VPA Full Form In Banking VPA क्या है ? जानिये हिंदी में…

0
1225
VPA Full Form In Banking

दोस्तों क्या आपको पता है की VPA Full Form In Banking क्या है? अगर नहीं तो हमारे इस लेख को ध्यान से पढ़ना क्यूंकि इस लेख के जरिये हम आपको बताने वाले है VPA के बारे में, VPA क्या है, कैसे काम करता है, VPA के द्वारा कैसे पैसो का लेन-देन होता है।

जैसा की हम जानते है की आज के समय में पैसे को एक बैंक खाते से दूसरे बैंक खाते में Money Transfer करना बहुत ही सरल हो गया है और पैसो को Transfer करने के बहुत ही तरीके है जैसे की RTGS, NEFT, Internet Banking, UPI इत्यादि। लेकिन UPI से पैसे ट्रांसफर करना आज के समय में बहुत प्रचलित है। UPI को इस्तेमाल करने का सबसे बड़ा फायदा यह की इसके लिए आपको लेन-देन के लिए किसी प्रकार का कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होता। इसके अलावा जो पैसे लेता है उसको देने वाले के बैंक खाते का विवरण नहीं मिलता क्यूंकि वो आपका केवल VPA देख सकता है।

VPA Full Form In Banking

दोस्तों VPA का Full Form है “Virtual Payment Address” और VPA Full Form In Hindi है “आभासी भुगतान पता”, जब हम UPI सक्षम Mobile Applications के जरिये पैसो का लेन-देन करते है तो वर्चुअल पेमेंट एड्रेस (VPA), एक पहचानकर्ता के रूप में कार्य करता है। VPA क्या है उसके बारे में हम विस्तार से बात करेंगे जिसका विवरण निचे दिया गया है।

VPA क्या है?

वर्चुअल भुगतान पता (VPA) एक विशिष्ट पहचान के रूप में कार्य करता है। जब हम किसी Mobile Application के जरिये Money Transfer करते है, जो की UPI Payment करने में सक्षम है तो उसके लिए हम एक विशेष Address का उपयोग करते है जिसको VPA के नाम से जाना जाता है। यानी की हम बैंक खाता विवरण ना डालकर एक विशेष Address को भरते है और उसके जरिये पैसे एक बैंक खाते से दूसरे खाते में आसानी से ट्रांसफर हो जाते है। VPA का सबसे बड़ा फायदा यह है की पैसे देने वाले को बार-बार पैस लेने वाले का बैंक खाता विवरण डालने की जरूरत नहीं पड़ती। VPA दिखने में Email-ID जैसा होता है, उदाहरण के तौर पर SBI बैंक खाता धारक का VPA, XXXXXXXX@SBI हो सकता है।

VPA कैसे बनाते है?

दोस्तों VPAको बनाना बहुत ही आसान है बस आपके मोबाइल में एक Application होना चाहिए जो UPI Payment करने में सक्षम हो जैसे की Paytm, Google Pay, BHIM, Phonepe, YONO इत्यादि। उसके बाद आपको कुछ आसान से अनुदेशों का अनुशरण करना है जिनकी मदद से आप आसानी से अपना VPA बना सकते है। VPA बनाने के लिए निचे दिए गए Instructions को Follow करो।

  1. सबसे पहले एक UPI-Enabled Mobile Application को Download करें और Install करे।
  2. उसके बाद उस मोबाइल एप्लीकेशन में अकाउंट बनाये या Login करे।
  3. अपने बैंक खाते का विवरण देने के बाद अपने अकाउंट को UPI पेमेंट करने के लिए जोड़े।
  4. उसके बाद अपने एक VPA चुनें और VPA को बैंक खाते से लिंक करे।

VPA के द्वारा कैसे पैसो का लेन-देन होता है?

जब आप एक UPI Enable Application अपने मोबाइल फ़ोन में इनस्टॉल कर लेते है तो आपके लिए VPA से पैसो का लेन-देन बहुत सरल हो जाता है। UPI Application में अकाउंट बनाते समय वही मोबाइल नंबर भरे जो आपने अपने बैंक खाते के साथ पंजीकृत कर रखा है। आप अपना VPA Address अपनी मर्ज़ी से चुन सकते है ताकि यह आपको याद रह सकें, यह आपका मोबाइल नंबर, जन्म तिथि या आपका Email Address भी हो सकता है।

जब आप अपने UPI सक्षम Application में अपना UPI ID बनाते है तो आपको कुछ अंको का एक पिन डालना होता है जिसकी जरूरत आपको प्रत्येक Transaction करने में पड़ेगी। यह पिन आपके सत्यापन को सुनिश्चित करता है की लेनदेन करने वाला व्यक्ति सही है या नहीं। इसलिए पिन बनाते समय विशेष ध्यान रखे की, यह पिन आप जल्दी से भूले नहीं क्यूंकि इस पिन के बिना आप लेनदेन नहीं कर पाओगे। जब आप अपने बैंक खाते को UPI Application के साथ जोड़ देते है तो आप अपना VPA बना सकते है। VPA से Transaction करते समय भी आपको UPI PIN की जरूरत होती है।

