Past Perfect Continuous Tense Rules And Examples

0
292
past perfect continuous tense

आज के इस लेख में आप Past Perfect Continuous Tense के बारे में जानेंगे। जिसमें हम What Is Past Perfect Continuous Tense, How to Identify Past Perfect Continuous Tense?, Past Perfect Continuous Tense Rules, Past Perfect Continuous Tense Examples आदि के बारे में बात करेंगे। इस Post को पढ़ने के बाद आप Past Perfect Continuous  Tense को अच्छे से समझ पाएंगे। Past Perfect Continuous  Tense के बारे में अच्छे से जानने के लिए इस लेख को अंत तक पढ़े।

Past Perfect Continuous Tense क्या है?

Past Perfect Continuous Tense में भूतकाल में शुरू हुए किसी कार्य के एक समय में जारी होने के बारे में पता चलता है। यह हमें बताता है कि वह कार्य पूर्ण हो चुका है। Past Perfect Continuous Tense को पूर्ण निरंतर भूतकाल के नाम से भी जाना जाता है।

Past Perfect continuous की पहचान कैसे करें?

इसको पहचानने का सबसे अच्छा तरीका यह है कि जिन वाक्यों के अंत मे ‘रहा था, रही थी रहे थे’ जैसे शब्द आते हैं, वे सभी Past Perfect Continuous Tense की श्रेणी में आएंगे।

Past  Perfect Continuous Tense Examples

  • खुशी 1 बजे से गा रही थी। (Khushi had been dancing since one O’ Clock.)

उपरोक्त वाक्य से हमें पता चलता है कि खुशी द्वारा गाना गाने का कार्य 1:00 बजे भूतकाल में शुरू हुआ था और यह कार्य एक समय तक जारी था। हालांकि इससे यह नहीं पता चला है कि वह कार्य कब तक जारी रहा। इसके साथ ही इन सभी वाक्यों को जब हिंदी में अनुवाद किया जाता है तब हम निश्चित समय को बताने के लिए यह Since और for का इस्तेमाल करते हैं।

ये भी जरूर पढ़े:

Past  Perfect Continuous Tense Rules

Affirmative Sentence (सकारात्मक वाक्य)

Structure:- Subject + Had Been + V1 +ing + Object + other Words + Since/for + Time

Examples:-

  • मैं 3 घंटे से दौड़ रहा था। (I have been Running for 3 hours)
  • बच्चा 4 घंटे से रो रहा था। (The Child Had been Crying for 4 hours)
  • माता 2:00 बजे से मसाले पीस रही थी। (Mother had been grinding Spices since 2 0’ clock)
  • वह रविवार से छुट्टी पर थी। (She had been on leave since Sunday)
  • वह 6 महीने से बीमार थी। (she had been ill for 6 months)
  • वह 1:00 बजे से चिल्ला रहे थे। (He had been Shouting Since 1 O’ clock)
  • वह कई महीनों से किताब पढ़ रही थी। (She had been Reading that book for many months)
  • टीचर हमें 1 घंटे से पढ़ा रहे थे। (The teacher had been teaching us for one hour)

Negative Sentence (नकारात्मक वाक्य)

Structure:- Subject + Had Not been + verb 1 + ing + object + other Words + Since /for + time

Example:-

  • राहुल दो दिनों से खाना नहीं खा रहा था। (Rahul had not been Taking her meals for two Days)
  • दादी सुबह से स्वेटर नहीं बुन रही थी। (Grandmother has not been knitting a sweater since morning)
  • सुषमा सुबह से शर्ट नहीं सी रही थी। (Sushma had not been sewing Shift Since morning)
  • प्रिया बचपन से ही गाना नहीं सीख रही थी। (Priya had not been learning how to sing Since childhood)
  • हम 1 घंटे से इस विषय पर वाद-विवाद नहीं कर रहे थे। (We had not been Discussing On this Topic for 1 hour)
  • वह 5 साल से वहां नहीं रह रही थी। (She had not been living there for five Years)
  • लड़के 1 बजे से गली में नहीं खेल रहे थे। (The Boys had not been playing in the street since 1 O’ Clock)
  • शिवम 2:00 बजे से संगीत नहीं सीख रहा था।? (Shivam had not been giving
  • हमारा दोस्त हमें बहुत देर से पैसे नहीं दे रहा था? (our brother had not been giving is money struggling hair.)

Interrogative Sentence (प्रश्नवाचक वाक्य)

Structure:- Had + Subject +  Been + v1 + ing + object + other Words + Since/ for + time +?

Examples:-

  • क्या वह सुबह से एक पत्र लिख रही थी? (Had she been writing a letter since morning?)
  • क्या वह शाम से अपना ऑफिस सजा रही थी? (Had she been decorating her room since morning?)
  • क्या उनके आने से पहले हम खेल रहे थे? (Had we been playing before he came here?)
  • क्या वह दोपहर से शिकार कर रहा था? (Had he been hunting since noon?)
  • क्या बच्चा 1 घंटे से रो रहा था? (Had the child been Crying for an hour?)
  • क्या वह सुबह अकेली बैठी हुई थी? (Had she been sitting alone since morning?)
  • क्या हम जनवरी से परीक्षा की तैयारी कर रहे थे? (Had we been preparing for the examination since January?)
  • माताजी सुबह से क्या कर रही थी ? (What had the mother been doing since morning?)
  • रोशन 3 घंटे से कौन सी किताब पढ़ रहा था? (Which book had roshan for 3 hours?)

Negative Interrogative Sentence

Structure:- Had + Subject + not + Been + v1 + ing + object + other Words + Since/ for + time +?

Examples:-

  • क्या अध्यापक 2 घंटे से गृह कार्य चेक नहीं कर रहा था? (Had the teacher not been checking Homework for two hours?)
  • क्या माली बुधवार से पौधे ही नहीं लगा रहा था? (Had the Gardner not been planting plants since Wednesday?)
  • क्या वह 1 महीने से स्कूल नहीं जा रही थी? (had she not been going to School for one month?)
  • क्या सूरज 1 हफ्ते से अपने कपड़े नहीं धो रहा था? (Had Suraj not washing the clothes for weeks?)
  • क्या तुम सोमवार से काम नहीं रहे थे? (Had you not been working since Monday?)
  • क्या ड्राइवर 5:00 बजे से गाड़ी नहीं चला रहा था? (had the driver not been driving a car since 5 O’ Clock?)
  • हम पिछले 5 सालों से गांव क्यों नहीं जा रहे थे? (Had we not going to village for the last five years?)
  • शुभम 2 हफ्ते से अपनी दुकान क्यों नहीं खोल रहा है? (Why had Shubham not been opening his shop for 2 weeks?)

निष्कर्ष (Conclusions)

आज के इस Article में हमने जाना कि Past Perfect Continuous Tense क्या होता है? Past Perfect Continuous Tense को कैसे पहचाने? Past Perfect Continuous Tense के नियम क्या होते है। हमने आपको Past Perfect Continuous Tense से जुड़ी सारी जानकारी देने का हर संभव प्रयास किया है। अगर आप इसके अलावा कोई और जानकारी जानने को इच्छुक हैं, तो हमें Comment Section में ज़रूर बताएं। अगर आपको यह Article पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here