दोस्तो कई बार आपने देखा होगा कि बहुत से लोग ऐसे होते जिनके नाम के आगे डाक्टर लगा होता है, मगर वो कोई Treatment नही करते या वो कोई Medical Specialist नही होते है। वह किसी Medical Line से नही होते मगर फिर भी उसके बावजूद उनके नाम के साथ Dr. जुड़ा रहता है। क्या आपने कभी सोचा है कि ऐसा क्यो है या फिर ऐसा कब होता है। क्या आप जानते है की phd क्या है phd full form in hindi क्या है ?
आपके इसी Confution को दूर करने और आपको एक बेहतरीन Degree Program PhD के बारे मे बताने के लिए हम यहा हाजिर है। दरअसल दोस्तो कुछ लोगो के नाम के आगे शुरुआत में Dr. लगा होता है और वह इसलिए लगा होता है क्योकि उन्होंने Doctorate की उपाधि ली है। जब आप किसी भी Subject से PhD करते है तो उसके बाद आपको Doctorate की उपाधि प्रदान की जाती है और आपको उस Subject के Doctor के तौर पर जाना जाता है। बस यही वजह है कि आपके नाम के आगे Dr. लग जाता है।
अगर आप भी PhD करना चाहते है और आपके आपके नाम के आगे भी Dr. लिखा जाए तो आज का ये Post आपके लिए ही है। दोस्तो आज के इस Post मे हम आपको PhD Degree Program से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियों को साझा करेगे। तो चलिए शुरू करते है। –
PhD Full Form In Hindi
PhD को अंग्रेजी मे “Doctor of Philosophy” होता है और PhD Full Form In Hindi “दर्शनशास्त्र का डॉक्टर” है। “Doctor of Philosophy” शब्द को लैटिन भाषा के “Doctor Philosophiae” से लिया गया है।

PhD Degree Program क्या होता है?
दोस्तो आप मे से बहुत से लोग ऐसे है जो PhD करने के इच्छुक है। मगर बहुत कम लोग होगे जिन्हे PhD के बारे मे सम्पूर्ण जानकारी होगी। अधिकतर लोग सिर्फ PhD करना चाहते है मगर आधी अधुरी जानकारी होने की वजह से वह PhD मे Admission प्राप्त नही कर पाते है। इसलिए दोस्तो पढ़ाई कोई भी हो मगर उसको करने के पहले हमे उसके बारे मे सम्पूर्ण जानकारी होना अति आवश्यक है। तभी हम न सिर्फ वह पढाई हमारे लिए उपयुक्त है या फिर नही उसका निर्णय ले पाते है बल्कि उस क्षेत्र मे अच्छा प्रदर्शन भी कर पाते है। दोस्तो PhD न सिर्फ एक Professional Postgraduate Doctorate Degree है बल्कि यह एक बहुत ही उच्च स्तर की Acedmic Degree होने के साथ-साथ एक Quality Research Based Program है।
PhD के तहत आप एक विशेष विषय जैसे कि –
- कंप्यूटर विज्ञान
- कार्बनिक रसायन विज्ञान,
- भौतिकी,
- गणित,
- औषधि विज्ञान,
- विद्युत अभियन्त्रण,
- जैव प्रौद्योगिकी,
- संचार
- पत्रकारिता
जैसे विशेष विषयो मे न सिर्फ अध्ययन बल्कि Quality Research के बाद ही Candidates को PhD Degree से सम्मानित किया जाता है। दोस्तो वैसे तो आप अपने इच्छा के अनुसार किसी भी विशेष विषय मे PhD कर सकते है लेकिन इस बात का विशेष ध्यान रखे कि आपने Graduation और Masters Degree जिस Subject से किया है, खासकर की Masters Degree के Subject को ही ज्यादा तरजीह दी जाती है। बेहतर यही होगा की आप PhD भी उसी विषय से करे। इससे आपको भविष्य मे उस Subject मे अध्ययन करने मे और भी ज्यादा आसानी होगी इसके साथ ही पहले से उस Subject मे पकड़ होने के कारण आप बड़े ही आराम से उस Subject पर Quality Research कर पाएंगे। अपने Career और भविष्य को उज्वल बनाने का यह एक बहुत ही Best Option है।
PhD क्यो करना चाहिए, PhD करने से क्या Benifits है?
