दोस्तो अगर आप Government Jobs या फिर Competitive Examinations की तैयारी कर रहे है तो हमारा आज का ये Post आपके लिए ही है। आज के इस Post मे हम आपको 10 Best Mobile App For Current Affairs के बारे मे बताने वाले है जिसको आपके Mobile App मे होना ही चाहिए। दरअसल जब भी आप किसी Competitive Exams या फिर Entrance Exam हेतु Preparation करते है तो आपके लिए विश्व मे चल रही खबरों या यु कहे कि Daily Current Affairs के बारे मे जानने का न तो वक्त होता है न तो सही साधन, जो आप तक सम्पूर्ण विश्व कि हर क्षेत्र से जुड़ी सारी ख़बरें पहुंचाए।
आज के समय मे होने वाले सभी Government Competitive और Entrance Examination मे पुरा एक Segment ही General Knowledge और Current Affairs के ऊपर आता है। इसलिए आपको हर रोज के Current Affairs के बारे मे Update रखने के लिए आज हम आपको कुछ बेहतरीन Mobile App के बारे मे जानकारी प्रदान करेंगे। ये Free Mobile Application लगभग सभी भाषाओं मे Available है।
इन बेहतरीन Mobile App की सहायता से आप बड़ी ही आसानी से घर बैठे बिना किसी Coaching के अपने Government Competitive और Entrance Examination की तैयारिया कर सकते है। आज के इस Post मे हम आपसे Top 10 GK & Current Affairs Mobile App से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारियों को साझा करेगे। Top 10 Best Mobile App For Current Affairs से जुड़ी सभी जानकारियों को प्राप्त करने के Post को अंत तक जरूर पढ़े। तो चलिए शुरू करते है। –
Top 10 Best Mobile App For Current Affairs
1. GK Quiz:
दोस्तो इस कड़ी मे हम सबसे पहले बात करेंगे GK Quiz App के बारे मे वर्तमान समय मे यह सबसे Best Current Affairs App List मे सबसे ज्यादा लोकप्रियता बटोरने वाला Application है। दोस्तो आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि इस GK Quiz App की फिलहाल के समय मे 1 Million से भी ज्यादा User है। इसकी मदद से आप न सिर्फ Current Affairs के बारे मे जान सकते है बल्कि इस App मे आप Free Of Cost GK Quiz को खेलकर उसमे पूछे गये सभी सवालों के सही जवाब देकर अपने General Knowledge को भी बहुत Improve कर सकते है।
दोस्तो जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया है कि वर्तमान समय मे यह सबसे Best Mobile App For Current Affairs List मे सबसे Popular Mobile Application मे से एक है। आप इसकी सहायता से न सिर्फ अपने देश बल्कि विदेशो के बारे मे भी सारी Update रख कर General Knowledge को International Level पर बढ़ा सकते है। इसके साथ ही यह GK Quiz App आपके Personality और IQ को Improve करने मे भी बहुत मददगार साबित होगा।
GK Quiz App Features
- यह GK Quiz Mobile App आपको 30 से भी ज्यादा Subjects से संबंधित General Knowledge के बारे मे बताया है
- इस GK Quiz Mobile App से आपको हर तरह के Government Exams हेतु Latest Current Affairs और GK के बारे मे जानकारी प्राप्त होती है।
- आप इसके GK Quiz Game की सहायता से अपने General Knowledge को और भी ज्यादा Improve कर सकते है।
- दोस्तो आप इसके Online Test और Daily GK Test के माध्यम से अपने General Knowledge को और बेहतर बना सकते है।
- यह GK App आपको अलग-अलग Subjects जैसे भारत, National और International Current Affairs, Agriculture, History, Geography, से संबंधित General Knowledge प्रदान करता है।
2. India GK
