NPA क्या है?  Loan को NPA कब किया जाता है?

NPA क्या है?  Loan को NPA कब किया जाता है?

जब कोई व्यक्ति Bank से Loan लेता है और वह Bank के Loan को सही समय पर भुगतान नहीं कर पाता है  

तब उसका Loan Account NPA कहलाता है।  NPA: Non-Performing Asset

जब कोई 90 दिन तक कर्ज चुकाने में असमर्थ है तो वह Bank Loan NPA बन जाता है

Loan NPA कैसे बनता है

जब Bank किसी भी व्यक्ति की बिना पहचान के Loan दे देता है तब Loan NPA हो जाती है।

जब लोग व्यवसाय करने के लिए Loan लेते हैं और उनका व्यवसाय डूब जाता है और वह Loan नहीं चुका पाते तो भी Loan NPA हो जाता है।

क्या आपको पता है की सबसे ज्यादा NPA Amount State Bank Of India Bank मे है

जब भी Bank का कोई पैसा NPA होता है तो Bank उसको अपने Balance Sheet से हटा देती है।