दोस्तो आज हम आपको एक कमाल के Business App Meesho जो कि भारत के Top 5 Business App मे से एक है, उसके बारे मे बताने वाले है। जिसके मदद से आप घर बैठे Internet की सहायता से Online बड़ी ही आसानी से अपना Online Store चला सकते है। आज के समय बहुत सारे ऐसे App मौजूद है जिनके माध्यम से आप घर बैठे Online पैसे कमा सकते है। मगर Meesho App की बात कुछ और है क्योकि Meesho भारत का एक ऐसा Reselling App है जो आपको बिना किसी Investment के घर बैठे Business करने की सुविधा प्रदान करता है। क्या आपको पता है की Meesho App Kya Hai? और Meesho App से कैसे पैसे कमा सकते है। अगर नहीं तो हमारे इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े।
दोस्तो कोरोनावायरस जैसी महामारी के कारण देश मे लाखो लोगो को अपनी नौकरीयां गंवानी पड़ी न जाने कैसी कैसी मुश्किलो का सामना भी करना पड़ा। जिसका सीधा असर हमारे आर्थिक व्यवस्था पर प्रभाव पड़ रहा है। आज हर दूसरा व्यक्ति Google मे Online पैसे कमाने के तरीके Search कर रहा है। ऐसे मे Meesho App का प्रयोग कर आप भी घर बैठे लाखो रुपए कमा सकते है। दोस्तो आज के इस Post मे हम आपको Meesho App से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारियों को साझा करेगे। Meesho App से जुड़ी सभी जानकारियों को प्राप्त करने के Post को अंत तक जरूर पढ़े। तो चलिए शुरू करते है। –
Meesho App Kya Hai?
Table of Contents
दोस्तो आप सबने Meesho App के बारे मे तो जरुर सुना होगा TV पर उसका Advertisement भी देखा होगा। दोस्तो Meesho App kya hai, और क्यों यह भारत के सबसे बेहतरीन Reselling App मे से एक है। इसे भारत के पहले Reselling App का दर्जा प्राप्त है। यह एक तरह का Online Earning App या यूं कहे कि Social E-Commerce Platform है जिसमे आप दिए गए Product को अच्छे Profit/Margin के साथ As A Reseller Sell कर सकते है।
दोस्तो मै आपको बताना चाहुंगी कि Meesho App Reseller के लिए बहुत ही Trusted और Safe App है। आज के समय मे 1 Crore से भी अधिक Resellers इससे जुड़े हुए है। दोस्तो अगर आप भी अपने Business को Grow करना चाहते है या फिर घर बैठे Online Internet की सहायता से पैसे कामना चाहते है तो आपके लिए यह सबसे अच्छा और आसान तरीका हो सकता है। आपको बस अपने Android Mobile के Google Play Store से Meesho App को Download करके अपने Mobile Phone मे Install करना है।
भारत मे इस Android App को न सिर्फ Wholesalers, Traders, और Shop Owners के द्वारा इस्तेमाल किया जा रहा है बल्कि अब तो Housewives, College Students इसका प्रयोग कर घर बैठे बैठे Online अपना अच्छा खासा Business करके Money Earning कर रहे है। दोस्तो Meesho App भारत का एक ऐसा Platform बन गया है जिसने अपने अंतर्गत भारत के सभी Wholesale Company, Manufacturers और Traders को जोड़ लिया है और यह सभी अपने अपने Product को Cheap और Best Price मे इस Platform मे List करते है और आप Reseller के तौर पर किसी भी Product को अपने Social Media के माध्यम बड़ी ही आसानी से अपना अच्छा खासा Profit/Margin रखते हुए Sell कर सकते है।
जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया है कि यह भारत के Reseller हेतु बहुत ही Trustworthy Platform है यहां से आप घर बैठे बैठे ही बहुत अच्छी Income प्राप्त कर सकते है। इसके अलावा और भी कई E-Commerce Company जैसे कि Amazon, Flipkart, ShopClues आदि की Mobile App की तरह Meesho App भी एक Online Shopping App है जो की आज के समय मे घर घर मे बहुत ज्यादा Popular होता जा रहा है और एक Reseller के तौर पर Product Selling के साथ साथ घर बैठे Online Money Earning का एक बेहतरीन जरिया भी।
चलिए दोस्तो हम आपको एक उदाहरण पेश करके ये समझाने की कोशिश करते है कि Meesho App Kya Hai? और काम कैसे करता है। –
अब हम आपको साधारण तरीके से बताते है कि आखिर यह Meesho App Kya Hai और काम कैसे करता है। दोस्तो Meesho App से मे जाने के बाद जब आप किसी भी Product के Link को अपने Social Media Platform जैसे की Facebook, WhatsApp, Instagram, और Twitter पर Share करते है तो अगर आपके द्वारा Share किए गए Link से कोई भी अन्य व्यक्ति या आपका Customer Product Purchase करता है मतलब की उस Product को खरीदता है तो आपको इस Sell से लगभग 5% से 10 % तक का Commission प्राप्त होता है। मान लिजिए किसी Product का Prize 250 रुपए है तो आप Product मे 150 रुपए तक का Profit/Margin रखकर Sell कर सकते है। Profit आपके और उस Product के Actual Price पर Depend करता है।