यह App अलग-अलग तरह के Government Competitive Examination हेतु Best Mobile App For Current Affairs मे से एक है। आप इससे लगभग सभी Subjects से संबंधित General Knowledge की Information प्राप्त कर सकते है। दोस्तो अगर आप Competitive Examinations जैसे कि IAS, SSC, Banking, और Railway जैसे परीक्षाओ की Preparation कर रहे है तो ये India GK App आपके लिए सबसे ज्यादा फायदेमंद App है। इस App की सबसे अच्छी बात यह है कि आप किसी भी Government Exam की Preparation एक सही दिशा और सही तरिके से करना होता है। इस Application के माध्यम से आप अपने General Knowledge को और भी बेहतरीन बना सकते है।
India GK App Features:
- यह App आपको कई अलग-अलग Language मे General Knowledge उपलब्ध करवाता है।
- यह App आपको न सिर्फ National बल्कि International Level भी Current Affairs जानने मे सहायता प्रदान करता है।
- इस App मे Indian Geography और Indian History से Related General Knowledge भी देगा।
- इस App की सहायता से आप Indian Languages, Indian Art And Culture, Books और Writers से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी को आप बड़ी ही आसानी से प्राप्त कर सकते है।
- इस India GK App की सहायता से आप Science और Technology से संबंधित Questions के जवाब भी बड़ी ही आसानी से प्राप्त कर सकते है।
- अगर आप Competitive Examinations जैसे कि UPSC, SSC, RRB, IAS, Police और Constable के Exams की Preparation कर रहे है तो यह Best Mobile App For Current Affairs है।
3. Testbook
Testbook Limited Company के द्वारा सन् 2013 मे किया गया था। वर्तमान समय मे Testbook Limited Company के CEO आशुतोष कुमार है। दोस्तो Testbook Mobile App आज के समय मे भारत के #No.1 Test Series Platform और Best Mobile App For Current Affairs मे से एक है। दोस्तो इस Mobile App की सहायता से आप आने वाले परिक्षाओ और Live Coaching Classes के बारे मे बड़े ही आसानी पता लगा सकते है। इस Mobile Application के माध्यम से आप Online Multiple Test Series को प्राप्त कर लगभग 200 से भी अधिक Exams की Preparation कर सकते है। यह आज के समय का सबसे बेहतरीन और Trusted Exam Preparation App इसके साथ ही Mock Test Application मे से एक है। इस Mobile App को आप Google Play Store से Download कर सकते है।

Testbook Mobile App Features:
- Testbook Mobile App सम्पूर्ण Subjects और Courses से संबंधित General Knowledge को Cover करता है।
- Competitive Exams जैसे कि : SSC CGL, SSC CHSL, GATE, CTET, RRB NTPC, RRB GROUP D, RRB JE, SSC CHSL, SBI PO, SBI Clerk, SSC CPO, IBPS PO, DRDO MTS के Preparation हेतु इसे कारगर और बेहतरीन Mobile App माना जाता है।
- इसमे Current Affairs हेतु Online Class और Free Mock Test के लिए PDF Download कर सकते है।
- इस Mobile App के Tips और Tricks का प्रयोग करके आप अपने General Knowledge को Improve कर सकते है।
- Textbook Mobile App Competitive Examinations हेतु सबसे Best Mobile App For Current Affairs है।
4. Current Affairs 2020
यह सबसे अधिक प्रयोग किए जाने Mobile Application मे से एक है। इस Best Mobile App For Current Affairs से आप Daily Updates और Quizzes प्राप्त होता है जिसकी मदद से आप अपने General Knowledge को और ज्यादा Improve कर सकते है। फिलहाल के समय मे यह Current Affairs Mobile App English और Hindi बस दो ही Language मे उपलब्ध है। यह Current Affairs Mobile App आपको न सिर्फ भारत बल्कि देश विदेश के Latest News के Updates भी देता है
Current Affairs 2020 App Features:
- दोस्तो जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया है कि यह Current Affairs Mobile App आपको न सिर्फ भारत बल्कि देश विदेश के Latest News के Updates भी देता है। इसके साथ ही आप इसमे Important Topics से संबंधित Notes को Save भी कर सकते है।
- Competitive Exams जैसे कि Bank, SSC, Railways, Civil Services, MBA Exams की Preparation हेतु इसे कारगर और बेहतरीन Mobile App माना जाता है।
