12 वीं के बाद छात्रों के मन में बहुत सारे सवाल आते हैं कि उन्हें कौन से Course करना चाहिए जिससे वह अपने Career को उज्जवल बना सके या फिर वह किस क्षेत्र में जाए।Students इतने Confused रहते हैं, वह खुद भी यह नही समझ पाते है कि उनका झुकाव किस ओर है। जैसे ही वह 12वी की पढ़ाई Complete करते है उनके मन में अपने करियर को लेकर अलग ही सवाल जवाब चलने लगती है और वह ढेर सारे Courses के बीच एक Course का चयन सही प्रकार से नहीं कर पाते हैं, इसलिए वह किसी भी Course में Admission ले लेते है। जिसके बाद उन्हें Career में आगे बढ़ने में बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसलिए किसी भी Course को करने से पहले उसके बारे में सारी जानकारी ले लेना आवश्यक है। आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे MBBS के बारे में, MBBS Full Form क्या है, MBBS कैसे करें, इसके लिए फीस कितनी लगती है इत्यादि।
जिस Student ने Science Subject को लेकर आगे की Study की है और वह Medical Sector में जाना चाहते हैं, उनके लिए यह MBBS को करना बहुत ही लाभदायक होगा। इस Post मे हम आपसे MBBS Course से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारियों को साझा करेगे।
MBBS Full Form क्या है?
MBBS Full Form: Bachelor’s of Medicine And Bachelor of Surgery होता है। हिंदी में इसे आयुर्विज्ञान तथा शल्य विज्ञान स्नातक कहते हैं। Bachelor Of medicine and Bachelor Of Surgery शब्द को Latin भाषा के medicinae baccalaureus baccalaureus chirurgiea शब्द से लिया गया है।
MBBS क्या है?
आज के समय मे जो भी Students Medical Sector मे जाना चाहते हैं, उन सभी Students के मध्य MBBS बहुत ही लोकप्रिय है। MBBS के अंतर्गत चिकित्सा विज्ञान से जुड़े विषयों पर अध्ययन कराया जाता है, यह Medical के क्षेत्र में एक Graduation Degree Course है। इस Course को Complete करने के बाद जब आपको MBBS की Degree प्राप्त होती है तभी आपको एक Doctor की उपाधि प्राप्त होती है और आप एक प्रमाणित डॉक्टर कहलाने लगता है। इस Course के अंतर्गत पैथोलॉजी, शरीर रचना विज्ञान, बाल चिकित्सा, शल्य चिकित्सा और सामुदायिक स्वास्थ्य चिकित्सा जैसे विषयों पर अध्ययन कराया जाता है। MBBS को करने के बाद आपको Government और Private दोनों ही क्षेत्रों में नौकरी के अवसर भी काफी बढ़ जाते हैं। इसके साथ ही यदि आप आगे अपनी पढ़ाई को जारी रखते हुए Post Graduate करना चाहते हैं तो आप MD Doctors Of Medicine, MS Masters Of Surgery इन Course में से किसी भी एक Course को कर सकते हैं। जिसके बाद आप एक Specialist Surgeon के रूप में क्षेत्र में कार्य कर सकते हैं।
MBBS Course Eligibility Criteria
MBBS को करने के लिए आपके पास कुछ शैक्षिक योग्यताओं का भी होना आवश्यक है। बिना इन शैक्षिक योग्यताओं के आपको इस Course में Admission नहीं मिल सकता है। Surgery (MBBS Full Form) में Admission लेने के लिए निम्न लिखित शैक्षणिक योग्यताओं का होना आवश्यक है।
- MBBS में Admission लेने के लिए छात्र का बारहवीं (12th) उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
- MBBS में Admission लेने के लिए छात्र की उम्र 17 से 25 साल के बीच होनी आवश्यक है।
- इस Course में Admission लेने के लिए छात्र का 12वीं में Science Stream Physics/Chemistry/Biology विषयों के साथ कम से कम 50 प्रतिशत अंको के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। इसके साथ ही आरक्षित वर्ग के छात्रों के लिए 12वीं में 40٪ अंको सुनिश्चित की गई है।
- MBBS में Admission लेने के लिए सरकार द्वारा एवं Medical Agency द्वारा आयोजित किसी भी एक Medical Entrance Exam को उत्तीर्ण करना आवश्यक है।
MBBS Fee Structure