25+ पैसे कमाने वाले App Mobile App से पैसे कैसे कमाएं?
Meesho App का इतिहास क्या है?
दोस्तो इस बेहतरीन Business App के इतिहास की बात करे तो Meesho Android Application को सन् 2015 मे विदित आत्रेय और संजीव बरनवाल के द्वारा बनाया गया था जो कि भारत के IIT Graduate है। इसके बाद साल 2016 मे Meesho का Selection, Y Combinator (Limited Liability Company) के अंतर्गत होने वाले Summer Program के लिए किया गया। इतना ही नही इस Summer Program के अंतर्गत Meesho को $120,000 Doller की राशि भी प्रदान कि गई। हर साल Meesho के साथ कुछ न कुछ Achivements जुड़ रहे थे और इसी कड़ी मे सन् 2017 मे Meesho Top 5 Commerce App मे से एक बन गया और सन् 2018 मे Meesho के Founders को Young Achievers List के अंतर्गत Select किया गया।
दोस्तो मै आपको बताना चाहुंगी कि यह भारत का पहला ऐसा Business App या यूं कहे कि Startup है जिसमे जून 2019 में, Facebook के द्वारा Investment किया गया है। Meesho को ‘Meri Shop’ के नाम से भी जाना जाता है। Meesho का Headquarter Banglore मे स्थित है।
Meesho App की प्रमुख विशेषताएं
1. Trusted और Genuine Site – Meesho App एक बहुत ही Trusted और Genuine Site है। और बेहतरीन Top Reselling App मे से एक है जो अपने Costumer के लिए बहुत ही Reliable है। यह Reselling Platform मे ज्यादा से ज्यादा मात्रा मे अपने Product को Display करता है। इसके साथ ही एक Secure Cash On Delivery उपलब्ध करवाता है।
2.Low Price के Products – इसकी सबसे अच्छी बात यह है यहां आपको Minimum Range के Product भी बड़ी आसानी से मिल जाते है। Meesho के Product Price Local Market की अपेक्षा बहुत कम और Pocket Friendly होते है। Meesho App अपने अंतर्गत उन सभी Wholesalers एवं Suppliers को जोड़ता है जो Trending Products को Sell करते है वो भी Market Price से बहुत कम और यह सभी Product Customer के बीच भी बहुत लोकप्रिय होते है।
3. Good Quality Products – Meesho Android Application मे आपको Quality Product मिलते है यहां के Product के Quality पर भी पुरा ध्यान दिया जाता है। इसके साथ ही यह लगातार अपने Reseller से Product की Quality, और Post Delivery पर Feedback भी लेते रहते है जिससे Product और Delivery जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर और Improvement कि जा सके। इतना ही नही अगर आपको Product Quality अच्छी नही लग रही है तो आप तुरंत ही Product Returning के लिए Apply कर सकती है। इसमें Reseller के लिए Product Return और Money Refund Services भी Available है और Meesho आपके Customer को Quality Product मिले इसके लिए निरन्तर ही उत्पाद कि गुणवत्ता जांच करता है।
4. Easy Return – Meesho App की सबसे अच्छी बात यह है कि अगर आपको Product Quality अच्छी नही लग रही है तो आप तुरंत ही Product Returning के लिए Apply कर सकती है। Easy Return Meesho App की एक बहुत ही बढ़िया Policy है जो Coustomer को और अधिक Satisfaction देता है कि अगर Products मे या उसे लेकर कोई भी Problem होने पर उसे बहुत ही आराम से Return कर सकते है वो भी Free Of Cost बिना किसी Extra Charge के।
5. Good Delivery – Meesho App की Delivery प्रक्रिया इसे और भी बेहतरीन बनाती है एक Successful Delivery के बाद आपको आपका Profit/Margin 3 से 4 दिनों के बीच मे आपके Registered Bank Account मे प्राप्त हो जाता है। इन सबके अलावा आप ज्यादा से ज्यादा Order देकर Weekly Bonus भी जीत सकते है।
6. Cash on Delivery Facility – इस बात से तो आप सब भी सहमत होंगे कि Online Payment मे आयदिन बहुत धोखाधड़ी के मामले सामने आते रहते हैं। Meesho Customer के Trust को Buildup करने और Site Selling को और बढ़ाने के लिए एक Secure Cash On Delivery की सुविधा उपलब्ध करवाता है। क्योकि आज के समय मे यह Best Payment Option है। इसके अंतर्गत Meesho के Workers खुद ही Payment Collect करते है।
Meesho App को Download कैसे करे?
दोस्तों अब तक बात की हमने Meesho App kya hai? और इसकी कुछ विषेशताओं के बारे में। अब हम बात करेंगे की Meesho App को Download करना बहुत ही आसान है। आपको बस नीचे दिए गए Steps को Follow करना होगा।
Step1: इसके लिए सबसे पहले आपको अपने Android Phone के Google Play Store मे जाना है।

