Future Continuous Tense Rules And Examples

0
468
future continuous tense in hindi

इस Article में हम आपको Future Continuous Tense In Hindi के बारे में बताएंगे। जिसमें हम What Is Future Continuous Tense, How to Identify Future Continuous Tense?, Future Continuous Tense Rules, Future Continuous Tense Examples आदि के बारे में बात करेंगे। इस Post को पढ़ने के बाद आप Future Continuous Tense को अच्छे से समझ पाएंगे। इसके अलावा हमने Tense के विभिन्न प्रकारों के बारे में कई लेख लिखे है जिन्हें पढ़कर अब ज्यादा जानकारी हासिल कर पाएंगे। Future Continuous Tense In Hindi के बारे में अच्छे से जानने के लिए इस लेख को पूरा पढ़े।

Future Continuous  Tense In Hindi

जैसा कि हम जानते हैं Future Tense में हमें भविष्य में होने वाली घटनाओं, कार्यों के बारे में जानकारी मिलती है। Future Tense के कई प्रकार है, जिनमें से एक प्रकार ‘Future Continuous Tense’ है। Continuous का अर्थ होता है किसी कार्य का निरंतर जारी रहना। ऐसे में Future Continuous Tense में हमें किसी Action के भविष्य में Continuation के बारे में पता चलता है। इन वाक्यों को पढ़ने के बाद यह जानकारी मिलती है कि भविष्य में कोई कार्य जारी रहेगा। इस तरह के Tense को ‘Future Progressive Tense’ के नाम से भी जाना जाता है।

Future Continuous Tense In Hindi हमें बताता है कि भविष्य में कोई कार्य हो रहा होगा या फिर कोई घटना घटित हो रही होगी। इसे समझने के लिए नीचे दिए गए उदाहरण को ध्यान से देखें :-

How to Identify Future Continuous Tense?

जिन वाक्यों में Future Continuous Tense होता है, उनके अंत में रहा होगा, रही होगी, रहे होंगे, रहा हूंगा, हुआ होगा जैसे शब्द आते हैं।

Future Continuous Tense में Helping Verb के तौर पर ‘Shall be’ तथा ‘Will Be’ का इस्तेमाल किया जाता है। साथ ही इसमें Main Verb में Verb की First Form + ing का इस्तेमाल किया जाता है। जानकारी के लिए बता दें I और WE के साथ Shall be का प्रयोग होता है, जबकि अन्य के साथ Will Be का इस्तेमाल किया जाता है।

ये भी जरूर पढ़े:

Future Continuous Tense Rules

Affirmative Sentence (सकारात्मक वाक्य)

Structure : Subject+ Will/Shall + Be + v1 +Ing + Object

सकारात्मक वाक्य में कर्ता के बाद Will/Shall Be का इस्तेमाल किया जाता है। इसके बाद क्रिया की प्रथम अवस्था के साथ Ing को जोड़कर इसमें Object को लिखा जाता है। Object के बाद आप अन्य शब्दों को जोड़ सकते हैं।

Examples:-

  • वह फ्रेंच सीख रहा होगा। (He Will be Learning French)
  • उसकी बहन एक आर्टिकल लिख रही होगी। (Her Sister Will be Writing an Article)
  • माताजी सो रही होंगी। (Mom Will be Sleeping)
  • तुम टेस्ट दे रहे होगे। (You Will be Taking the Examination)
  • मैं कल अमेरिका जा रहा हूंगा। (I Shall be Going America Tomorrow)
  • वह इस वक्त कॉफी पी रहा होगा। (He Will be Taking Coffee This time)
  • प्रिया तुम्हें बुला रही होगी। (Priya Will be calling you)
  • शाम को बारिश हो रही होगी। (It Will be Raining At Evening)
  • हम दिल्ली के स्टेडियम में मैच देख रहे होंगे। (We Shall be Watching the match in the Stadium Of Delhi)
  • मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश में भाषण दे रहे होंगे। (The Chief minister Will be delivering A speech in Uttar Pradesh)

Negative Sentence (नकारात्मक वाक्य)

Structure: Subject+ Will/Shall +Not + Be + v1 +Ing + Object

नकारात्मक वाक्यों में कर्ता के बाद Will be या Shall be के बाद Not लगाया जाता है। उसके बाद be और क्रिया की प्रथम अवस्था के साथ ing और Object को लिखा जाता है।

