तहसीलदार कैसे बने? जानिये योग्यता और सैलरी के बारे में

tehsildar kaise bane

दोस्तों, सरकारी नौकरी का सपना हम सभी लोग का होता है, लेकिन उनमें से कुछ ही लोग ऐसे होते हैं जो अपने इस सपने को पूरा कर पाते है। सरकारी नौकरी में तहसीलदार की नौकरी आती है, जिसकी समाज में एक अलग ही प्रतिष्ठा होती है। वर्तमान समय में हर व्यक्ति एक सफल इंसान बनना चाहता है, हर किसी को एक अच्छे पद की कामना होती है, उसी तरह तहसीलदार का पद भी होता है। ये तो हम सभी जानते है कि हमारे भारत देश में अनेक राज्य है और प्रत्येक राज्य कई जिलों से मिलकर बना होता है। हर एक जिले में अनेक तहसील होते है और उनके अलग-अलग तहसीलदार होते है। क्या आप जानते है की Tehsildar kaise bane?

बहुत से लोगों इस Post (तहसीलदार) से संबंधित पूरी जानकारी नहीं होती है, जिस कारण वह इस Post के लिए Apply नहीं कर पाते हैं। जिसकी वजह से ना चाहते हुए भी उनके सपने अधूरे रह जाते हैं। इसलिए दोस्तो आज की इस Post में हम आपको तहसीलदार बनने से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारि प्रदान करेंगे। जिसमें tehsildar kaise bane, तहसीलदार क्या होता है, इसके लिए क्या योग्यता होनी चाहिए, इसका चयन की प्रक्रिया क्या है, इन सब के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करेंगे। इसलिए हमारे आज के इस Post को अंत तक जरूर पढ़ें, तो चलिए शुरू करते हैं।

तहसीलदार क्या होता है?

देश में अनेक राज्य हैं और प्रत्येक राज्य कई जिलों से मिलकर बना होता है। एक जिले में अनेक तहसील होते हैं और उनके अलग-अलग तहसीलदार होते है जो अपने तहसील के कार्य को देखते है। तहसीलदार किसी तहसील का प्रभारी अधिकारी होता है जिसका कार्य Revenue Collect, Record और Maintain करने के साथ ही अपने Sub-Ordinator को Guide करना और Sub Divisional Officer को Report देना है। इनके अलावा बाकि अन्य अधिकारियों के साथ बैठक करना आदि है। तहसील हमारे भारत की एक प्रशासनिक इकाई है जिनका प्रभारी तहसीलदार होता हैं। इसे अंग्रेजी में ‘Executive Magistrate’ और हिंदी में ‘कर अधिकारी’ भी कहते है। एक तहसील में दो Post होते है 1. तहसीलदार 2. नायब तहसीलदार। आइये जाने की tehsildar kaise bane?

tehsildar kaise bane
Tehsildar Kaise Bane?

तहसीलदार के प्रमुख कार्य

तहसीलदार के बहुत सारे कार्य होते हैं। जो बहुत अलग-अलग प्रकार के कार्य होते है। आज के Post में हम एक तहसीलदार के उन जरूरी कार्यों के बारे यहां बता रहे है। जो इस प्रकार है।

1. किसी भी प्रकार की फसल से संबंधित नुकसान होने पर मुआवजा तहसीलदार द्वारा प्रबंधित किया जाता है।
2. जाति प्रमाण पत्र निवास प्रमाण पत्र आय प्रमाण पत्र आदि ऐसे प्रमाण पत्र पर है तहसीलदार के हस्ताक्षर के बाद ही मान्य होता है।
3. किसानों को भूमि संबंधित परेशानी न हो इसे सुरक्षित करना।
4. भूमि अभिलेखों से संबंधित अलग-अलग प्रकार के कार्य
5.पटवारी द्वारा किए जाने वाले कार्यों का पर्यवेक्षण करना भी एक तहसीलदार का कार्य होता है।
6. भूमि से संबंधित विवाद व किसानों से संबंधित विवादों को सुनना व उनका निवारण करना भी तहसीलदार के कार्य के अंतर्गत आता है।
7. एक तहसीलदार के इन सभी कार्यों के अलावा भी बहुत सारे कार्य होते है तथा इन्हें कई प्रकार की Authority भी प्राप्त होती है, जिनका तहसीलदार समय-समय पर आवश्यकतानुसार उपयोग करता है।

तहसीलदार के Post हेतु Educational Qualification

दोस्तों अगर तहसीलदार के Post हेतु हम Educational Qualification की बात करें तो इसके लिए Educational Qualification Graduation माना गया है। अगर आप भी इस पद के लिए Apply करना चाहते हैं तो आपको किसी मान्यता प्राप्त University/Collage से Graduate होना अनिवार्य है। यदि आप पहले से ही Graduate अथवा Post Graduate Complete कर चुके हैं तो आप बड़ी ही आसानी से इस Post के लिए Apply कर सकते है। ध्यान रहे नायब तहसीलदार को उस क्षेत्र की Local Language में अच्छी पकड़ भी होनी चाहिए।