Step2: Google Play Store मे जाने के बाद आपको Play Store के Search Option मे जाकर जाना “Meesho” Search करना है।

Step3: Search करने के बाद List मे Meesho App का Option आएगा।
Step4: अब आपको उस Option पर Click करना है और Meesho App को Install करना है।

Step5: इस तरह से आपके Android Mobile मे Meesho Android Application Download और फिर Install हो जाएगा।
Click on below button To Download Meesho App
Meesho App मे Reseller Account कैसे बनाए
दोस्तो अभी तक हमने आपको बताया कि आप इस Business App को Download कैसे कर सकते है अब आगे हम आपको बताएंगे कि आप Meesho App मे अपना Reseller Account कैसे बना सकते है। आपको बस नीचे दिए गए Steps को Follow करना है।
Step1: दोस्तो सबसे पहले आपको Meesho Application को Open करना है, उसके बाद Account पर Click करके Sign Up बटन पर Click करना है।

Step 2: उसके बाद इसमे अपना Mobile Number दर्ज कर उसे Verify करना है। Mobile Number को Verify करने के लिए आपके Mobile Number पर एक OTP आएगा जिसको Enter करने पर आप अपने Mobile Number को Meesho App के साथ Register कर सकते है। Number Verify करने के बाद आपको अपने Language का Selection करना है।

Step 3: उसके बाद Edit Profile या फिर Add Details पर Click करें और कुछ Details भरें जैसे की Full Name, Email ID, Gender, Language Spoken, Occupation, About Me, My Business Name, Pin Code, City, State, etc और सब Details Fill करने के बाद Save Button पर क्लिक करें।