दोस्तो ये सवाल तो आप सभी के दिल दिमाग मे एक बार जरूर आता है , कि हम इसे क्यो करें या फिर इसे करने से हमे क्या Benifit है। सबसे पहले इसे आपको इसलिए करना चाहिए, अगर आप इसे करते है तो आप अपने Field अपने Stream मे उस Particular Subject जिस पर आप PhD करते है उसके Expert/Doctor कहलाएंगे, जो कि अपने आप मे एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। इसके अलावा PhD Education के क्षेत्र मे एक Highest Degree Program Course माना जाता है। PhD Full Form In Hindi “दर्शनशास्त्र का डॉक्टर” है।
अब बात करते है इसे करने से होने वाले फायदे या यु कहे कि होने वाले Advantage के बारे मे तो वो निम्नलिखित है।
1. दोस्तो सबसे पहले तो PhD करने के बाद आपने नाम के Dr. लग जाता है।
2. PhD करने के बाद आप किसी भी University/College एक Professor बन सकते है।
3. आप अपने मनपसंद Subject पर Research या Analysis कर सकते है।
4. PhD करने के बाद आप अपने इच्छा के अनुसार किसी भी Job के लिए Apply अप्लाई कर सकते है।
5. PhD करने वाले को हम “Creator Of Information” भी कहते है। क्योकि इसे करने के बाद आपको अपने Field अपने Stream एवं अपने Subject मे बहुत अच्छी Knowledge हो जाती है उस पर Command हो जाता है।
PhD Degree हेतु शैक्षिक योग्यता –
दोस्तो जैसा कि हम सभी जानते है कि PhD Course मे Admission लेना इतना भी आसान काम नही इसके लिए कुछ जरूरी शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की गयी है। आइए उसके बारे मे जानते है। –
- Candidates के द्वारा भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त भारतीय या फिर विदेशी University/College से दो साल की Master Degree और M.Phil यानी की Master of Philosophy की Degree का होना अनिवार्य है।
- Candidate के द्वारा Master Degree और M.Phil यानी की Master of Philosophy की Degree को कम से 50 से 60% तक Marks के साथ उत्तीर्ण किया गया हो। दोस्तो ध्यान रहे कि यह एक Basic Marks है इसके अलावा कुछ अलग अलग University मे यह Marks Criteria अलग – अलग भी निर्धारित होते है।
- Candidates के द्वारा PhD Degree मे Admission प्राप्त करने के लिए Entrance Exam का Pass करना जरूरी है।
- इसके साथ ही जो Candidate Entrance Examination को Clear कर लेते है। उन्हे University के द्वारा Interview के लिए बुलाया जाता है। Interview Clear करने के बाद ही PhD मे Admission प्राप्त किया जा सकता है।
- इसके अलावा कुछ Private University के PhD हेतु अपने मापदंड निर्धारित किए गए है। ध्यान रहे वह इससे भिन्न भी हो सकता है क्योकि यह एक Basic Criteria है।
PhD Degree करने हेतु लोकप्रिय Stream-
दोस्तो जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया है कि PhD किसी विशेष विषयो मे न सिर्फ अध्ययन बल्कि Quality Research के बाद ही Candidates को PhD Degree से सम्मानित किया जाता है। दोस्तो PhD को अलग अलग क्षेत्रो के अलग-अलग विषयो से किया जा सकता है जो कि निम्नलिखित है। PhD Full Form In Hindi “दर्शनशास्त्र का डॉक्टर” है। आपको अपने Stream के हिसाब से Subject का Selection करना होता है। PhD करने के बाद आप पुर्ण रुप से उस Stream के अंतर्गत आने वाले उस विशेष Subject के Expert कहलाते है।
