Present Perfect Continuous Tense Rules And Examples

0
465
present perfect continuous tense in hindi

आज हम इस Article में जानेंगे Present Perfect Continuous Tense In Hindi के बारे में। जिसमें हम What Is Present Perfect Continuous Tense, How to Identify Present Perfect Continuous Tense?, Present Perfect Continuous Tense के Rules, Present Perfect Continuous Tense के Examples आदि। इस Post को पढ़ने के बाद आप Present Perfect Continuous Tense In Hindi को अच्छे से समझ पाएंगे। Present Perfect Continuous Tense के बारे में अच्छे से जानने के लिए इस लेख को अंत तक पढ़े।

Present Perfect Continuous Tense In Hindi

Present Perfect Continuous Tense से हमें पता चलता है कि भूतकाल में किसी कार्य को शुरू किया गया है जो अभी भी वर्तमान में चल रहा है। हालांकि यह कार्य अभी पूर्ण नहीं हुआ है। इसके साथ ही इस टेंस से हमें किसी भी कार्य के समय अवधि का भी पता चलता है। यानी कि यह टेंस हमें किसी भी Action के Duration के बारे में बताता है।

Present Perfect Continuous Tense की पहचान कैसे करें?

यह Tense उन वाक्यों में पाया जाता है जिनके अंत में ‘रहा है, रही है, रहे है, रहा हूँ’ जैसे शब्द होते हैं। हालांकि इन वाक्यों में यह बताया जाता है कि कार्य को कब शुरू किया गया था। अगर हम इसकी तुलना Present Continuous Tense से करें तो उसमें इस Tense से उलट, किसी कार्य के जारी रहने का समय नहीं बताया जाता।

Example:-

सिमरन 5 मिनट से कॉफी पी रही है। (Simran Has Been Taking Coffee for 5 minutes)

उपरोक्त उदाहरण से हमें यह ज्ञात होता है कि सिमरन ने 5 मिनट पहले कॉफी पीना शुरू किया था और उसे इस कार्य को करते हुए 5 मिनट बीत चुके हैं। इस वाक्य को पढ़ने के बाद हमें पता चलता है कि सिमरन द्वारा किया जा रहा यह कार्य अभी भी जारी है। इसके साथ ही इस तरह के वाक्य में समय को बताने के लिए Since और For का इस्तेमाल किया जाता है। इसमें निश्चित समय (Point of Time) को बताने के लिए Since का इस्तेमाल तथा अनिश्चित समय (Period Of Time) को बताने के लिए for का इस्तेमाल किया जाता है।

इस तरह हम कह सकते हैं कि Present Perfect Continuous Tense में किसी काम के निश्चित समय को दर्शाने के लिए For और Since शब्द का इस्तेमाल किया जाता है। और इन शब्दों के बाद उसमें उस निर्धारित समय को दर्शाया जाता है।

ये भी जरूर पढ़े:

Present Perfect Continuous Tense Rules

आइए जानते हैं Present Perfect Continuous Tense In Hindi में अलग-अलग Sentences में किस तरह के नियम लागू होते हैं।

Affirmative Sentence

Structure: ( Sub +Has/have +been+ v1+ing+ obj + Since/For + Time +.)

Example :-

  • वे 2 घंटे से नाच रही हैं। (She has been dancing for 2 hours)
  • मैं दोपहर से खाना खा रहा हूं। (I have been eating Since Morning)
  • हम 2 घंटे से दौड़ रहे हैं। (We have been Running for 2 hours)
  • वह 3 घंटे से गृह कार्य कर रही है। (She has been doing Homework for 3 Hours)
  • धोबी 2:00 बजे से कपड़ों को धो रहा है। (The Washerman has been washing the clothes Since 2 O’ Clock)
  • वह दोपहर से चिल्ला रही है। (She Has been Shouting Since Noon)
  • हम इस कॉलेज में कई सालों से पढ़ाई कर रहे हैं। (We have been Studying In This College For Many Years)

Negative Sentence

Structure : (Sub +Has/have + not + been+ v1+ing+ obj + Since/For + Time +.)