Step 4: अब आपके Mobile Scree पर Meesho App का Home Screen दिखेगा। Home Scree से आपको अपनी Profile मे जाने हेतु My Account के Option मे Click करना है।

Step 5: इस तरह से आप Meesho App में अपना Account बना सकते है। Product को देखने के लिए Categories वाले Option पर Click करें जिसमे आपको हज़ारों प्रोडक्ट देखने को मिल जायेंगे। आप बड़ी ही आसानी से यहां से Product Select करके Share कर सकते है।

Meesho App मे अपने Bank Account को कैसे Add करे ?
दोस्तो अभी तक हमने आपको बताया कि आप Meesho App Kya hai? Meesho App मे अपना Reseller Account कैसे बनाए। अब हम आपको बताएंगे कि आप अपने Meesho Account मे अपने Bank Account को कैसे Connect करे। इसके लिए आपको बस नीचे दिए गए Steps को Follow करना है।
Step 1: इसके लिए आपको सबसे पहले अपने Android Mobile मे Meesho App को Open करना है।

Step 2: Meesho App को Open करने के बाद उसके Home screen मे जाकर Account के Option मे Click करना है।

Step 3: Account Option पर जाने के बाद आपको में My Bank Details के Option मे जाना है।

Step 4: My Bank Details Option मे जाकर आपको अपना Account Holder Number, Account Number, और अपने Account का IFSC Code को दर्ज करके Submit के Option पर Click कर देना है।