Bachelor’s of Medicine And Bachelor of Surgery (MBBS Full Form) एक बहुत ही Reputed और Professional Course मे से एक है, जिसको करने के बाद आप एक अच्छे Doctor बन जाते हैं। जहा तक रही बात इस Course हेतु लगने वाले Fees की, वैसे तो MBBS Course के लिए बहुत सारे Colleges है। सभी College अपने Educational Facilities के अनुसार ही Fees को निर्धारित करती है लेकिन Government College में Private Colleges की अपेक्षा कम Fees ली जाती है। Government College में MBBS Course की Fees लगभग 50,000 से लेकर 5 लाख रुपए तक होते है वही Private College में Surgery (MBBS Full Form) की Fees लगभग 9 लाख से 12 लाख रुपए तक होती है। छात्र अपनी इच्छा के अनुसार ही Private और Governments Colleges दोनों का चयन कर सकते हैं।
MBBS की समय अवधि
MBBS एक Professional Course है जिसको पूरा करने में 5 साल 6 महीने लग जाते है और इसमें 1 साल का Internship यानी की Training Program भी करवाया जाता है। यह Training एक Authorized Hospitals के द्वारा करवाया जाता है।
MBBS कैसे करे
यदि आप भी Bachelor’s of Medicine And Bachelor of Surgery (MBBS Full Form) करना चाहते हैं और एक डाक्टर बन अपने समाज के लोगों की सेवा करना चाहते हैं तो यह Course आपके लिए बहुत अच्छा है। MBBS Course में दाखिला लेने के लिए सबसे पहले Students को इसके लिए निर्धारित किए गए शैक्षिक योग्यताओं का पूरा करना आवश्यक होता है। छात्र को 12वीं में Science Stream के साथ पास होना आवश्यक है इसके साथ ही आपको Medical Entrance Exam NEET की परीक्षा को पास करना होता है। इन MBBS Entrance Exam को University Level पर Organized किया जाता है। इसके बाद Entrance Examination में आए Marks के हिसाब से Counseling के चयन के लिए Apply करना होता है। Counseling के लिए सबसे पहले आपको Registration करना होता है और इसके बाद Counseling हेतु Important Documents को जमा करना होता है।
MBBS Counselling हेतु Important Documents
- NEET Entrance Examination Later
- NEET Scores Card And NEET Rank Card
- कक्षा 10वीं और 12वीं के Certificate और Marksheet
- संबंध शपथ पत्र
- प्रायोजन हलफनामा
- 8 Passport Size Photograph
- आवंटन पत्र
- ID proof (Aadhar Card/Driving License/Pan Card)
- Caste Certificates
MBBS Entrance Examinations
- NEET- National Eligibility Cum Entrance Test
- AIIMS- All India Institute Medical Science
- JIPMER- Jawaharlal Institute Of Postgraduate Medical Education And Research
- FET- Fellowship Entrance Test
- PGIMER- Postgraduate Institute Of Medical Education And Research
इन सभी Entrance Examination को National Level पर Agencies के द्वारा Under Graduate Level की Medical Exam के रूप में आयोजित किया जाता है।
NEET
National Eligibility Cum Entrance Test यानी की NEET, यह National Level पर होने वाली Medical Entrance Exam है। जिसे NTA National Test Agency के द्वारा Organized कराया जाता है। इस NEET Exam को BHMS, BDS, MBBS, Medical/ Paramedical Course मे Admission लेने हेतु करवाया जाता है। यह Offline Mode में होने वाला Exam होता है जिसे 10 भाषाओं में इंग्लिश, हिंदी, गुजराती, मराठी, ओड़िया, तमिल, तेलुगू, आसामी, कन्नड़, बंगाली इत्यादि भाषाओं में कराया जाता है।
NEET Sample Papers With Solutions Download PDF
AIIMS
AIIMS- All India Institute Medical Science Examination, University Level पर करवाए जाने वाली Online Examination में से एक है। इस परीक्षा को MBBS Post Graduate Course मैं दाखिला लेने हेतु कराया जाता है। इस प्रवेश परीक्षा में Science Stream से जुड़े 200 multiple Question पूछे जाते हैं इसके साथ ही अन्य विषय से संबंधित सवाल भी किए जाते हैं यह Online Mode में होने वाली परीक्षा है। (MBBS Full Form)
