Future Indefinite Tense Rules And Examples

0
241
future indefinite tense rules

अंग्रेजी तथा हिंदी दोनों ही भाषाओं में Tense का ज्ञान होना काफी ज्यादा जरूरी है इसीलिए आज के इस Article में हम आपको बताएंगे Future Indefinite Tense के बारे में। जिसमें हम What Is Future Indefinite Tense, How to Identify Future Indefinite Tense?, Future Indefinite Tense Rules, Future Indefinite Tense के Examples आदि। इस Post को पढ़ने के बाद आप Future Indefinite Tense को अच्छे से समझ पाएंगे। Future Indefinite Tense के बारे में अच्छे से जानने के लिए इस लेख को अंत तक पढ़े।

Future indefinite Tense?

Future Indefinite Tense में किसी कार्य के भविष्य में होने या किसी घटना के भविष्य में घटने के बारे में पता चलता है। Future Indefinite Tense में कुछ समय सूचक शब्दों का भी इस्तेमाल किया जाता है। इन शब्दों में Tomorrow, Next Day, On Monday Etc. शामिल है। हिंदी के वाक्यों में समय सूचक शब्दों में कल, रविवार को, परसो, 4 जुलाई आदि शामिल होते हैं।

How to Identify Future Indefinite Tense?

वे Sentences जिनके अंत में गा, गी, गे आते हैं, वे सभी Future indefinite Tense होते हैं। इस तरह के वाक्यों में क्रिया की प्रथम अवस्था या First Form Of Verb का इस्तेमाल किया जाता है। इसके साथ ही वाक्य में Shall और Will का प्रयोग भी देखा जाता है। आपको बता दें I, We के साथ Shall लगाया जाता है तथा अन्य के साथ Will का इस्तेमाल किया जाता है।

हालांकि यदि किसी वाक्य में दृढ़ता से कोई बात, धमकी या फिर वचन के बारे में पता चलता है तो उस वाक्य में I, We के साथ Will लगाया जाएगा। आइए Future Indefinite Tense के कुछ उदाहरणों पर नजर डालें:-

  • अब मैं स्कूल जाऊंगी।
  • वह अस्पताल नहीं जाएगी।
  • तुम रविवार को अपने दादाजी के घर जाओगे।
  • प्रधानमंत्री देश को संबोधित करेंगे।

नीचे Future Indefinite Tense Rules के बारे में बताया जा रहा है। यह नियम अलग-अलग तरह के Sentences में अलग-अलग तरह से लागू होते हैं।

ये भी जरूर पढ़े:

Future Indefinite Tense Rules

Affirmative Sentence (सकारात्मक वाक्य)

Structure: Subject+ Will/Shall + V1 + Object + C

यदि Future Indefinite Tense के Affirmative Sentences के Structure पर ध्यान दें तो हमें पता चलता है कि Subject या फिर कर्ता के बाद इसमें Will और Shall का इस्तेमाल किया जाता है। साथ ही इसमें क्रिया की प्रथम अवस्था तथा Main Verb के साथ Object का इस्तेमाल करते हैं। Object के बाद अन्य शब्दों को यदि आप जोड़ना चाहे तो जोड़ सकते हैं। नीचे Future Indefinite Tense Rules के Affirmative Sentences के कुछ उदाहरण दिए जा रहे हैं:-

  • मैं एक फ्लैट खरीदूंगा। (I Shall buy a Flat)
  • वे एक अध्यापक बनेगा। (He Will Become A Teacher)
  • मैं तालाब में स्नान करूंगा। (I Shall Take Bath in the Pond)
  • हम पार्क में फल तोड़ेंगे। (We Shall Pluck Fruits From the Park)
  • कल कॉलेज बंद रहेगा। (The College Will Remain Closed Tomorrow)
  • वह मोटरसाइकिल चलाएगा (He Will Drive A Motorcycle)
  • हम कल बिहार जाएंगे। (We Shall Go to Bihar Tomorrow)
  • वह गरीब बच्चों की मदद करेगी। (She Will Help The poor Children)
  • कल वह जन्मदिन पार्टी में आएगा। (He Will Attend the Birthday Party Tomorrow)

Negative Sentence (नकारात्मक वाक्य)