Step 5: दोस्तो इस तरह से आप बड़ी ही आसानी से अपने Bank Account को Meesho App मे Add कर सकते है।
Meesho App से पैसे कैसे कमाए –
दोस्तो चलिए अब हम आपको यह बताते है कि आप Meesho Android Application के माध्यम से आप पैसे कैसे कमा सकते है। इसके लिए आपको Meesho App मे मौजूद Categories से Product को Sell करना होता है। आसान शब्दो मे उन सभी Product को आपको Resell करना होता है और अपने Social Media के माध्यम से आप Meesho के Products को कभी भी कही भी Sell कर सकते है। इसके साथ ही आप Reselling करके बहुत अच्छा Commission प्राप्त कर सकते है और हर रोज बिना Investment किए 2500 रुपए से भी अधिक का Amount कमा सकते है। आपका Profit इस बात पर भी Depend करता है की आप प्रतिदिन कितना Sell करते है।
Meesho App से पैसे कमाने के तरीके Step By Step –
दोस्तो आप ज्यादा से ज्यादा Meesho Product को Sell करके अधिक से अधिक Income प्राप्त कर सकते है। इसके साथ ही आप इसमे मौजूद Product को अपने Rate में Sell कर सकते है! इसके लिए आपको बस नीचे दिए Steps को Follow करना है। दोस्तो अब हम आपको Step By Step बताते है कि आप Meesho App से पैसे कैसे कमा सकते है।
Step 1: इसके लिए आपको सबसे पहले तो Meesho App मे जाकर जो भी Product आप Sell करना चाहते है या अपने Social Media अपने Family, Friends, या Customer के साथ Share करना चाहते है, बस उस Product को Select करना है।
Step 2: Product को Select करने के बाद आपको उस Product की Details को Open करना है। जैसे ही आप उसे Open करते है तो आपके Phone Screen पर उस Product की Price और उसकी पुरी Details Open हो जाएगी।
Step 3: Details Open होने के बाद आपको इसके अंतर्गत दिए Margin Button के Click करना है। अब आपको इसमे करना यह है कि अगर किसी Shirt का Price 300 Rs. है तो आप उसमे अपना Profit/Margin 150 Rs. को Add कर उसे 450 रुपए मे Sell कर सकते है।
Step 4: इसके बाद अब आपको Share On WhatsApp Option पर जाना है। अब आप इसे अपने Friends या Customer जिस किसी को भी Share करेंगे तो आपने जिस भी Product को Share किया है उसका Rate 450 रुपए हो जायेगा। आगे आपके द्वारा Share किए गए इस Shirt को जो भी Purchase करना चाहेगा। तो आपको बस Delivery Address को डालकर उसे Product को भेज देना है।
Step 5: इसके बाद आपको इस Sell के दौरान प्राप्त हुई 150 रुपए Margin/Profit आपके Account मे आ जायेगा। दोस्तो इस तरह से आप हर रोज़ हजारो रूपये Direct अपने Bank Account मे कमा सकते है। Meesho App से आप जितना चाहे उतना Sell कर सकते है और घर बैठे अच्छा खासा Online Earning कमा सकते है।
दोस्तो Meesho App की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमे मिलने वाले सभी Products बाकि Commerce Company Sites की अपेक्षा सस्ते Pocket Friendly और Quality Product होते है। इस कारण आपके Customer के Order हर रोज बढ़ते है और हर कोई आपके Product को Purchase करना पसंद करते है और ज्यादा Selling होने की वजह से आपका Profit भी बढ़ता है।
Meesho App मे अपने Product को Promote और Sell कैसे करे –
दोस्तो जैसा कि आप सब जानते है कि Meesho App kya hai? यह Reseller के लिए बहुत ही Trusted और Safe App है। आज के समय मे 1 Crore से भी अधिक Resellers इससे जुड़े हुए है। Meesho App को Download करके उसमे Display किए गए Products को Resell करके कोई भी व्यक्ति घर बैठे अच्छा खासा Income प्राप्त कर सकता है। इसके अंतर्गत इसमे सभी तरह के Category के Products दिए गए है। आपको अपनी इच्छा के अनुसार इन Products को अपने Social Media मे Share करना है। आप Social Media के माध्यम से इससे अच्छा खासा Profit/Margin कमा सकते है।
Facebook पर Product को कैसे Promote और Sale करे –
दोस्तो इस कड़ी मे हम सबसे पहले बात करेगे Most Popular Social Sharing Platform Facebook के बारे मे इसमे आप Meesho App के हर तरह के Products को अपने FB Status/FB Page/FB Group/ और FB Story पर बड़ी ही आसानी से Share कर सकते है। और देश भर के करोड़ो लोगो के सामने न सिर्फ अपना Product Display बल्कि Sell भी कर सकते है। जाहिर है Facebook से करोड़ो लोग हुए है तो Meesho Product को अधिक से अधिक Promote करने के लिए यह सबसे सस्ता अच्छा और आसान रास्ता है।
WhatsApp में Products को कैसे Promote और Sale करे –
