क्या आप जानते है कि आज के समय लोग Freelancing Job करके हर महीने हजार से लाख रुपये कमा ले रहे है। यही कारण है कि अब आपको लाखो लोग ऐसे मिल जाएंगे जो धीरे धीरे अपनी 10 से 6 की Job को छोड़कर Freelancing के क्षेत्र मे Freelancer के तौर पर कार्य करके हर महीने हजारो लाखो कमा रहे है। क्या आपको पता है की Freelancer Kya Hota Hai?
मै आपकी जानकारी के लिए बताना चाहुंगी कि आज के समय मे हर कोई Freelancer के तौर पर कार्य कर सकता है इसके लिए आपको किसी Degree, Diploma या फिर किसी भी तरह के कोई भी Certificate की आवश्यकता नही होती है। अगर आप भी Freelancer के तौर पर अपना करियर शुरू करने के बारे मे सोच रहे है तो आपको बस एक चीज की आवश्यकता पड़ेगी और वह है आपकी Skill जिसके दम पर आप अपना Freelancing Career शुरू कर सकते है। Freelancing का काम पुर्ण रुप से आपके Skills के ऊपर ही Based-Work है।
आपको बस अपने Skills को दूसरे लोगो के सामने Display करना होता है और लोग आपके Experience और Skills Knowledge के आधार पर ही आपको काम देते है और उस काम के बदले में लोग आपको अच्छा खासा Payment भी करते है। आज के इस Post मे हम आपसे Freelancing से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारियों जैसे कि Freelancer Kya Hota Hai, Freelancing Job कैसे करे, Freelancer के तौर पर कहा Apply कर सकते है, Freelancing Jobs से क्या क्या फायदे आदि को साझा करेगे। Freelancing Jobs से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारियों को प्राप्त करने के Post को अंत तक जरूर पढ़े।
Freelancer Kya Hota Hai?
दोस्तो Freelancer का अर्थ होता है- स्वतंत्र रूप से अपने Talent/Skills के माध्यम से पैसे कमाना।
उदाहरण के तौर पर आप मान लीजिये कि आपके पास Graphic Designing की Skill है और आप इस काम को बखूबी जानते है। तो आप किसी Company or Individual के लिए Logo, Infographics, Web Designing, Product Designing etc का काम कर सकते है और आपको इस काम के बदले में पैसा मिलता है। मैं आशा करती हूँ की आप समझ गए होंगे की Freelancer kya hota hai है।
Freelancer Vs Freelancing Jobs
Freelancer वह व्यक्ति होता है जो अपने Skills या Talent को Service के रूप मे अपने Customers को प्रदान करता है और बिना किसी Fix Salary या फिर अपने Service के Duration के आधार पर कार्य करते है, वह व्यक्ति Freelancer कहलाता है। एक Freelancer के तौर पर आप किसी भी तरह की Service दे सकते है। जैसे कि– Designing, Painting, Writing या फिर कोई अच्छा Content इत्यादि। Freelancer के तौर पर यह सब योग्यता और अनुभव पर निर्भर करता है। एक Freelancer के तौर पर आपके द्वारा दी जा रही Services के बदले Client आपको Payment करता है।
यहां पर हम आपको यही चीज उदाहरण देकर समझाते है। उदाहरण के तौर पर मान लिजिए कि आप एक Graphic Designer है और आपने किसी Website हेतु बहुत ही बेहतरीन Logo Design किया है और हो सकता है कि आप एक बेहतरीन Logo बनाना बहुत अच्छे से जानते है। अब अगर कोई दूसरी Website या Company आपसे अपने Website हेतु Logo बनवाना चाहते है और आप उनके लिये Logo बनाते है तो यहां पर आप एक Freelancer की भूमिका में होते हो।
अब किसी दूसरे Client को इस बारे मे कैसे पता चलेगा और Client कैसे आएगे?