- इंजीनियरिंग में PhD (PhD In Engineering)
- गणित में PhD (PhD In Mathematics)
- कला में PhD (PhD In Arts)
- वाणिज्य में PhD (PhD In Commerce)
- मानविकी में PhD (PhD In Humanities)
- विज्ञान में PhD (PhD In Science)
- कंप्यूटर विज्ञान में PhD (PhD In Computer Science)
- मनोविज्ञान में PhD (PhD In Psychology)
- जैव प्रौद्योगिकी में PhD (PhD In Biotechnology)
- जैव विज्ञान में PhD (PhD In Bio-Science)
ये सभी एक क्षेत्र एक Stream है जिसके अंतर्गत आने वाले लगभग सभी Subject से आप PhD कर सकते है और उसके Expert बन सकते है।
PhD Course का पाठ्यक्रम-
दोस्तो अब तक आप ये बात तो समझ चुके होगे कि जब आप Entrance Examination को Clear कर लेते है उसके बाद आपको PhD Course में Admission प्राप्त हो जाता है। इसके बाद अब आपको अपने Research के लिए Stream या उसके अंतर्गत आने वाले Subject को Choose करना होता है। दोस्तो Stream और Subject को Choose करते वक्त इस बात का विशेष ध्यान रखें यह कि यह दोनो ही आपको अपनी रूचि के अनुसार ही चुनने चाहिए। PhD Degree हेतु इस आपको कई अलग-अलग Subjects के लिए Option दिए जाते है जो कि सभी अलग अलग तरह के Stream से संबंधित होते है जैसे कि Media, Science, Art, Engineering, और Humanities, Computer इत्यादि। दोस्तो नीचे हमने Stream के आधार पर PhD Course के Subjects के बारे जानकारी प्रदान की है जो कि इस प्रकार से निम्नलिखित है। –
1. Arts Subject मे PhD – दोस्तो Arts Subjects के अंतर्गत इन सभी विषयो पर PhD Degree प्रदान की जाती है। –
- हिंदी Hindi
- अंग्रेजी English
- गृह विज्ञान Home Science
- भारतीय इतिहास Indian History
- साहित्य Literature
- भाषा: हिन्दी Language
- राजनीतिक इतिहास Political History
- मानव व्यवहार का विकास Development Of Human Behaviour
- बीसवीं सदी में साहित्य Literature In The Twentieth Century
- अंतर्राष्ट्रीय अर्थशास्त्र: सिद्धांत और नीतियां International Economics
- नागरिक सास्त्र Civics
- भूगोल Geography
- संस्कृत Sanskrit
- राजनीति विज्ञान Political Science
- शिक्षा Education
2. Engineering Subject से PhD: दोस्तो Engineering के अंतर्गत इन सभी विषयो पर PhD Degree प्रदान की जाती है। –
- कंप्यूटर विज्ञान से इंजीनियरिंग (Computer Science Engineering)
- असैनिक अभियंत्रण (Civil Engineering)
- मैकेनिकल इंजीनियरिंग (Mechanical Engineering)
- इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार इंजीनियरिंग (Electronics and Communication Engineering)
- सूचान प्रौद्योगिकी (Information Technology)
- इलेक्ट्रानिक्स (Electronics)
- इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार पाठ्यक्रम (Electronics & Communication Course)
- एरोनॉटिकल और ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग (Aeronautical And Automobile Engineering)
- केमिकल इंजीनियरिंग (Chemical Engineering)
- मात्रात्मक तकनीकों में कार्यक्रम (Program In Quantitative Techniques)
- सिरेमिक इंजीनियरिंग (Ceramic Engineering)
- जनन विज्ञानं अभियांत्रिकी (Genetic Engineering)
3. Science Subject से PhD – दोस्तो Science के अंतर्गत इन सभी विषयो पर PhD Degree प्रदान की जाती है। –
