RTGS Full Form: दोस्तों आज के समय में लगभग हर व्यक्ति का Bank में Account होता है। और हम सभी पैसे Transfer करने के लिए Bank Account का प्रयोग करते हैं। एक Bank से दुसरे Bank Account में पैसे Transfer करने के कई सारे Option मौजूद है। इनमे से जो सबसे ज्यादा Popular है वो RTGS, NEFT और IMPS किसी भी बड़े Amount को Transfer करने के लिए RTGS को सबसे सुरक्षित और आसान तरीका माना जाता है यह बहुत ही तेज़ी से पैसे को एक Account से दूसरे Account में Transfer करता है। आप इसका प्रयोग अपने Bank के द्वारा या फिर घर से ही Online Banking के माध्यम से कर सकते है।
दोस्तों आज के इस Post में हम आपको बताएंगे सबसे तेज Money Transfer Facility RTGS Full Form और उसके प्रयोग के बारे में। अगर आप भी RTGS का प्रयोग करना चाहते हैं तो हमारे इस Article को अंत तक जरूर पढ़ें।
RTGS Full Form क्या है?
RTGS Full Form है- Real Time Gross Settlement है। RTGS Money Transfer करने की सबसे तेज Facility देता है। RTGS के माध्यम से आपको 30 Minute के अंदर पैसे प्राप्त हो जाते हैं वही अन्य माध्यम से आपको पैसे प्राप्त करने में अधिक समय लगता है। इसके माध्यम से आप 2 लाख से ऊपर का Amount Transfer कर सकते हैं। और यदि किसी कारण से Server Down होने या अन्य किसी भी कारण से Amount दूसरे के Account में नहीं पहुँचता तो उसे आपके Account में पुनः भेज दिया जाती है। RTGS Facility का Benefit कोई भी व्यक्ति उठा सकता है। बस उसके लिए आपका Bank Account होना अनिवार्य है। बस आपको अपने Bank से एक RTGS Fund Transfer का Form लेकर Fill Up करना पड़ता है। और RTGS से Fund Transfer करने के लिए आपको लाभार्थी का Bank Account Number , Bank Branch , IFSC Code के बारे में बिल्कुल सही व सटीक जानकारी होना होना चाहिए। इसके साथ ही एक Cheque जिस पर आपके स्वयं के Signature हो लगाना पड़ता है।
RTGS का प्रयोग कैसे करें
अब हम आपको बताते है कि आप RTGS का प्रयोग कैसे कर सकते हैं। आप अपने Bank या फिर Online Banking यानि कि NET Banking के माध्यम से भी RTGS कर सकते है। और घर बैठे भी तत्काल Money Transfer कर सकते है।
1. आपको बस Online Fund Transfer वाले में आप RTGS वाला Option चुनना है।
2. उसके बाद Beneficiary की Account Details को डालकर Add करे।
3. Add करने के उसके बाद आपको जितना भी Amount Transfer करना है उसको भरे और Submit कर दे।
4. ध्यान रहे इसके लिए आपको Beneficiary के Bank Account की Details के बारे में पता होनी चाहिए जैसे कि– Bank name, Branch Address, IFSC code इत्यादि|
RTGS From को कैसे भरें
अब हम आपको बताते है कि RTGS Form को Fill कैसे करें। बस नीचे दिए गए Steps को Follow करे।
Step 1: सबसे पहले आपको Beneficiary के Account का Number, Account के Holder का Name, IFSC Code और Bank Branch, Rupees के Option मिलेंगे।
1. Account Number– इसमें आपको जिसे Payment Transfer करनी हैं उसका Account Number को भरना है।
2. Account Holder Name– इसके अंतर्गत मे जिसे आपको Payment को Transfer करनी है उसका Account जिस Name से उसको भरना है।
3. IFSC Code– जिस भी Branch में आपको Amount Transfer करनी है और उसका IFSC Code और Branch Name को भरना है।
4. Amount– इसमें आपको जितना भी Amount Payment करना है वो भर देना है।
Step 2: Applicant इसमें जो भी व्यक्ति उस Amount को Transfer कर रहा है उसकी जानकारी को भरना होता है। इस Option में भी आपको ऐसी ही Details को भरना है।
1. Account Number के जगह पर में आपको आपका Account Number भरना है।
2. Account Holder Name– इसमें आपको अपना Bank Account जिस नाम से है वो नाम भरना है।
3. Rupees– Rupees में अपनी जो भी Payment है वो Amount भरे।
4. Mobile Number– इसमें अपना Bank से Registered Mobile Number Mobile Number भरे।
Step 3: Cheque से RTGS करने के लिए उस पर बस 2 Option होते है- Rupees और Name:
