दोस्तों आज की इस पोस्ट के माध्यम से हम लाये है Use of Articles से संबंधित कुछ नियम। इन नियमो की मदद से आप English Grammar के टॉपिक Articles को अच्छे से समझ पाएंगे | पोस्ट के अंत में मैंने कुछ उदाहरण दिए है । नियमो को याद करने के बाद उन उदाहरणों को जरूर हल कर के देखे ।
- अंग्रेजी भाषा में A, An & The को Articles कहा जाता है|
- The को Definite Article कहा जाता है|
- A तथा An को Indefinite Articles कहा जाता है|
Rules for Use of Articles
दोस्तों यहाँ Article के प्रयोग से सम्बन्धी कुछ नियम दिए गए है जिनकी मदद से आप आसानी से Articles से सम्बन्धी Questions को Solve कर पाएंगे|
An का प्रयोग किसी स्वर (Vowel: a, e, i, o, u) से पूर्व अथवा silent ‘h’ से पूर्व किया जाता है
For Example An Apple, An Egg, an inkpot, An ox, An umbrella, An honest man, an M.A..
A का प्रयोग किसी वयंजन (Consonant) से पूर्व किया जाता है | ऐसे स्वर जिनका उच्चारण किसी व्यंजन की भांति किया जाए, उनसे पूर्व भी a का प्रयोग किया जाता है|
For Example A kite, a cart, a monkey, a unit, a useful thing, A one-eyed man, a European country
साधारण रूप से नियम यह है की यदि कोई Common Noun एकवचन में हो, तो उससे पूर्व किसी न किसी Article का प्रयोग किया जाना चाहिए|
For Example:
- I saw dog in street. (Incorrect)
- I saw a dog in the street. (Correct)
Use of Article ‘The’
The का प्रयोग निमंलिखित स्थितियों में किया जाता है |
- किसी विशेष व्यक्ति अथवा पदार्थ का वर्णन करने का लिए |(He is the man who beat me.)
- नदियों के नामों के साथ |(the Ganga, the Yamuna.)
- पर्वत- श्रंखलाओ के नामों के साथ |(the Himalayas; the Vindhyas.)
- समुद्रो के नामों के साथ |(the Indian ocean, the Arabian sea.)
- प्रसिद्ध पुस्तकों के नामों के साथ |(the Gita, the Quran.)
- प्रक्रति की अद्वितीय रचनाओ के साथ |(the sun, the moon, the earth.)
- superlative degree के साथ | (the best; the noblest; the youngest.)
- किसी जाति अथवा वर्ग के नाम के साथ |(the English ; the Indians; the French.)
- उस विशेषण से पूर्व जिसके साथ लगने वाली संज्ञा understood हो | (The rich should help the poor.)
- निमंलिखित प्रकार के मुहावरों के साथ |(The higher; the better.)
The का प्रयोग निम्नलिखित स्थितयों ने प्राय नहीं किया जाता है|
- किसी नगर, शहर, गाँव के नाम से पूर्व
- किसी देश के नाम से पूर्व
- किसी महाद्वीप के नाम से पूर्व
- किस अकेले द्वीप के नाम से पूर्व
- किसी झील के नाम से पूर्व
- किसी अकेली पहाड़ी के नाम से पूर्व
- किसी वयाक्तिवाचक (proper) अथवा भाववाचक (Abstract) संज्ञा के साथ
निमंलिखित स्थितयों में किसी भी article का प्रयोग नहीं किया जाता है
- किसी नामलेख (title) के साथ (Queen Victoria, King George)
- किसी सकर्मक (Transitive) क्रिया वाले मुहावरे में Verb के बाद लगे हुए Object के साथ (Send word, shake hands, catch fire)
- किसी मुहावरे में Preposition के बाद लगी हुई संज्ञा के साथ (By hand, at sea, by night)
- द्रव्यवाचक संज्ञा (Material Noun) के साथ ( Iron is a very useful metal.)
Download Use of Articles PDF
प्रिय पाठकों! आप ऊपर दिए गए Use of Articles से संबंधित नियमो की PDF File को निचे दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते है
दोस्तों मैं आशा करता हूँ की आप Articles के प्रयोग करने के नियमो को समझ गए होंगे । मैं यहां पर कुछ Practice के लिए Examples दे रहा हूँ जिनका जवाब आप मुझे कमेंट के माध्यम से बताएंगे ।
BEST BOOKS FOR EXAM PREPARATION
Use of Articles: Practice Set:
- He was struck by …………. arrow.
- It was ………… unique sight.
- We started late in …………. afternoon.
- Yesterday I met ……………….. European.
- In ……….. park, I saw ……….. one-eyed beggar.
- Honest men speak ……….. truth.
- Who is ………. editor of …………. Tribune?
You Might Also Like: