आज हम इस Article में जानेंगे Future Perfect Continuous Tense के बारे में। जिसमें हम What Is Future Perfect Continuous Tense, How to Identify Future Perfect Continuous Tense?, Future Perfect Continuous Tense Rules, Future Perfect Continuous Tense Examples आदि। इस Post को पढ़ने के बाद आप Future Perfect Continuous Tense को अच्छे से समझ पाएंगे। Future Perfect Continuous Tense के बारे में अच्छे से जानने के लिए इस लेख को अंत तक पढ़े।
What Is Future Perfect Continuous Tense
Future Perfect Continuous Tense जैसा कि नाम से ही पता चलता है। इस तरह के टेंस में फ्यूचर की बात तो होती है, हालांकि इसमें भविष्य में होने वाले किसी कार्य को किसी निर्धारित समय तक जारी रखने के बारे में जानकारी मिलती है। Future Perfect Continuous Tense और Future Continuous Tense के मध्य कई तरह कि समानताएं हैं। हालांकि जहां Future Perfect Continuous Tense में वाक्य में समय को दर्शाया जाता है, वहीं Future Continuous Tense के वाक्य में ऐसा नहीं किया जाता।
How to Identity Future Perfect Continuous Tense
जिन वाक्यों में ‘‘Future Perfect Continuous Tense” होते हैं, उन वाक्यों के अंत में ‘रहा होगा, रही होगी, रहा हूंगा, रहे होंगे आते हैं।
ये भी जरूर पढ़े:
- Future Indefinite Tense Rules And Examples
- Future Continuous Tense Rules And Examples
- Future Perfect Tense Rules And Examples
Future Perfect Continuous Tense Rules
Affirmative Sentence (सकारात्मक वाक्य)
Structure : Subject + Will Have / Shall Have + Been + V1 +Ing + Object + For / Since + Time
Examples:-
- मेरी दीदी 10 मिनट से पुस्तक पढ़ रही होगी। (My sister Will Have been Reading the book For 10 minutes)
- उत्तराखंड में कल रात से बर्फ गिर रही होगी। (It will have been Snowing in Shimla Since Last Night)
- वह 5 साल से चुनाव लड़ रहा होगा। (He Will have been Contesting Elections For 5 Years)
- मैं 3 घंटे से एक कविता लिख रही होंगी। (I shall have been Writing a Poem for Two hours)
- मेरे पिता 1 घंटे से व्यायाम कर रहे होंगे। (My father Will have been Taking Exercise for an hour)
- राहुल 5:00 बजे से उसका इंतजार कर रहा होगा। (Rahul will have been waiting for her Since 5 o’clock)
- हम 4 साल से उसका लैपटॉप इस्तेमाल कर रहे होंगे। (We have been using Her Laptop For 4 years)
- गीतू 6:00 बजे से नृत्य कर रही होगी। (Geetu will have been dancing Since 6 o’ clock)
- प्रधानमंत्री 2 घंटे से भाषण दे रहे होंगे। (The Prime minister Will have been delivering speech for 2 hours)
- मेरा भाई 20 मिनट से अखबार पढ़ रहा होगा। (my brother will have been Reading newspaper for 10 minutes)
Negative Sentence (नकारात्मक वाक्य)
Structure : Subject + Will + Not + Have Been + V1 +Ing + Object + For / Since + Time
Examples:-
- हम 2:00 बजे क्रिकेट नहीं खेल रहे होंगे। (We Shall Not have been playing Cricket Since two O’ Clock )
- वह सुबह से मफ़लर नहीं बुन रही होगी। (She will Not Have been knitting a Scarf since Morning)
- राहुल 4 दिन से यात्रा नहीं कर रहा होगा। (Rahul Will Not have been Journeying for 4 Days)
- वे दोपहर से गप्पें नहीं लगा रहें होंगे। (They Will not have been gossiping Since Noon)
- वे 2 दिन से कॉलेज नहीं जा रहे होंगे। (They will not have been going to college for two Days)
- वह सुबह से कमरे में नहीं रो रही होगी। (She Will Not Have been crying since morning)
- अध्यापक 1 महीने से विद्यार्थियों को नहीं पढ़ा रहे होंगे। (Teacher will not have been teaching Students Since 1 month)
Interrogative Sentence (प्रश्नवाचक वाक्य)
Structure: Will/Shall + Subject + Have been + v1 + ing + Object + For/Since + Time
Example:-
- क्या वह बहुत देर से उनका इंतजार कर रही होगी? (Will She have been waiting for them since long?)