- यह Weekly और Monthly Quizzes भी Organized करता है जिसके माध्यम से अपने General Knowledge को और बेहतरीन बनाया जा सकता है।
- Civil Services के Exams हो जैसे कि UPSC, BPSC, MPSC, APPSC या फिर कोई Competitive Exams हर तरह के Exams की तैयारियो के लिए यह एक Best Mobile App For Current Affairs है।
- Current Affairs App लगभग सब तरह के Competitive Examinations हेतु सबसे Trusted General Knowledge Mobile App है।
5. Dailyhunt
Dailyhunt App सबसे बेहतरीन Best Current Affairs App मे से एक है। इसमे आप न केवल News, और Entertainment बल्कि Videos, की मदद से अपनी General Knowledge को Improve कर सकते है। जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया है कि इस Mobile App का निर्माण भारत मे हुआ है और यह भारत के Best Daily Updates Mobile Application मे से एक है। आपको इस Dailyhunt Best Mobile App For Current Affairs को बस अपने Android Phone मे Google Play Store से Download कर लेना है। इसके बाद आपको इसमे अपनी एक Profile बनानी होगी। इसके बाद आप इस Application को बड़ी ही आसानी से इस्तेमाल कर सकते है।

Dailyhunt Mobile App Features:
- यह App आपको लगभग 14 Different Language मे General Knowledge उपलब्ध करवाता है।
- इस Mobile App के माध्यम से आप Live और Daily Updates से अपने General Knowledge को Improve कर सकते है।
- इस Mobile App के माध्यम से आप Friends और Group से जुड़कर अपने विचारो को भी Share कर सकते है।
- आप अपने दोस्तों के साथ Photos, Memes, News Articles, Videos और Links को भी Share कर सकते है।
- इस Mobile Application की मदद से आप News, Politics, Entertainment, Sports, Cooking और Lifestyle से संबंधित हर तरह के सवालो के जवाब जान सकते है।
6. Quora
वर्तमान समय मे Quora Internet मे सबसे अधिक प्रयोग किए जाने वाली Websites मे से एक है। दोस्तो Quora Website मे लोगो के द्वारा अलग अलग तरह की Information और Knowledge को Share किया जाता है। दोस्तो मैं आपकी जानकारी के लिए बताना चाहुंगी कि यह एक Top Best Current Affairs Websites मे से एक है जिसकी सहायता से आप Daily Updates प्राप्त कर सकते है। दोस्तो अगर आपको किसी सवाल के जवाब नही मिल पा रहे हो तो आप अपने सवाल को Quora मे पूछ सकते है और लोगो के द्वारा उसके जवाब दिए जाते है या फिर यह भी हो सकता है कि, किसी व्यक्ति के द्वारा पुर्व मे ही उस सवाल का जवाब Quora Website मे दे दिया हो।
Quora Website मे सिर्फ सवाल जवाब तक ही सीमित नही है। आप इन सबके साथ Quora Website मे अपने Group और Community को भी Build कर सकते है। अपने Mobile Phone मे Quora Application को Install करके उसमे अपना Account बनाकर आप Quora का Free मे इस्तेमाल कर सकते है।
Quora Mobile App Features –
- Quora Website की जो सबसे बड़ी खासियत है वो यह है कि आप इसके अंतर्गत हर तरह के विषयो से संबंधित सवाल – जवाब कर सकते है और अपने किए गए सवालो के जवाब भी जान सकते है।
- Quora Website के अंतर्गत LogIn करने हेतु आपको Facebook और Google Account का प्रयोग करना होगा।
- आप Quora Website के अंतर्गत हर तरह Informative के और Important Topics के Groups और Channel’s चलाए जाते है जिसको आप अपनी इच्छानुसार Follow कर सकते है।
- इस Platform के द्वारा आप अपने Knowledge को अन्य लोगो से भी Share कर सकते है।
- इसके साथ ही Government Competitive Examinations के सवालो को लेकर अगर किसी भी तरह का कोई Doubts है तो उसके Solution के लिए भी यह एक Best App है। Quora मे आपके द्वारा किए गए सवालो के जवाब आपको कुछ ही Seconds मे प्राप्त होते है।