- रसायन विज्ञान Chemistry
- भौतिक विज्ञान Physics
- नैदानिक अनुसंधान Clinical Research
- जैव प्रौद्योगिकी Biotechnology
- गणित Mathematics
- प्राणि विज्ञान Zoology
- जीव शास्त्र Bio Science
- पर्यावरण विज्ञान Environmental Science
- बायोइनफॉरमैटिक्स Bioinformatics
- अनुप्रयुक्त रसायन विज्ञान और बहुलक प्रौद्योगिकी
- Applied Chemistry & Polymer Technology
- बुनियादी और अनुप्रयुक्त विज्ञान Basic and Applied Sciences
- गणितीय और कम्प्यूटेशनल विज्ञान
- Mathematical And Computational Sciences
4. Commerce Subject से PhD – दोस्तो Commerce के अंतर्गत इन सभी विषयो पर PhD Degree प्रदान की जाती है। –
- अर्थशास्त्र Economics
- लेखाकर्म Accountancy
- वित्तीय विपणन Financial Marketing
- बैंकिंग और वित्त Banking And Finance
- व्यावसायिक अर्थशास्त्र Business Economic
- सूचना प्रबंधन Information Management
- आंकड़े Statistics
- उद्यमिता Enterpenurship
- व्यवसाय प्रबंधन Business Management
PhD कैसे करे?
दोस्तो अभी तक हमने आपको बताया कि PhD क्या है PhD Full Form In Hindi और आप इसे किस Stream के किस किस Subject से कर सकते है। तो चलिए दोस्तो अब हम आपको बताते है कि आप PhD Degree को कैसे प्राप्त कर सकते है। ये तो हम सभी जानते है कि PhD की Degree एक बहुत ही उच्च स्तरीय शिक्षा है। PhD की Degree शिक्षा के क्षेत्र मे एक बहुत ही प्रतिष्ठित उपाधियो मे से एक है। मगर इस Degree को प्राप्त करना इतना आसान नही है। इसके लिए आपको बहुत ही कड़ी मेहनत करनी पड़ती है। सबसे पहले आपको अपनी 12वी की परीक्षा को उत्तीर्ण करना होता है। उसके बाद Graduation Complete करना पड़ता है। अब आता है इसका अहम पड़ाव जो कि है आपका Masters Degree आपको अपने मनपसंद Stream से Master Degree और M.Phil यानी की Master of Philosophy की Degree कम से 50 से 60% तक अंको के साथ उत्तीर्ण किया गया होना बहुत ही आवश्यक है।
दोस्तो PhD Degree के लिए आपका असल पड़ाव शुरू होता है। अब जहां आपको University के द्वारा Organized किये जाने वाले Entrance Exams को पास करके PhD Course मे Admission ले सकते है। दोस्तो ध्यान रहे कि आपके द्वारा PhD Degree मे Admission प्राप्त करने के लिए Entrance Exam का Pass करना अनिवार्य होता है। इसके साथ ही जो भी Candidate Entrence Examination को Clear कर लेते है। उन्हे University के द्वारा Interview के लिए बुलाया जाता है। Interview Clear करने के बाद ही PhD मे Admission प्राप्त किया जा सकता है।
Fake Universities List By UGC Get List Of Fake Universities PDF
PhD हेतु करवाए जाने वाले Entrance Exam
दोस्तो अब हम आपको जानकारी देगे उन सभी Entrance Examination के बारे मे जो PhD के Admission के लिए अलग-अलग Level पर Organised किए जाते है। दोस्तो मै आपको बताना चाहुंगी कि PhD Entrance Examination अलग-अलग Streams के लिए अलग-अलग Exams करवाए जाते है। PhD Full Form In Hindi “दर्शनशास्त्र का डॉक्टर” है। जैसे कि UGC Net Exam हर तरह के Streams के Students के लिए Organize करवाए जाते है। इन सबके अलावा अगर आप Science Stream Students है तो आप CSIR- UGC NET Exam के लिये Apply कर सकते है। इसी तरह ही Technology और Engineering Field मे PhD Program मे Admission लेने हेतु आपको Gate Graduate Aptitude Test Exams का पास करना बहुत ही आवश्यक होता है। दोस्तो जैसे कि हमने आपको पहले ही बताया है कि सिर्फ PhD Entrence Exam Clear करना ही जरुरी नही है। PhD Program के लिए Interview लिया जाता है। Interview Clear करने के बाद Course Work Theory और Practical के माध्यम से PhD Program में अध्ययन किया जाता है।