1. जहां Name है वहां पर आपको Your Self लिख देना है।
2. Rupees में Payment भरे.
इसके बाद अब Cheque पर अपने Signature कर दे , बस अब आपको इस Cheque और Form Attach कर के आप Bank के Officer को दे दे।
आपकी RTGS हो जाएगी।

RTGS की Timing
अगर RTGS के Settlement Timing के बारे में बात करें तो सामान्य दिनों में Bank में सुबह 10 बजे से शाम 4:30 बजे तक होता है। और शनिवार को ये काम केवल सुबह 10 बजे से 12 बजे तक होता है। Bank Holiday और Public Holiday वाले दिन कोई Settlement नहीं होता है। ध्यान रहे कि RTGS के माध्यम से Fund Transfer करने पर बहुत ही मामूली सी Fees भी लगती है जिसे आप अपने Bank में पता कर सकते है।
Transaction Timing | NEFT | RTGS |
Monday To Saturday | 08:00 AM To 07:00PM | 08:00 AM To 04:30PM |
2nd and 4th Saturday | Closed | Closed |
All Sundays | Closed | Closed |
Bank Holidays | Closed | Closed |
RTGS Money Transfer Charges
जैसा कि हमने आपको बताया है कि Bank इसके लिए कुछ मामूली Fees लेता है। ध्यान रहे कि ये Charge केवल भेजने वाले पर ही लगता है। पैसे Receive करने वाले को कोई Charge नहीं देना पड़ता है।
1. 2 Lakh से 5 Lakh रुपये तक में Per Transaction 30 रुपये
2. 5 Lakh रुपये से ज्यादा Per Transaction 55 रुपये Charges लिए जाते है।
महत्वपूर्ण जानकारी- Charges में कुछ बदलाव संभव है कृपया आप एक बार अपने Bank से संपर्क कर ले।
RTGS से कौन Fund Transfer कर सकता है।
दोस्तों जैसा कि हमने आपको बताया है कि अगर आप अपने Business से संबंधित हर रोज बड़े Amount Transactions करते हैं तो यह आपके लिए एक बेहतर Money Transfer Option है। RTGS के कम से कम ₹ 200000 तक का Money Transfer किया जाता है। और यह 30 Minute के अंदर ही Transfer भी हो जाता है।
RTGS से Fund Transfer करने के फायदे
दोस्तों अब तक आपने RTGS क्या है और उसके प्रयोग के बारे में पढ़ा अब हम आपको इससे होने वाले फायदे के बारे में बताते है।
1. RBI के द्वारा संचालित RTGS Money Transfer के पुरी तरह से से एक सुरक्षित माध्यम है। इसलिए यह अत्यधिक विश्वशनीय भी है।
2. इसके माध्यम से आप अपने RTGS Payment को सुविधा के अनुसार Schedule कर सकते है।
3. RTGS के प्रयोग से बड़े Amount को तुरंत एवं आसानी से Transfer कर सकते है।
4. अगर Server Down होने या और किसी भी वजह से आपका Fund Transfer नहीं होता ऐसे में वह पैसा Bank Account में एक घंटे में वापस आ जाता है।
5. RTGS में Transactions को बहुत ही व्यक्तिगत विधि से की जाती है।
6. RTGS से High Value के Transactions किए जाते हैं।
दोस्तों आज की इस Post में हमने आपको जानकारी दी RTGS Full Form और उसके प्रयोग के बारे में, आपको हमारा ये पोस्ट कैसा लगा हमे जरुर बताएं।
साथ ही अगर आपके पास इस विषय से जुड़ी कोई सवाल या जिज्ञासा है तो आप वो भी हमें बता सकते हैं।