7. Inshort
Inshort एक बेहतरीन या फिर यूं कहे कि Best Mobile App For Current Affairs तो है ही इसके साथ – साथ यह भारत के Daily Top News Updates Application भी है। इस बेहतरीन Mobile Application का निर्माण सन् 2013 मे IIT Students Deepit Purkayastha, Azhar Iqubal और Anunay Pandey के द्वारा किया गया था। वर्तमान समय मे Google Play Store मे इस Inshort Mobile App के 10 Million से भी अधिक Installation है। दोस्तो आप भी इस Amazing News Application को Google Play Store से Free मे Download कर सकते है। यह Current Affairs Mobile App आपको न सिर्फ भारत बल्कि देश विदेश के Latest News के Updates भी देता है।
Inshort App Features:
- दोस्तो जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया है कि Inshort App एक User Friendly Mobile News App होने के साथ-साथ Best Current Affairs App मे से एक है।
- इसकी सबसे बड़ी खासियत इसकी News Style है। आप इसमे किसी भी Breaking News Summary सिर्फ 60 Words पढ़ सकते है। यह कम शब्दों और आसान भाषा मे ज्यादा Information और Knowledge देने वाला App है।
- आप इस के अंतर्गत हर तरह के News चाहे वह Political हो Entrainment हो या फिर Technical सबके बारे मे जान सकते है।
- आप अपने Social Media Platform पर जैसे कि WhatsApp, Facebook, Instagram आदि मे भी इसके News को Easily Share कर सकते है।
- दोस्तो अगर आप Competitive Examinations जैसे कि UPSC, SSC, RRB, IAS, Police और Constable के Exams की Preparation कर रहे है तो यह App आपके लिए सबसे Best App है।
8. GK & Current Affairs 2022
यह भी बाकि Application की तरह एक Best Mobile App For Current Affairs मे से एक है। इसकी मदद से आप सभी Competitive Examinations जैसे कि UPSC, SSC, RRB, IAS, Police और Constable के Exams की Preparation बहुत ही आसानी से कर सकते है। आप इसकी सहायता से इन सभी Exams की Preparation Offline भी कर सकते है। इसके लिए आपको कोई Internet Connection की भी आवश्यकता नही पड़ेगी। इसके साथ ही यह App आपको Practice करने हेतु तरह तरह के Features भी प्रदान करता है जो कि निम्नलिखित है।
GK & Current Affairs 2021 Mobile App Features:
- आप इस GK & Current Affairs 2021 App की मदद से लगभग पांच हजार से भी ज्यादा Objective Types GK Question को पढ़ सकते है।
- यह App आपको रोजाना GK Updates भी प्रदान करता है।
- यह App आपको छोटे छोटे Article के माध्यम से Current Affairs की जानकारी देता है।
- इस Mobile App के General Knowledge Tips और Math Tricks का प्रयोग करके आप अपने General Knowledge और Math, Reasoning को Improve कर सकते है।
- इस Mobile App के माध्यम से आप Mock Test भी दे सकते है।
- इसके अंतर्गत दिए गए सभी Syllabus NCERT Books के होते है।
- इसके माध्यम से आप Important Notes भी बना सकते है।
- यह Quizzes भी Organized करता है जिसके माध्यम से आप अपने Competitive Examinations की Practice कर सकते है।
- Examination से Related Target Question को इस app की मदद से Solve कर सकते है।
9. TOI The Times Of India
इस Application को Times Internet Limited Company के द्वारा बनाया गया है। Google Play Store मे अब तक इस Mobile App 10 Million से भी अधिक User है। TOI The Times Of India App के माध्यम से आप न सिर्फ Daily Current Affairs बल्कि उसके साथ – साथ पुरी दुनिया के Breaking News, Sports News, Business News, Health News, Travel News, Budget News और ITR से जुड़े सभी महत्वपूर्ण Updates के बारे मे TOI Mobile App के माध्यम से जान सकते है। आपको यह Mobile General Knowledge के Daily Updates देता है। TOI The Times Of India App यह एक Best Daily News Updates App है।