PhD हेतु प्रमुख Entrance Exam-
दोस्तो जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया की PhD Degree मे Admission लेने के लिए भारत मे University Wise कई Entrance Examination को Organised किया जाता है। आपको अपने Stream के हिसाब से कोई एक Entrance Exam को Clear करना होता है और इसे Crack करने के बाद आप PhD Course मे Admission ले सकते है। तो चलिए दोस्तो आइए हम आपको कुछ बताते है कुछ Top PhD Entrance Exams के बारे में जो कि निम्नलिखित लिखित है। –
1. UGC Net Exam-
दोस्तो इस कड़ी मे हम सबसे पहले बात करेगे UGC Net Exam के बारे मे जिसका पूरा नाम University Grants Commission और NET का पूरा नाम National Eligibility Test है। दोस्तो यह Entrance Exam UGC Net को NTA यानी की National Test Agency के द्वारा PhD Program मे Admission हेतु Organized करवाया जाता है। दोस्तो UGC Net की परीक्षा को एक साल में 2 बार साल के जून और दिसम्बर माह मे आयोजित करवाया जाता है। इस परीक्षा के अंतर्गत लगभग सभी Streams के Subject के लिए Exam Organize कि जाता है। PhD Full Form In Hindi “दर्शनशास्त्र का डॉक्टर” है।
2. CSIR-UGC NET Exam-
दोस्तो यह एक National Level का Entrance Examination होता है। यह CSIR यानी की Council Of Scientific And Industrial Research है। CSIR – UGC NET Exam PhD मे केवल Science Stream Subjects के लिए ही आयोजित किया जाता है। यह Examination NTA के द्वारा संचालित किया जाता है।
3. GATE-
दोस्तो GATE Graduate Aptitude Test In Engineering Gate भी एक National Level का Exam है। यह एक Computer Based Standardized Test होता है जिसे Clear करने के बाद आपको बहुत ही प्रतिष्ठित संस्थानों में PhD Degree, M.Tech और M.E. Courses मे Admission मिलता है। आपकी जानकारी के लिए बताना चाहुंगी कि GATE परीक्षा को Indian Institute Of Science के द्वारा आयोजित किया जाता है।
4. DBT JRF Biotech Entrance Test –
दोस्तो इस परीक्षा मे आप अपनी Post Graduation की पढ़ाई पुरी करने के बाद Apply कर सकते है। इसको Department Of Biotechnology के द्वारा Organized किया जाता है। दोस्तो अगर आपका रुझान Biotechnology और Life Sciences जैसे Subjects मे है तो आप यह प्रवेश परीक्षा को जरूर दे सकते है। Biotechnology और Life Sciences जैसे क्षेत्रो मे अध्ययन और Research कर सकते है।
PhD हेतु अवधि –
दोस्तो PhD Program का Duration कम से कम 3 साल का तक का होता है। लेकिन अगर आप चाहे तो आपको इसे 5 से 6 साल मे Complete करने का समय दिया जाता है। हा मगर आपको इससे ज्यादा वक्त PhD के लिए नही मिलता है। जब आप इसे समयानुसार Complete कर लेते हैं तो आपको Doctorate की उपाधि प्रदान की जाती है।
PhD हेतु Fee Structure –