JIPMER
JIPMER: Jawaharlal Institute Of Postgraduate Medical Education And Research Examination की इस प्रवेश परीक्षा को Under Graduate और Post Graduate Medical Course में Admission लेने हेतु दे सकते हैं। यह एक National Level पर होने वाला प्रवेश परीक्षा है जिसमें Computer Based Exam होता है इस प्रवेश परीक्षा को JIMPER University के द्वारा करवाया जाता है।
PGIMER
PGIMER: Postgraduate Institute Of Medical Education And Research Examination, यह एक University Level पर होने वाली Entrance Exam है। जिसे PGIMER University के द्वारा Organized किया जाता है। यह परीक्षा नवंबर के आखिरी हफ्ते में कराई जाती है जिसमें 250 Multiple Choice Question को करना होता है इस प्रवेश परीक्षा के पाठ्यक्रम MBBS Syllabus Preclinical, Paraclinical or Clinical Subjects पर आधारित होते हैं।
ये भी जरूर पढ़े:
- PhD Full Form In Hindi PhD क्या है? जानिये हिंदी में
- MBA Course क्या है? MBA कैसे करें? जानिये हिंदी में
MBBS Course Subjects/Syllabus –
Bachelor’s of Medicine And Bachelor of Surgery (MBBS Full Form) के Syllabus को 3 अलग अलग Phase Pre-Clinical, Paraclinical, Clinical के आधार पर Divide किया जाता है।
- Human Anatomy
- Human Physiology Including Bio-Physics
- Introduction To Humanities & Community Medicine
- Biochemistry
- Forensic Medicine Including Toxicology
- Radiotherapy
- Ophthalmology
- Dermatology And Sexually Transmitted Diseases
- Obstetrics and Gynecology
- General Surgery
- Dermatology
- Pediatrics
- General Medicine
- Orthopedics
- Anesthesiology
- Ear, Nose, And Throat E.N.T.
- Psychiatry
MBBS Course Career Scope
MBBS Complete करने के बाद आप Medical Sector में बड़ी ही आसानी से एक Professional Level पर Job प्राप्त कर अपना बहुत ही शानदार Career स्थापित कर सकते है। चाहे Government Hospitals हो या फिर Private Hospitals आप दोनों ही जगह एक Doctor के रुप में कार्य कर सकते हैं। MBBS Degree को प्राप्त करने के बाद आप निम्नलिखित Post में Job प्राप्त कर सकते है।
- Pharmaceutical Researcher
- Medical Teacher/Professor
- Public Health Worker
- General Practitioner
- Hospitals Administrator
- Medico Legal Advisor
- Neurologist
- Dermatologist
- Chief Medical Officer (CMO)
- Pathologist
- Nutritionist
- Gastroenterologist
- Medical Admitting Officer
- Physician
- Gynecologist
भारत के Top MBBS Colleges List
- AIIMS All India Institute, Medical Sciences, New Delhi
- CU Chandigarh University
- Armed Forces Medical College, Pune
- Madras Medical College, Chennai
- Christian Medical College, Vellore
- Maulana Azad medical College, New Delhi
- King George’s Medical University, Lucknow
- Government Medical College, Amritsar
- Institute Of Medical Science, Varanasi
- JIMPER Pondicherry
Conclusion: आज की Post में हमने आपको जानकारी दी MBBS Full Form, MBBS क्या है और आप इस क्षेत्र मे अपना Career कैसे बना सकते है। मै आशा करती हु की आपको मेरे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई होगी और आपको Bachelor’s of Medicine And Bachelor of Surgery (MBBS Full Form) से जुड़े सारे सवालों के जवाब भी मिल गए होगे। आपको हमारा ये Post कैसा लगा हमे जरुर बताएं। साथ ही अगर आपके पास इस विषय से जुड़ी कोई सवाल या जिज्ञासा है तो आप तो आप नीचे कमेंट करके पूछ सकते है। ऐसे ही और जानकारी वाले लेख पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट से जुड़े रहिये।