Examples:-

  • भारती रात को नहीं सो रही होगी। (Bharti Will not be sleeping at night)
  • सिद्धार्थ दिल्ली नहीं जा रहा होगा। (Siddharth will not be going to delhi)
  • हम मैच नहीं जीत रहे होंगे। (we shall not be winning the match)
  • वह पुस्तक नहीं पढ़ रहा होगा। (he will not be reading the book)
  • तुम पार्क से फूल नहीं तोड़ रहे होगे। (you will not be plucking the flowers from the garden)
  • अंजलि बस से बिहार नहीं जा रही होगी। (Anjali will not be going to bihar by bus)
  • दीपाली खाना नहीं बना रही होगी। (Dipali will not ne cooking food)
  • वह कल नया लैपटॉप नहीं खरीद रहा होगा। (he will not be buying a new car tomorrow)

Interrogative Sentence (प्रश्नवाचक वाक्य)  

Structure: Will/Shall + Subject + Be + V1 + ing + Object

Interrogative Sentences अपने स्वभाव में प्रश्नवाचक होते हैं। प्रश्नवाचक वाक्य भी दो तरह के होते हैं। पहले प्रकार के वाक्यों में ‘क्या लगता है और उसके बाद Subject और आगे के नियमों को लिखा जाता है। हालांकि दूसरे तरह के वाक्यों में प्रश्न सूचक शब्दों जैसे कि कब, क्यों, क्या, कहा, कैसे को लगाया जाता है। उसके बाद इसमें कर्ता और Will be और Object को लगाया जाता है।

Examples:

  • क्या हम रो रहे होंगे? (Shall we be Crying?)
  • क्या मुख्यमंत्री भाषण दे रहे होंगे? (Will The chief minister Delivering Speech?)
  • क्या वह गा रहा होगा? (Will he be Singing?)
  • क्या हर्षिता तुम्हें बुला रही होगी? (Will Harshita be calling you?)
  • क्या शिक्षक छात्रों में फल बांट रहे होंगे? (Will Teacher be distributing The Fruits among the Students?)
  • क्या वह लड़की झूठ बोल रही होगी? (Will That girl be telling a lie?)
  • क्या वे अस्पताल जा रहे होंगे? (Will they be going to cinema?)
  • क्या वह तुम्हारी घड़ी की मरम्मत कर रहा होगा। (will he be Repairing your Watch?)

Interrogative Negative Sentence (प्रश्नवाचक नकारात्मक वाक्य)

Structure : Will/Shall + Subject +Not+ Be + V1 + ing + Object

Interrogative Negative Sentence, Interrogative Sentences की तरह ही बनाए जाते हैं। बस इसमें Subject के बाद Not जुड़ जाता है। इसके साथ ही इन वाक्यों के अंत में अक्सर प्रश्न सूचक चिन्ह (?) लगाए जाते हैं।

Examples:-

  • क्या सुषमा फूल नहीं खरीद रही होगी ? (Will Sushma not buying the Flowers?)
  • क्या तुम्हारी बहन गणित के प्रश्नों को हल नहीं कर रही होगी? (Will your sister not solving the questions of Maths?)
  • क्या हम इस समय स्कूल साफ नहीं कर रहे होंगे? (Shall we not be cleaning the school this time?)
  • क्या सुरेश इस समय भाषण नहीं दे रहा होगा? (Will the Suresh not be delivering speech at this time?)

निष्कर्ष (Conclusions)

Future Continuous Tense In Hindi पर हमारे इस Article को पढ़ने के बाद आपको यह तो पता चल चुका होगा कि Future Continuous Tense में भविष्य में होने वाली किसी कार्य के करने के बारे में पता चलता है। उम्मीद है, आपको हमारा यह Post पसंद आया होगा। इसमें आपको Future Continuous Tense In Hindi के Rules, Future Continuous Tense का इस्तेमाल कब किया जाता है तथा इसकी पहचान कैसे करें? से संबंधित सभी जानकारियां मिल चूंकि होंगी।

Tense से संबंधित अन्य Post पढ़ने के लिए हमारे पेज के Notification को On करना ना भूले। हमने Tense में प्रकारों के बारे में विभिन्न Post के माध्यम से जानकारी दी है जिसकी मदद से आपकी English Grammar और भी ज्यादा सुधर सकती है। अगर आपको हमारा यह Post पसंद आया है तो इसे Social Media Platforms में Share करना ना भूले।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here