Example :-

  • वह 1 घंटे से योगा नहीं कर रहा है। (He has not been doing yoga for an hour)
  • वह 1 हफ्ते से नहीं नहा रहा है। (He has not been taking bath for 1 week)
  • भैंस 1 महीने से दूध नहीं दे रही है। (The Buffalo has not been giving milk for 1 month)
  • मेरी घड़ी 2 दिन से सही समय नहीं बता रही है। (My watch has not been keeping correct time for 2 Days)
  • वह लड़का 1 घंटे से ड्रम नहीं बजा रहा है। (That boy has not been playing drum for 1 hour)
  • वह 1 घंटे से पढ़ाई नहीं कर रही है। (She has not been Studying for 1 hour)

Interrogative Sentence

Structure : (Has/Have +Sub +Been +v1 +ing +Obj + Since/for +Time +?)

Example :-

  • क्या वह दो दिन से पढ़ रहा है? (Has he been reading for 2 days?)
  • क्या वह 2:00 बजे से सो रहा है? (Has he been sleeping Since 5 O` Clock?)
  • क्या टीचर 2 घंटे से गणित पढ़ा रहा है? (Has the teacher been Teaching for 2 hours?)
  • क्या लालटेन सुबह से जल रही है? (Has the lamp been burning since morning?)
  • क्या छात्र 2:00 बजे से पढ़ रहे हैं? (Has the students been Studying since 2 O’ Clock?)
  • क्या शोभा 2:00 बजे से नाच रही है? (Has Shobha been Dancing Since 2 O` clock?)
  • क्या मंत्री 2 घंटे से भाषण दे रहे हैं? (Has the minister been delivering a Speech for 2 hours?)

Interrogative Negative Sentence

Structure : ( Has/Have + Sub + Not + Been + v1 +ing +obj + Since / For +Time + ?)

  • वह 1 महीने से कॉलेज क्यों नहीं जा रहा है? (Why has he not been going to School for 1 month?)
  • वे विद्यार्थी 1 घंटे से क्यों नहीं पढ़ रहे हैं? (Why have these students not been Studying for 1 hour?)
  • वह 1 दिन से खाना क्यों नहीं खा रहा है? (Why has he not been eating the food for 1 day?)
  • वह 1 महीने से स्कूल क्यों नहीं आ रहा है? (Why has he not been coming to school for 1 month?)
  • तुम 1 महीने से डॉक्टर के पास क्यों नहीं जा रहे हो? (Why has you not been going to the doctor for 1 month?)
  • प्रिया सुबह से पौधों को पानी क्यों नहीं दे रही है? (Why has Priya not been watering the plants since morning?)

निष्कर्ष (Conclusions)

Present Perfect Continuous Tense In Hindi पर हमारे इस Article को पढ़ने के बाद आपको यह तो पता चल चुका होगा कि Present Perfect Continuous Tense में past में चल रहे किसी कार्य के बारे में पता चलता है, जो कि अब भी जारी है। लेकिन यह कार्य पूर्ण नहीं हुआ है यानी कि यह कार्य अपूर्ण है। उम्मीद है, आपको हमारा यह Post पसंद आया होगा। इसमें आपको present Perfect Continuous Tense Rules, Present Perfect Continuous Tense In Hindi का इस्तेमाल कब किया जाता है तथा इसकी पहचान कैसे करें? से संबंधित सभी जानकारियां मिल चूंकि होंगी।

Tense से संबंधित अन्य Post पढ़ने के लिए हमारे पेज के Notification को On करना ना भूले। हमने Tense में प्रकारों के बारे में विभिन्न Post के माध्यम से जानकारी दी है जिसकी मदद से आपकी English Grammar और भी ज्यादा सुधर सकती है। अगर आपको हमारा यह Post पसंद आया है तो इसे सोशल मीडिया Platforms में Share करना ना भूले।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here