Future Perfect Tense Rules And Examples

0
570
future perfect tense in hindi

Future Perfect Tense का मतलब होता है ‘पूर्ण भविष्यत काल’ जैसा कि आप जानते हैं भविष्य काल में भविष्य में होने वाली किसी घटना या कार्य के बारे में बताया जाता है। उसी तरह भविष्य काल के इस प्रकार में भविष्य में होने वाली किसी घटना या किसी समय के बारे में बताया जाता है, जो कि पूर्ण हो चुका होगा। आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे Future Perfect Tense In Hindi के बारे में। जिसमें हम What Is Future Perfect Tense, How to Identify Future Perfect Tense?, Future Perfect Tense के Rules, Future Perfect Tense Examples आदि। इस Post को पढ़ने के बाद आप अपने अंग्रेजी सीखने की राह में आगे बढ़ पाएंगे तथा इस पोस्ट के माध्यम से Future Perfect Tense को अच्छे से समझ पाएंगे।

Future Perfect Tense In Hindi

Future Perfect Tense का इस्तेमाल वाक्य में किया जाता है जिनमें भविष्य में होने वाली किसी घटना या कार्य के बारे में बताया जाता है। इस तरह के Tense का इस्तेमाल तभी किया जाता है जब भविष्य में किसी निर्धारित समय में कोई कार्य या घटना पूर्ण हो चुकी होंगी। Future Perfect Tense अन्य Tense के प्रकारों की तरह कई रूप के होते हैं। आइए उदाहरण के जरिए इन्हें जानते हैं:-

Example:-

  • वह रात तक मुंबई पहुंच चुकी होगी।
  • मेरी बहन के आने से पहले माताजी सो चुकी होंगी।
  • इस मंगलवार के अंत तक हम परीक्षा की तैयारी कर चुके होंगे।

इन उदाहरणों के पढ़ने से एक बात स्पष्ट हो जाती है कि Future Perfect Tense में किसी कार्य के होने से पहले उसके पूर्ण होने की संभावनाओं के बारे में बताया जाता है। जैसा कि उपरोक्त वाक्य में लिखा गया है कि वह रात होने से पहले ही मुंबई पहुंच गई होगी। यानी की रात होने की क्रिया बाद में होगी और उसके पहुंचने का कार्य पहले होगा। इसी तरह से दूसरे वाक्य में भी यह बताया जा रहा है कि बहन के आने से पहले ही माताजी सो चुकी होंगी। यानी कि माता जी की सोने की क्रिया पहले हो चुकी होगी और बहन के पहुंचने की क्रिया बाद में। आइए अब यह जानते हैं कि आखिर आप वाक्यों में Future Perfect Tense In Hindi को किस तरह पहचान सकते हैं।

Future Perfect Tense की पहचान कैसे करें?

जिन हिंदी वाक्य के अंत में आपको ‘चुकूँगा, चुकूँगी, चूकेंगे, चुका होगा, चूकि होगी, चूके होंगे’ जैसे शब्द दिखाई देंगे। उन सभी वाक्यों में Future Perfect Tense होते हैं। आइए अब Future Perfect Tense In Hindi के Rules के बारे में जाने:-

ये भी जरूर पढ़े:

Future Perfect Tense Rules

Affirmative Sentence (सकारात्मक वाक्य)

Affirmative Sentence या सकारात्मक वाक्यों को जब हिंदी से अंग्रेजी में परिवर्तित किया जाता है तो उस दौरान नीचे दिए गए Structure को Follow किया जाता है।

Structure : Subject + Will/Shall + Have + v3 + Object+ Other Words

Examples:-

  • मैं लेख लिख चुकी होंगी। (I shall have written a article.)
  • वह कॉफ़ी बना चुकी होगी। (She will have prepared coffee.)
  • वह टीवी की मरम्मत कर चुका होगा। (He will have repaired the television.)
  • वह मकान को बंद कर चुका होगा। (He will have locked the house.)
  • समय होने से पहले वह कॉलेज पहुंच चुके होंगे। (They will have reached the college before the time.)