TOI The Times Of India App Features:
- TOI यह App आपको लगभग 15 Different Language मे Daily News Updates उपलब्ध करवाता है।
- इसके माध्यम से आप अपनी सुविधा के अनुसार Language को Select कर News पढ़ सकते है।
- इसमे आप Live Breaking News के अलावा Sports News, Business News, Health News, Travel News, Budget News और ITR से जुड़े सभी महत्वपूर्ण Updates के बारे मे Daily News पढ़ सकते है।
- Daily Updates के बारे मे बताने के साथ ही यह आपको Current मे होने वाले हर तरह के Affairs के बारे मे भी Update करता है और आपके General Knowledge को Improve करने मे आपकी मदद करता है।
- इस Mobile App के माध्यम से आप Offline News पढ़ने के साथ ही Important Topics या News को Bookmarks करके Save भी कर सकते है।
- यह Mobile App आपको Night Mode Reading जैसे Special Option भी प्रदान करता है जिससे कि रात मे अपने Mobile Phone Screen पर Black और Sepia Theme On कर सकते है।
- इस TOI The Times Of India App के माध्यम से आप बड़ी ही आसानी से News Share और Images Download कर सकते है।
10. The Hindu (English News App)
यह भारत के सबसे Popular English News App मे से एक है। इस App की मदद से आप न सिर्फ अपना General Knowledge उसके साथ साथ अपनी English को भी बेहतर बना सकते है। बाकि सब Mobile App की तरह यह भी एक Live Daily News Updates प्रदान करने वाला Mobile App है। The Hindu English News Application (Daily Updates) एक बहुत ही बेहतरीन Trusted और Add Free News देने वाला Mobile Application है।
The Hindu – English News Application (Daily Updates) Features:
- इसमे आप Latest Trending Top News जानने के साथ ही सम्पूर्ण विश्व के Economy से संबंधित Daily Updates News भी बड़ी आसानी से जान सकते है।
- दोस्तो अगर आप Competitive Examinations या फिर Government Exams जैसे कि UPSC, SSC, RRB, IAS, Police और Constable के Exams की Preparation कर रहे है तो यह App आपके लिए सबसे Best Mobile App For Current Affairs है।
- इस Mobile App के माध्यम से आप Offline News पढ़ने के साथ ही Important Topics या News को Bookmarks करके Save भी कर सकते है।
- इस The Hindu English News Application (Daily Updates) के माध्यम से आप बड़ी ही आसानी से अपने Social Media पर News Share और Images Download कर सकते है।
- अगर आपका Internet Connection Proper काम नही कर रहा है या फिर किसी तरह की कोई Network Issues है तो आप Offline Mode को On करके आराम से News पढ़ सकते है।
- आप रात के वक्त Night Mode के Option को भी On कर सकते है। इससे आपको रात के वक्त मे भी बिना किसी Light Disturb के Updates रह सकते है।
ये भी जरूर पढ़े:
- Lucent General Science PDF Download In Hindi And English
- General Science PDF In Hindi Download Science Notes
Conclusion:
इस बात से हम अवगत है की किसी भी परीक्षा की तैयारी करने के लिए Current Affairs को याद करना जरूरी है और हमे हाल में हुई घटनाओं से रूबरू होना ही पड़ता है। आज की Post में हमने आपको जानकारी दी Top 10 Best Mobile App For Current affairs के बारे मे। मै आशा करती हु की आपको मेरे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई होगी और आपको Top 10 GK & Current Affairs Mobile App से जुड़े सारे सवालों के जवाब भी मिल गए होगे। आपको हमारा ये Post कैसा लगा हमे जरुर बताएं। साथ ही अगर आपके पास इस विषय से जुड़ी कोई सवाल या जिज्ञासा है तो आप तो आप नीचे Comment करके पूछ सकते है। ऐसे ही और जानकारी वाले लेख पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट से जुड़े रहिये।