Past Continuous Tense Examples And Rules

0
459
past continuous tense examples

यहां पर आज आप Past Continuous Tense के बारे में जानेंगे। जिसमें हम What Is Past Continuous Tense, How to Identify Past Continuous Tense?, Past Continuous Tense Rules, Past Continuous Tense Examples आदि के बारे में बात करेंगे। इस Post को पढ़ने के बाद आप Past Continuous Tense को अच्छे से समझ पाएंगे। Past Continuous Tense के बारे में अच्छे से जानने के लिए इस लेख को अंत तक पढ़े।

Past Continuous Tense

Past Continuous Tense को हिंदी में पूर्ण भूतकाल के नाम से जाना जाता है। इस तरह के Tense में हमें भूतकाल में जारी किसी कार्य के बारे में पता चलता है। इसके अलावा Past Continuous Tense से हमें दो कार्यों के समानांतर चलने का भी पता चलता है और इसमें हमें किसी एक कार्य के जारी रहने तथा दूसरे कार्य के संपन्न होने के बारे में भी ज्ञान हासिल होता है। आइए इसे उदाहरण के जरिए समझते हैं:-

Past Continuous Tense Example:-

  • प्रिया चाय बना रही थी।
  • जब मैं स्कूल पहुंचा, पढ़ाई शुरू हो चुकी थी।
  • जब मैं लिख रही थी, तब वह बातें कर रहा था।

ऊपर दिए गए उदाहरणों में पहला उदाहरण किसी कार्य के भूतकाल में जारी रहने का संकेत देता है। जबकि दूसरा उदाहरण हमें यह बताता है कि जब भूतकाल में कोई कार्य चल रहा था, उस दौरान दूसरा कार्य संपन्न हो चुका था। वहीं तीसरे में हमें दो कार्यों के एक साथ होने के बारे में जानकारी मिलती है।

How To Identify Past Continuous Tense?

Table of Contents

वे वाक्य जिनके अंत में रहा था, रही थी, रहे थे, हुआ था जैसे शब्द आते हैं, वह सभी Past Continuous Tense की श्रेणी में आते हैं। Past Continuous Tense को हिंदी से अंग्रेजी Sentences बनाने के लिए कुछ नियमों को Follow करना पड़ता है। यह नियम Affirmative Sentences, Negative Sentences, Interrogative Sentences, Negative Interrogative Sentences में अलग-अलग होते हैं। नीचे कुछ मूलभूत नियमों के बारे में बताया जा रहा है। आगे हम इन सभी Sentences में नियमों की विस्तार से चर्चा करेंगे।

Rules Of Past Continuous Tense

  • Nouns व एकवचन के साथ ‘Was’ का इस्तेमाल किया जाता है जबकि बहुवचन और ‘Plural Nouns’ के साथ ‘were’ का इस्तेमाल किया जाता है।

Example- He Was Swimming., We were Sleeping.

  • I’ के साथ ‘Was’ का इस्तेमाल किया जाता है।

ये भी जरूर पढ़े:

Past  Continuous Tense Rules

Affirmative Sentence (सकारात्मक वाक्य)

Structure:-  Subject +Was/Were + Verb 1 +Ing +Object + Other Words

Affirmative Sentenceका Structure Present Continuous Tense की तरह ही होता है। हालांकि इसमें Is, Am, Are के बदले में Was और Were का इस्तेमाल किया जाता है। आइए सकारात्मक वाक्यों को नीचे दिए गए Past Continuous Tense Examples की मदद से समझें:-

Examples:-

  • वह कॉफी बना रही थी। (She Was Preparing Coffee)
  • मैं अपने स्कूल में पढ़ रहा था। (I was Studying in my School)
  • वह फल बेच रहा था। (He Was Selling Fruits)
  • तुम सो रहे थे। (You were Sleeping)
  • तुम बस का इंतजार कर रहे थे। (You were Waiting For the bus?
  • छात्र पढ़ाई कर रहे थे। (Students Were Studying)
  • एक बिल्ली सड़क पार कर रही थी। (The Cat Was Crossing the road)

Negative Sentence (नकारात्मक वाक्य)

Structure:- Subject +Was/Were + Not+ Verb 1 +Ing +Object + Other Words

Negative Sentences का Structure Affirmative Sentences की तरह ही होता है। हालांकि इसमें Was और were के बाद ‘Not’ शब्द जुड़ जाता है। ऊपर Negative Sentences का Structure बताया गया है। इसके मुताबिक आप नए अंग्रेजी वाक्यों का निर्माण कर सकते हैं। नीचे कुछ Past Continuous Tense Examples दिए जा रहे हैं:-