दोस्तो अगर हम इसके Fee Structure की बात करे तो आमतौर पर PhD करने मे Per Year Minimum 20 से 50 हजार रुपए तक की Fees तो लगती ही है। इसके साथ ही मैं आपको ये बताना चाहुंगी कि Government/Private University के Fee Structure में बहुत अंतर होता है क्योकि सब जगह अलग-अलग Fee Structure और Facilities होती है। Private University की अपेक्षा Government University मे आपको कम Fees देना पड़ता है और इसके साथ ही Scholarship Scheam भी होते है।
PhD के बाद Job Opportunities –
- सह – प्राध्यापक (Associate professor)
- वरिष्ठ व्याख्याता (Senior Lecturer)
- इंजीनियर (Engineer)
- विश्लेषक (Analyst)
- तकनीशियन (Technician)
- शोधकर्ता (Researcher)
- सलाहकार (Advisor)
- स्पेशलिस्ट (SPECIALIST)
- अनुसंधान निदेशक (Research Director)
- सरकारी कर्मचारी (Government Employee)
- यांत्रिक इंजीनियर (Mechanical engineer)
- कंप्यूटर प्रोग्रामर (Computer Programmer)
- बिजनेस मैन (Business Man)
PhD के बाद किन किन Stream मे Job प्राप्त कर सकते है। –
दोस्तो PhD Program Complete करने के बाद आप निम्नलिखित क्षेत्रो मे बड़े आराम से नौकरी प्राप्त कर सकते है।
- कॉलेज और विश्वविद्यालय(Collage & University)
- रासायनिक अनुसंधान केंद्र और लैब (Chemical Research Centres & Lab)
- चिकित्सा अनुसंधान और विकास केंद्र (Medical Research & Development Centre)
- उद्योग और कंपनी (Industry & Company)
- सार्वजनिक क्षेत्रों (Public Sectors)
- भूवैज्ञानिक केंद्र (Geological Centre)
- सरकारी क्षेत्र (Government Sectors)
- विपणन (Marketing)
- विनिर्माण उद्योग (Manufacturing Industries)
PhD हेतु Top University/Collages –
दोस्तो Course कोई भी हो हर व्यक्ति उसे अच्छे और नामी जगह से Complete करना चाहता है। ताकि भविष्य मे उसे कहीं कोई दिक्कत ना हो और अच्छे से अच्छे जगह Placement/Job मिल सके क्योकि दोस्तो अगर Simple Way मे कहा जाए तो जितना अच्छा आपका University/College होगा। उतनी ही बेहतरीन जगह आपको Placement प्राप्त होता है। और जब बात PhD की हो तब तो कदम और भी ज्यादा फूंक फूंक कर रखने की आवश्यकता होती है। इसलिए दोस्तो आज हम आपको कुछ ऐसे University के बारे मे बताते है जो PhD Program के लिए बहुत Famous है। PhD Full Form In Hindi “दर्शनशास्त्र का डॉक्टर” है।
1. Indian Institute Of Management Ahmedabad ( IIMA), Ahmedabad
2. Indian Institute of Technology, Bombay
3. National Law School Of India University ( NLSIU), Bangalore
4. Loyola College, Chennai
5. Indian Institue Of Technology, Delhi
6. Indian Institue Of Technology, Madras
7. Indian Institue Of Technology, Kanpur
8. Indian Institue Of Technology, Roorkee
9. National Institute Of Management, Banglore
10. National Law Institute University, Bhopal
ये भी जरूर पढ़े:
दोस्तों आज की Post में हमने आपको जानकारी दी PhD Degree Program और PhD Full Form In Hindi क्या है? पीएचडी कैसे करें? इत्यादि के बारे में, हम आशा करते हैं आपको हमारा या Post पसंद आया होगा और आपको PhD Degree Program से जुड़े सारे सवालों के जवाब भी मिल गए होगे। आपको हमारा ये Post कैसा लगा हमे जरुर बताएं। साथ ही अगर आपके पास इस विषय से जुड़ी कोई सवाल या जिज्ञासा है तो आप वो भी हमें बता सकते है।