दोस्तो इस कड़ी मे हम बात करेगे दूसरे सबसे बड़े Platform What’s App Platform के बारे मे Meesho App के Products को What’s App Group और Friends मे Share करने के लिए आपको बस Meesho Product को Select करना है उसके बाद Share Options मे से WhatsApp को Select करना है। इसके बाद अपने Friends और WhatsApp Group मे जाकर इसे Share कर देना है। दोस्तो आप अपने Friends/Family/या फिर Customer का एक WhatsApp groups बना सकते है। जिससे कि आप उनके तक और ज्यादा से ज्यादा Products को Share कर सके। इतना ही दोस्तो आप इन्हे अपने WhatsApp Status मे भी Post कर सकते है।
Instagram मे Products को कैसे Promote और Sale करे –
दोस्तो इस कड़ी मे हम बात करेगे तीसरे सबसे बड़े Platform Instagram के बारे मे Instagram आज के युवाओ के बीच खासा लोकप्रिय है आज के युवाओ के अंदर इसे लेकर बहुत Craze है। दोस्तो आप Instagram Platform पर भी Meesho App के Product को बड़ी ही आसानी से Share कर सकते है। आप यहां भी अपने Instagram Status/Instagram Page/Instagram Group/ और Instagram Story मे और Chat के Through भी Meesho App के Products को बड़े ही आराम से Promote और Sell कर सकते है।
Meesho App मे अपने Customer Reach को कैसे बढ़ाए –
दोस्तो आप नीचे दिए गए कुछ Tips को Follow करके Meesho App मे अपने Customer Base को बहुत ही आसानी से बढ़ा सकते है।
1. दोस्तो इसके लिए सबसे पहले तो आपको Meesho App मे दिए गए Product Catalogue को अपने Customers के साथ Share करना होता है और Product की जो भी Real Image Real Videos है उनको अपने Social Media की मदद से Share करे।
2.अगर आप अपने Customer के Base को और Grow करना चाहते है तो उसके लिए आपको अपने Customers के Opinions Choice और Range को भी ध्यान मे रखना बहुत ज्यादा जरुरी है।
3. Customer के प्रति हमारा रवैया बहुत ही Friendly और Positive होना चाहिए जिससे की Customer के अंदर अगर Product को लेकर किसी तरह की कोई दुविधा या फिर Confusion हो तो वो आसानी से उसे Share कर सके।
4. Festival Time हो या फिर कोई Special Occasion हमे Season Offer और Gifting का भी बखूबी ख्याल करना जिससे हमारे Customers पर हमारा अच्छा Impression बना रहे।
5. दोस्तो आपको Meesho के सभी महत्वपूर्ण Features को अपने Product मे बनाये रखना है।
ये भी जरूर पढ़े:
- Online पैसे कैसे कमाए? घर बैठे पैसे कमाने के तरीके
- Affiliate Marketing क्या है? Affiliate marketing से कैसे पैसे कमाएं
Frequently Asked Questions About Meesho App
Q.1 Meesho App की स्थापना किसने और कब की?
Ans. Meesho App की स्थापना सन् 2015 मे विदित आत्रेय और संजीव बरनवाल के द्वारा की गई जो कि भारत के IIT Graduate है।
Q.2 क्या Meesho App सुरक्षित है?
Ans. हाँ, Meesho App एकदम सुरक्षित है, यह एक Bangalore-based E-commerce Mobile Application है जो Reseller और Existing Business की मदद करता है ताकि वो अपने Product Social media के माध्यम से Sell कर सके।
Q.3 Meesho App के Product की Quality कैसी होती है?
Meesho app में जितने भी Product Listed है, सबकी Quality एकदम बढ़िए होती है। Meesho App एक ऐसा Mobile Application है जिस पर लाखों लोग विश्वास करते है इसलिए Meesho App अपने product को लेकर काफी Strict है और वो अपने Product की Quality को Maintain करके रखता है।
Q.4 Meesho App से कितना कमा सकते है?
Ans. Meesho App से कमाने की कोई Limit नहीं है लेकिन Meesho team ने बताया है की Meesho App के इस्तेमाल से कोई भी आसानी से 20,000 से लेकर 30,000 per month आसानी से कमा सकता है।
निष्कर्ष Conclusion
दोस्तों आज की Post में हमने आपको जानकारी दी Meesho App Kya Hai और आप इसका प्रयोग कैसे करे और Meesho App से पैसे कमाने के अलग-अलग तरीको के बारे में। Meesho App कोई Fraud नहीं है और इस से लाखो लोग घर बैठे पैसे कमा रहे है और अब आप भी कमा सकते है। मैं आशा करती हु की आपको मेरे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई होगी और आपको Meesho App kya hai से जुड़े सारे सवालों के जवाब भी मिल गए होगे। आपको हमारा ये Post कैसा लगा हमे जरुर बताएं। साथ ही अगर आपके पास इस विषय से जुड़ी कोई सवाल या जिज्ञासा है तो आप तो आप नीचे कमेंट करके पूछ सकते है। ऐसे ही और जानकारी वाले लेख पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट से जुड़े रहिये।