तहसीलदार Post हेतु Age Limits

तहसीलदार के Post हेतु Candidates की Age Limits न्यूनतम 21 वर्ष व अधिकतम 42 वर्ष तक होनी चाहिए। इसके साथ ही ST , SC , OBC , एवं General Category के लिए अलग-अलग Age Limits निर्धारित की गई है। वह नियम के अनुसार जो भी SC , ST, एवं OBC Category के Candidates है उन सभी को उम्र में छूट देने का भी प्रावधान है।

तहसीलदार के Post हेतु Salary Package

दोस्तों, ये तो हम सभी जानते हैं कि जब भी हम किसी ऐसे क्षेत्र में जाने के बारे में अपने Career बनाने के बारे में सोचते हैं तो उस क्षेत्र के Salary Package को जरूर Check करते हैं। जहां तक तहसीलदार के Post की Salary Package की बात करें तो इस Post के लिए चुने गए Candidates को अच्छा खासा Salary Package प्राप्त होता है। इस Post पर नियुक्ति किए जाने पर ₹9,300 से ₹34,800 रुपए तक की Salary दि जाती है। इसके साथ ही उन्हें सरकार के द्वारा और भी बहुत सी अन्य Facilities दी जाती है जैसे कि वाहन की सुविधा, घर, आदि की Facilities दी जाती है। tehsildar kaise bane ? यह सब कुछ सरकार के द्वारा मुफ्त में मुहैया कराई जाती है।

तहसीलदार Post हेतु Selection Procedure

अब तक हमने आपको तहसीलदार के इस Post से संबंधित अन्य सभी महत्वपूर्ण जानकारियों को साझा किया है। अब हम आपको इस Post की Selection Procedure के बारे में जानकारी देंगे। तहसीलदार की इस Post को पाने के लिए आपको कुछ परीक्षाएं देनी होती है जिसके लिए आपको 3 चरण से होकर जाना पड़ता है। जैसे ही आप इन सभी चरणों को सफलतापूर्वक Pass कर लेते है उसके बाद ही किसी तहसील के तहसीलदार बन सकते हैं।

1. जांच परीक्षा (Prelims Exam)
2. मुख्य परीक्षा (Mains Exam)
3. Interview

1. जांच परीक्षा – इस Post के लिए Apply करने के बाद आपको सबसे पहले जिस चरण से गुजरना पड़ता है वो है इस Post हेतु होने वाली जांच परीक्षा । तहसीलदार बनने के लिए आपको सबसे पहले जांच परीक्षा को उत्तीर्ण करना होता है। यदि आप इसे सफलतापूर्वक Pass होते हैं तो ही आपको मुख्य परीक्षा के लिए चुना जाएगा।

2. मुख्य परीक्षा – पहले चरण को सफलतापूर्वक Pass करने के बाद ही आपको मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाता है। यह परीक्षा पहले परीक्षा के अपेक्षा कुछ मायनों में थोड़ा ज्यादा कठिन माना जाता है। इस परिक्षा के लिए आपको जानकारी के साथ साथ धैर्य रखने के साथ ही सही मार्गदर्शन की भी आवश्यकता होती है। इस परिक्षा को Pass करने के बाद ही आपको साक्षात्कार यानि कि Interview के लिए बुलाया जाता है। Tehsildar kaise bane?

3. जब आप पहले चरण की जांच परीक्षा और दूसरे चरण की मुख्य परीक्षा को सफलतापूर्वक Pass कर लेते है और आपका नाम सफल Candidates की List में जिनका Selection Interview के लिए हुआ है मे घोषित होता है, सिर्फ वही Candidate Interview में भाग ले सकता है। इसके बाद Candidate को Interview के लिए बुलाया जाता है। वहां उपस्थित अधिकारीयों के द्वारा Candidates के Interview लिए जाते है और Candidates किस तरह से उन सभी सवालों का उत्तर देता है, इसके आधार पर उन्हें सफल घोषित किया जाता है। इन तीन चरणों को सफलतापूर्वक Pass करने के बाद ही आपको इस तहसीलदार Post में नियुक्ति प्रदान की जाती है।

GK Tricks जरूर पढ़े

तहसीलदार बनने हेतु कुछ महत्वपूर्ण Tips-

तहसीलदार बनने के लिए कुछ नियमों का पालन करना पड़ता है जिसमें आप अपने तहसीलदार बनने के सपने को पूरा कर सकते हैं यह इस प्रकार है:

1. पहले अपने Target को स्थिर करें।
2. तहसीलदार परीक्षा के लिए कड़ी मेहनत और Planning के हिसाब से तैयारी करें।
3. परीक्षा की जरूरत को समझें और General Knowledge और Current Affairs पर ध्यान दें।
4.सभी विषयों की जानकारी तथा सभी विषयों पर ध्यान देना।
5. Latest Technology का उपयोग करना सीखना।

ये भी जरूर पढ़े:

दोस्तों आज की Post में हमने आपको जानकारी दी tehsildar kaise bane और तहसीलदार क्या है, आपको हमारा ये Post कैसा लगा हमे जरुर बताएं। साथ ही अगर आपके पास इस विषय से जुड़ी कोई सवाल या जिज्ञासा है तो आप वो भी हमें बता सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here