Negative Sentence (नकारात्मक वाक्य)

Future Perfect Tense के Negative Sentence में कर्ता के बाद Will और Shall का प्रयोग किया जाता है और इसके बाद not’ शब्द का इस्तेमाल किया जाता है। इसके आगे के नियम Affirmative Sentence की तरह ही होते हैं। नकारात्मक वाक्यों को हिंदी से अंग्रेजी में बदलने के लिए नीचे दिए गए Formula को Follow करना पड़ता है।

Structure: Subject + Will/Shall + Not + Have + v3 + Object

Examples:-

  • उसने झूठ नहीं बोला होगा। (She will not have told a lie.)
  • चांद निकल नहीं चुका होगा। (The moon will not rave risen.)
  • वह काम नहीं कर चुकी होगी। (She will not have done the work.)

Interrogative Sentence (प्रश्नवाचक वाक्य)

Interrogative Sentence यानी कि प्रश्नवाचक वाक्यों में, जब किसी वाक्य को देखकर ऐसा लगता है कि इससे प्रश्न पूछा जा रहा हो, तो यह प्रश्नवाचक वाक्य की श्रेणी में आता है। Interrogative Sentence दो प्रकार के होते हैं। एक तो वह वाक्य जिनके आगे ‘क्या’ शब्द का इस्तेमाल किया जाता है और दूसरे वे वाक्य जिनके प्रश्नवाचक शब्दों का इस्तेमाल होता है। Interrogative Sentence को हिंदी से अंग्रेजी में बदलने के लिए नीचे दिए गए Formula को Follow करना पड़ता है:-

Structure: Will/Shall + Subject + Have + V3 + Object

Example:-

  • क्या दिन खत्म हो गया होगा? (Will the day have ended?)
  • क्या वहां कॉलेज खुल गए होंगे? (Will the schools have opened there?)
  • क्या वह पंजाबी सीख गया होगा? (Will he have learnt Punjabi?)
  • क्या उसके भाई ने उसे यह बात बता दी होगी? (Will his brother have told him this thing?)

Interrogative Negative Sentence (प्रश्नवाचक नकारात्मक वाक्य)

Negative Interrogative Sentence, Interrogative Sentence की तरह ही होते हैं। हालांकि इनमें ‘Not’ शब्द का इस्तेमाल किया जाता है। यानी कि यह अपने स्वभाव में नकारात्मक होते हैं। हिंदी के वाक्यों को Negative Interrogative में बदलने के लिए नीचे दिए गए स्ट्रक्चर को Follow किया जाता है:-

Structure : Will/Shall + Subject + Not+ Have + V3 + Object

Example:-

  • क्या रोहन अब तक आ नहीं गया होगा? (Will Rohan have not arrived by now?)
  • क्या मीना गाना नहीं गा चुकी होगी? (Will Meena not have sung a song?)
  • क्या सीमा नहीं सो चुकी होगी? (Will Seema not have slept?)
  • क्या मैं स्कूल नहीं जा चुका होंगा? ( Shall I not have gone to school?)

निष्कर्ष (Conclusions)

दोस्तों यह था हमारा पोस्ट Future Perfect Tense In Hindi। इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको यह तो पता चल चुका होगा कि Future Perfect Tense में Future में हो चुके किसी कार्य के पूर्ण होने का संकेत दिया जाता है। उम्मीद है आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आया होगा। इसमें आपको Future Perfect Tense In Hindi के Rules, Future Perfect Tense का इस्तेमाल कब किया जाता है तथा इसकी पहचान कैसे करें? से संबंधित सभी जानकारियां मिल चूंकि होंगी। Tense से संबंधित अन्य पोस्ट पढ़ने के लिए हमारे पेज को सब्सक्राइब करना ना भूले। हमने Tense में प्रकारों के बारे में विभिन्न पोस्ट के माध्यम से जानकारी दी है जिसकी मदद से आपकी English Grammar और भी ज्यादा सुधर सकती है। अगर आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आया है तो इसे सोशल मीडिया Platforms में Share करना ना भूले।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here