Structure: Subject + Will/Shall +Not + V1 + Object + C

Negative Sentences या नकारात्मक वाक्य में नहीं शब्द या फिर अंग्रेजी के Not शब्द का काफी ज्यादा इस्तेमाल होता है। इस तरह के वाक्य में कर्ता के बाद Will और Shall का इस्तेमाल किया जाता है। उसके बाद Not का इस्तेमाल किया जाता है। अंत में क्रिया की प्रथम अवस्था और Object तथा अन्य शब्दों को शामिल किया जाता है।

Examples:-

  • मैं कॉफी नहीं पियूंगी (I Shall Not take Coffee)
  • मैं मैगजीन नहीं फाडूंगा (I Shall Not Tear the Magazine)
  • वह तालाब में नहीं नहाएगा। (He Will not take a Bath in the pond)
  • वह पार्क नहीं जाएगी। (She Will Not Go to the Park)
  • मैं आज स्कूल नहीं जाऊंगा। (I Shall not go to the School Today)
  • आज हम मांसाहार नहीं खाएंगे। (We Shall not Eat Non-veg today)
  • हम दिल्ली नहीं जाएंगे। (We shall Not go to Delhi)
  • रोहन तुम्हें पैसे नहीं देगा। (Rohan Will not Give you money)

Interrogative Sentence (प्रश्नवाचक वाक्य)

Structure: Shall/Will + Subject + V1 + Object

Interrogative Sentences दो Type के होते है। एक वे वाक्य होते हैं जिनमें क्या शब्द आता है जबकि दूसरे प्रकार के Interrogative Sentences में प्रश्न सूचक शब्दों या फिर Question Words आते हैं। आइए दोनों तरह के Interrogative Sentences के उदाहरणों पर नजर डालें।

Examples: (Type-1)

  • क्या तुम कल बच्चों की मदद करोगे? (will You Help the children Tomorrow?)
  • क्या रोहन हमें धन देगा? (will The rohan Give Us money?)
  • क्या वह रविवार को यहां आएगी? (Will She Come Here on Sunday?)
  • क्या वह ट्रेन से बिहार जाएगी? (Will She go to Bihar By Train?)
  • क्या वह गायन प्रतियोगिता में भाग लेगी? (Will She Participate In the Singing competition?)
  • क्या विद्यार्थी कल कॉलेज आएंगे? (will the students Come to college Tomorrow?(

Examples (Type-2)

  • रोहन टेस्ट की तैयारी कब करेगा? (when Will Rohan Prepare For the test?)
  • हम पार्टी कब मनाएंगे? (When Shall We celebrate party?)
  • वह शाम को कहां जाएंगे? (Where will they go in the evening?)
  • हम गृहकार्य कैसे पूरा करेंगे? (how shall we complete homework?)

Interrogative Negative Sentence (प्रश्नवाचक नकारात्मक वाक्य)

Structure: Will/Shall + Subject + Not + v1 + Object

Interrogative Negative Sentences में जो प्रश्न पूछा जाता है उसमें नकारात्मक शब्द होते हैं। इसमें ज्यादातर Not या फिर नहीं शब्द इस्तेमाल किया जाता है।

  • क्या प्रिया कल कुतुब मीनार देखने नहीं जाएगी? (will Priya Not go to see the Kutubminar Tomorrow?)
  • क्या मैं तुम्हें हिंदी नहीं पढ़ाऊंगी? (Shall I Not Teach You Hindi?)
  • क्या माताजी सुबह खाना नहीं बनाएंगी? (Will Mother not cook Food in the Morning?)

निष्कर्ष (Conclusions)

तो यह था हमारा Future Indefinite Tense Rules पर Article, इस Post को पढ़ने के बाद आपको यह तो पता चल चुका होगा कि Future Indefinite Tense में Future में होने वाले किसी कार्य,घटना के बारे में पता चलता है। उम्मीद है आपको हमारा यह Post पसंद आया होगा। इसमें आपको Future Indefinite Tense Rules, Future Indefinite Tense का इस्तेमाल कब किया जाता है तथा इसकी पहचान कैसे करें? से संबंधित सभी जानकारियां मिल चूंकि होंगी। Tense से संबंधित अन्य Post पढ़ने के लिए हमारे पेज के Notification को On करना ना भूले। हमने Tense में प्रकारों के बारे में विभिन्न Post के माध्यम से जानकारी दी है जिसकी मदद से आपकी English Grammar और भी ज्यादा सुधर सकती है। अगर आपको हमारा यह Post पसंद आया है तो इसे सोशल मीडिया Platforms में Share करना ना भूले।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here