दोस्तों अगर आप UPI Application से पैसों का लेन-देन करना चाहते है तो आपके पास उस व्यक्ति का VPA होना चाहिए। वपा से पैसों का लेनदेन करने के लिए निचे दिए गए आसान से चरणों का अनुशरण करे।

  1. UPI Application पर क्लिक करे और UPI Application में Login करें।
  2. उसके बाद UPI के माध्यम से Fund Transfer करने वाले विकल्प को चुनें।
  3. लाभार्थी का VPA भरें और जो राशि भेजनी है उसको दर्ज करे।
  4. उसके बाद VPA पर क्लिक करें।
  5. अपना MPIN टाइप करें और Submit पर क्लिक कर दे।

इस प्रकार से आप VPA के माध्यम से पैसों का लेनदेन कर सकते है। Transaction के कामयाब होने पर आपको उसके लिए सुचना प्राप्त होगी और आपको इस बात की पुष्टि हो जाएगी की लाभार्थी के बैंक कहते में पैसे ट्रांसफर हुए है या नहीं।

VPA के उपयोग के लाभ (Advantages of Using VPA)

दोस्तों ये बाद सच है की आज के समय में व्यक्ति VPA से पैसों का लेनदेन करना पसंद करता है क्यूंकि यह एकदम उपयोगकर्ता के अनुकूल है। VPA के उपयोग के बहुत फायदे है जिनमे से कुछ निम्नलिखित है।

  • आप VPA की मदद से पैसों का लेनदेन बैंक छुट्टियों और सप्ताहांत पर कर सकते है।
  • VPA सुविधा आपके लिए 24×7 उपलब्ध होती है और आप किसी भी समय पैसों का लेनदेन कर सकते है।
  • लाभार्थी / भुगतानकर्ता को किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं होती और बड़ी आसानी से पैसों का लेनदेन हो जाता है।
  • पैसे भेजने या लेने के लिए किसी प्रकार के IFSC Code या बैंक खाता नंबर प्रदान करने की कोई आवश्यकता नहीं होती।
  • यह प्रक्रिया उपयोगकर्ता के अनुकूल और शीघ्र स्थानांतरण है।
  • VPA का उपयोग करने से आप अपनी सभी लेनदेनों की स्तिथि को ट्रैक कर सकते है
  • VPA से पेमेंट करने के तुरंत बाद हमे Transaction Status की जानकारी प्राप्त हो जाती है।

कुछ सामान्य बैंको के VPA Suffixes

दोस्तों हर एक VPA में कुछ Suffix लगा होता है और उस से हमें ये भी जानकारी हो जाती है की हम किस UPI Platform का इस्तेमाल कर रहे है। यहां पे मैंने कुछ सामान्य बैंको के VPA Suffixes दिए है ताकि आपको VPA के बारे में विचार आये की VPA कैसा होता है।

  • SBI Pay: @SBI
  • ICICI Bank UPI: @icici
  • PNB UPI: @PNB
  • Phonepe: @YBL
  • Axis bank: @axis
  • HDFC Bank UPI: @HDFC
  • Bank of Baroda: @barodapay
  • Yes Bank: @YBL

F.A.Q. For VPA (Virtual Payment Address)

क्या कई बैंक खाते को एक VPA के साथ जोड़ सकते है?

हाँ। आप एक से ज्यादा बैंक खातों को एक VPA से जोड़ सकते है। जैसा की मैंने बताया था की हर एक VPA के साथ एक suffix लगता है जिसकी वजह से एक VPA को कई बैंक खातों के साथ जोड़ना संभव है।

क्या VPA से लेनदेन करते समय बैंक खाते या IFSC Code की जरूरत होती है ?

नहीं, VPA से लेनदेन करते समय आपको किसी प्रकार के बैंक खाते या IFSC Code की जरूरत नहीं होती, आपके पास केवल VPA होना चाहिए और यही कारण है की आज के समय में लोग VPA से लेनदेन को ज्यादा पसंद करते है।

VPA से Money Transfer करने पर कितना शुल्क लगता है ?

VPA से पैसों का लेनदेन करने में आपको किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना पड़ता।

दोस्तों आज के इस लेख में हमने जानकारी प्राप्त की VPA Full Form In Banking के बारे में। आपको यह हमारा लेख कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताये। अगर आपके पास VPA से सम्बंधित कोई जानकारी या सवाल है तो हमसे से साँझा जरूर करे। धन्यवाद!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here