- क्या वह 2020 से इस मोहल्ले में अपनी दुकान चला रहा होगा? (Will he have been running his shop in this locality Since 2020?)
- क्या विशाल सुबह से जंगल में शिकार कर रहा होगा? (Will Vishal have been hunting in this Forest since morning?)
- क्या अध्यापक 2 घंटे से हमें गणित पढ़ा रहे होंगे? (Will the teacher have been teaching us Maths for two hours?)
- क्या वे 1 घंटे से लड़ रहे होंगे? (Will they have been fighting for 1 hour?)
- ये लड़के 2 साल से कौन-से कॉलेज में पढ़ रहे होंगे? (In which college will these boys have been studying for 2 years?)
Interrogative Negative Sentence (प्रश्नवाचक नकारात्मक वाक्य)
Structure: Will/Shall + Subject + Not Have been + v1 + ing + Object + For/Since + Time
Example:-
- वह बहुत दिन से उस लड़के से बात क्यों नहीं कर रही होगी? (Why will she not have been talking to that boy for many days?)
- क्या दोपहर से आसमान में सूरज नहीं चमक रहा होगा? (Will the sun not have been shining in the sky since noon?)
- इस कॉलेज में कौन सा टीचर बहुत दिन से विद्यार्थियों को नहीं पढ़ा रहा होगा? (Which teacher will not have been teaching in this college for many days?)
- सूरज 2:00 बजे से अपना असाइनमेंट क्यों नहीं कर रहा होगा? (Why will suraj not have been doing his homework since 2’O clock?)
Extra Tips
आपने ऊपर पढ़ा कि जिन वाक्यों में ‘‘Future Perfect Continuous Tense” होता है, वहां समय का काफी सदा प्रयोग किया गया है। इसमें since का इस्तेमाल किसी निश्चित समय अवधि को दर्शाने के लिए किया जाता है। वही For का इस्तेमाल अनिश्चित समय को दर्शाने के लिए किया जाता है। जो वाक्य प्रश्नवाचक होते हैं उन वाक्यों की शुरुआत में Will/shall का प्रयोग किया जाता है। वहीं प्रश्नवाचक नकारात्मक वाक्यों में Will/Shall के बाद Not का इस्तेमाल तथा प्रश्नवाचक चिन्ह का इस्तेमाल किया जाता है।
निष्कर्ष (Conclusions)
Future Perfect Continuous Tense In Hindi पर हमारे इस Article को पढ़ने के बाद आपको यह तो पता चल चुका होगा कि Future Perfect Continuous Tense में भविष्य में चल रहे किसी कार्य के बारे में पता चलता है, जो कि अब भी जारी है। लेकिन यह कार्य पूर्ण नहीं हुआ है यानी कि यह कार्य अपूर्ण है। उम्मीद है, आपको हमारा यह Post पसंद आया होगा। इसमें आपको Future Perfect Continuous Tense के Rules, Future Perfect Continuous Tenseका इस्तेमाल कब किया जाता है तथा इसकी पहचान कैसे करें? से संबंधित सभी जानकारियां मिल चूंकि होंगी। Tense से संबंधित अन्य Post पढ़ने के लिए हमारे पेज के Notification को On करना ना भूले। हमने Tense में प्रकारों के बारे में विभिन्न Post के माध्यम से जानकारी दी है जिसकी मदद से आपकी English Grammar और भी ज्यादा सुधर सकती है। अगर आपको हमारा यह Post पसंद आया है तो इसे सोशल मीडिया Platforms में Share करना ना भूले।