Examples:-

  • वह मैच नहीं हार रहे थे। (They were Not Losing The Match)
  • लड़कियां हंस नहीं रही थी। (The Girls Were Not Laughing)
  • मैं पानी नहीं पी रहा था। (I Was not drinking the water)
  • वह फल नहीं बेच रहा था। (He was not Selling Fruits)
  • लोग ट्रेन का इंतजार नहीं कर रहे थे। (People Were Not Waiting for the Train)
  • छात्र कॉलेज नहीं जा रहे थे। (Students Were not going to college.

Interrogative Sentence (प्रश्नवाचक वाक्य)

प्रश्नवाचक वाक्य दो तरह के होते हैं जिनमें से कुछ वाक्यों में क्या शब्द आता हैं। वहीं दूसरे तरह के वाक्यों में प्रश्न सूचक शब्दों को शामिल किया जाता है।

Structure:- Was/were + Subject  + Verb 1 + ing + Object + Other Words ?

Example: (Type -1)

  • क्या आप मित्रों के साथ खेल रहे थे? (Were you Playing with your Friends?)
  • क्या तुम किताब लिख रहे थे ? (Were You Writing a  Book)
  • क्या तुम नए कपड़े खरीद रहे थे? (Were you buying some new Clothes)
  • क्या वह पक्षी उड़ नहीं रहे थे. ( Was the bird Not Flying?
  • क्या वह संस्कृत सीख रहा था? (were you Learning Sanskrit)

Example: Type -2

  • वह अपने भाई के साथ बाजार क्यों जा रहा था। (Why Was he Going to Market with his brother?)
  • प्रिया की परीक्षा कब शुरू हो रही थी। (When was Priya’s Examination Beginning?)
  • अंजलि अमेरिका में क्यों रह रही थी। (Why Was Anjali living in America?)

Negative Interrogative Sentence (प्रश्नवाचक नकारात्मक वाक्य)

Structure:- Question Word + Was/were + Subject + Not + Verb 1 + ing + Object + Other Words +?

कुछ वाक्यों में जहां प्रश्नवाचक भाव दिखाई देते हैं, वहीं इसमें नकारात्मक भाव भी प्रदर्शित होते हैं। इस तरह के वाक्यों का Structure Interrogative Sentences की तरह होता है, बस इसमें नकारात्मक शब्द नहीं का इस्तेमाल किया जाता है।

Examples:-

  • क्या वह किताब नहीं पढ़ रहा था? (Was He Not Reading the Newspaper?)
  • क्या वे तालाब में नहीं तैर रहे थे? (Were They Not Swimming in the Pond?)
  • क्या सुमन पार्क से फूल नहीं तोड़ रही थी? (Was Suman not plucking the flowers in the Park?)

Past Continuous Tense Examples

  • वह अपनी परीक्षा की तैयारी कर रहा था। (He was preparing For the Exam)
  • अध्यापिका छात्रों को पढ़ा नहीं रही थी। (Teacher Was not Teaching Students)
  • क्या तुम दिल्ली जा रहे थे (were you Going to Delhi)
  • रोहन दोपहर में कहां जा रहा था। (When Was Rohan Going in the Afternoon today?)
  • क्या मेरे छात्र स्कूल नहीं जा रहे थे? (Were my students not going to School?)

निष्कर्ष (Conclusions)

Past Continuous Tense Examples पर हमारे इस Article को पढ़ने के बाद आपको यह तो पता चल चुका होगा कि Past Continuous Tense में बीते हुए कल में किसी कार्य के चलने के बारे में पता चलता है। उम्मीद है, आपको हमारा यह Post पसंद आया होगा। इसमें आपको Past Continuous Tense Examples, Rules, Past Continuous Tense का इस्तेमाल कब किया जाता है तथा इसकी पहचान कैसे करें? से संबंधित सभी जानकारियां मिल चूंकि होंगी। Tense से संबंधित अन्य Post पढ़ने के लिए हमारे पेज के Notification को On करना ना भूले। हमने Tense में प्रकारों के बारे में विभिन्न Post के माध्यम से जानकारी दी है जिसकी मदद से आपकी English Grammar और भी ज्यादा सुधर सकती है। अगर आपको हमारा यह Post पसंद आया है तो इसे सोशल मीडिया Platforms में Share करना ना भूले।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here