है। यह Entrance Examination तीन तरह के होते है।

1. CLAT
2. LSAT
3. AILET

1. CLAT – इस कड़ी मे हम सबसे पहले बात करेंगे CLAT यानी की Common Law Admission Test के बारे मे यह एक National Level Examination होता है। इस Examination मे बैठने के लिए Candidates को किसी भी मान्यता प्राप्त Board से कम से कम 45% अंको के साथ 12th उत्तीर्ण होना आवश्यक है।

2. LSAT – इस कड़ी मे हम दूसरे नंबर पर बात करेंगे LSAT यानी की Law School Admission Test के बारे मे दोस्तो मै आपकी जानकारी के लिए बताना चाहुंगी कि इस परीक्षा को United States मे Law Schools में Admission के लिए Organise कराया जाता है और इसे Law School Admission Council के द्वारा Conduct किया जाता है‌। इस Entrance Examination के Pattern को 3 से 4 भागों में बांटा जाता है।

1. Analytical Reasoning
2. Logical Reasoning
3. Writing
4. Reading Comprehension

3. AILET – इस कड़ी मे हम तीसरे नंबर पर बात करेंगे AILET यानी की All India Law Entrance Test बाकि सबकी तरह यह भी एक Law Entrance Examination है। इसे NLU Delhi National Law University Delhi के द्वारा Conduct किया जाता है।

भारत के Top 10 LLB College –

जब भी हम किसी Course को करने के बारे मे सोचते है तो हम हमेशा ही उस Course से संबंधित Best College मे Admission लेना चाहते है जाहिर है आप सब भी यह जरूर चाहेंगे की LLB या “कानून का स्नातक” (LLB Full Form In Hindi) के सबसे Best College मे आपको Admission प्राप्त हो इसलिए हमने नीचे भारत के Best Colleges के बारे मे जानकारी प्रदान की है।

  • National University of Juridical Sciences (NUJS), Kolkata
  • National Law Institute University, Bhopal Madhya Pradesh
  • Indian Law Institute, New Delhi
  • Gujarat National Law University, Gujrat
  • Banaras Hindu University, Faculty of Law BHU, Varanasi, Uttar Pradesh
  • NALSAR University of Law, Hyderabad
  • Dr. Ambedkar Law University, Tamilnadu
  • National Law Institute University, Odisha
  • ILS law College Pune, Maharashtra
  • Dr. Ram Manohar Lohiya Law University, Kanpur, Uttar Pradesh

ये भी जरूर पढ़े:

Frequently Asked Questions About LLB

Q1. LLB Full Form क्या है ?

Ans- LLB Full Form – “Bachelor of Law” है
LLB Full Form In Hindi “कानून का स्नातक” होता है।

Q2. LLB क्या है?

Ans- LLB एक Under Graduate Course है। LLB को Law Course का First Professional Degree Course भी माना जाता है‌‌।

Q3. LLB की फीस कितनी है ?

Ans- LLB की फीस इस बात पर निर्भर करती है की आप अपने कोर्स को किस कॉलेज से कर रहे है। क्योकि सरकारी कॉलेज में कम फीस जाती है और निजी कॉलेज में ज्यादा।

Q4. LLB करने का क्या फायदा होता है ?

Ans- LLB करने के निम्नलिखित फायदे है। अगर आप इसके बारे में गहराई से जानना चाहते है तो ऊपर दिए गए लेख को ध्यान से पढ़े।

दोस्तों आज की Post में हमने आपको जानकारी दी LLB Course क्या है? LLB Full Form In Hindi और क्या है? आप LLB Course कैसे कर सकते है तथा ललब से जुडी अन्य जानकारी।। मैं आशा करती हु की आपको मेरे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई होगी और आपको LLB Course से जुड़े सारे सवालों के जवाब भी मिल गए होगे। आपको हमारा ये Post कैसा लगा हमे जरुर बताएं। साथ ही अगर आपके पास इस विषय से जुड़ी कोई सवाल या जिज्ञासा है तो आप तो आप नीचे कमेंट करके पूछ सकते है। ऐसे ही और जानकारी वाले लेख पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट से जुड़े रहिये।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here