इसलिए मै आपकी जानकारी के लिए बताना चाहुंगी कि वर्तमान समय मे Internet में बहुत सारे Best Freelancing Website मौजूद है जहा पर बहुत सारे Freelancer और Client होते है।
आपको बस इन Platforms पर अपना Freelancer Account बनाना है और आप बड़ी ही आसानी से अपने क्षेत्र और अनुभव से जुड़े Freelancer के तौर पर कार्य कर सकते है। इन Freelancing Website पर Account बनाने के लिये आपको दो Options मिलते है।
- पहला या तो आप Freelancer Account बना सकते है।
- और दूसरा या फिर As A Client Account बना सकते है।
Freelancer Jobs कितने प्रकार के होते है।
आज के समय में Freelancing हेतु बहुत से अलग–अलग तरह के Freelancer Jobs उपलब्ध है और आपको जानकर खुशी होगी कि न सिर्फ जरुरतमंद लोगो को बल्कि उसके साथ साथ बड़ी-बड़ी Companies भी Freelancer से काम करवाना पसंद करती है। अब हम आपको Most Popular Freelancer Jobs के बारे मे जानकारी देते है।
Best Freelancer Jobs
Web Designing
वर्तमान समय मे Web Designing का अपना अलग ही Craze देखने को मिलता है। Web Designing के तहत आपको लोगो को उनकी Company या फिर Professional Sector के हिसाब से Website बनाकर देना होता है। इसके अलावा लोग अपनी Website के Header, Footer और Sidebar को अपने इच्छा के अनुसार Design करवाना चाहते है तो आप उनके लिये यह काम कर सकते है। दोस्तो एक Web Designing Freelancer के तौर पर आपके पास इससे जुड़े सभी Important Information और Skills की जानकारी होना अनिवार्य है। जैसे कि –
- CMS (Content Management System)
- WordPress
- Typography (Fonts)
- Photo Editing
- Programming (HTML, CSS and PHP)
- Java Script
Accounting Services
अगर आप Commerce के Students है और Accounts GST और Tally के बारे मे अच्छी Knowledge रखते है तो आप Freelancer/Part Time Accountant के रूप मे भी काम करके अच्छा खासा Income प्राप्त कर सकते है। आप किसी भी छोटे Institute, Shop, Startup, या फिर Busines को Accounting की Services जैसे कि GST Filling, Online Account Setup, Inventory Management, Collection Processing और Financial Statement तैयार करना इत्यादि सुविधाएं प्रदान कर सकते है।
Content Writing
आज के समय मे Content Writing एक सबसे पसंदीदा और बहुत ही Demanding Freelancing Jobs मे से एक है। आज के समय मे बहुत सारे लोग ऐसे है जो अपना Blog और Website चलाते और इसके लिए उन्हे अच्छे Content Writer की जरूरत होती है। जैसे कि – Technology, Review, Education, Fashion, और Lifestyle इत्यादि के क्षेत्र मे अच्छे Content Writer की तलाश करते है।
अगर आपको इन सब क्षेत्रो के बारे मे जानकारी है और आप लिखना पसंद करते है तो Content Writing आपके लिए एक बेहतरीन Freelancer Job हो सकता है और इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप किसी भी भाषा मे Content Writing कर सकते है। जैसे हिंदी, उर्दू, English या फिर इसके अलावा किसी भी अन्य भाषा मे भी Content Writing कर सकते है।
मै आपकी जानकारी के लिए बताना चाहुंगी कि अब बहुत सारे Blog’s क्षेत्रीय भाषा पर भी आधारित होते है। आप चाहे तो अपने जगह के Local Language में भी Content Writing का काम कर सकते है।
SEO & Content Optimizing
Digital Marketing आधुनिक समय का सबसे उभरते हुए क्षेत्र मे से एक है। अगर आप एक Digital Marketer होने के साथ साथ SEO यानी की Search Engine Optimization की भी अच्छी Knowledge रखते है तो आप किसी भी Content को अच्छे से SERP के हिसाब Optimize कर सकते है। अगर सब Knowledge आपके पास है तो आप लोगो को Digital Marketing और SEO Services प्रदान कर सकते है।
जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया कि बहुत से लोग अपनी Blog और Website चलाते है और वह अपने Blog और Website का SEO करने के लिए पर्याप्त समय नही दे पाते है तो वह अक्सर अच्छे Freelancer की तलाश में रहते है जो उनके लिए इस काम को कर दे।
Income Tax & ITR Sector
अब आखिर मे हम बात करते है Income Tax या यूं कहे एक CA Chartered Accountant के तौर पर Freelancer Job. दोस्तो वैसे तो आज के समय मे अधिकांश लोग Income Tax और ITR भरते है मगर हर किसी को इसके बारे मे पुरी Information नही होती है। ऐसे स्थिति में लोग अपने Income Tax और ITR को जमा करने हेतु किसी Freelancer को Hire करते है।
अगर आप CA Charted Accounts है और आप इस Sector के बारे मे अच्छी समझ रखते है तो आप लोगो को Income Tax जमा करने की Services प्रदान कर सकते है। आप अपने कुछ Clients बनाकर घर बैठे बड़ी ही आसानी उनके Income Tax और ITR को दाखिल कर अच्छा खासा Income प्राप्त कर सकते है।
Freelancing Jobs क्यो करनी चाहिए?
अब आप सोच रहे होगे कि जब हमे Particular Field के बारे मे अच्छी जानकारी है तो हम उस क्षेत्र मे Freelancing Job क्यो करें..।।
आपने सुना होगा कि हमे अपने अंदर के कलाकार या युं कहे कि अपने Inner Talent को कभी भी छुपाना नहीं चाहिए और ये बात सौ प्रतिशत सच है। अगर आप में भी कोई Inner Talent है तो आप उसे Freelancing के माध्यम से Profession बना सकते है। धीरे धीरे समय के साथ आप उस क्षेत्र मे और माहिर होते जाएंगे। इसके साथ ही आपके अनुभव और कौशल के आधार पर आपको और ज्यादा Income प्राप्त होने लगेगा। इससे आपका खुद पर और अपने काम पर और Confidence बढ़ते रहेगा।
एक बात हमेशा याद रखिए आप जो भी काम करे उसे अपना समझकर पुरे मन से करिये। उस काम को और किस अलग अलग तरीके से किया जा सकता है इसके बारे मे विचार विमर्श और Research किजिए। Freelancing का काम पुर्ण रुप से आपके Skills के ऊपर ही है। यहां पर आप अपने Skills के दम पर ही पैसे कमा पाते है।
आपको Freelancing Job क्यो करनी चाहिए। यह न सिर्फ आपके Talent को एक Platform देता है बल्कि उसे निखारने और उसे निरंतर अपने शर्तों पर काम करने की आजादी भी प्रदान करता है। इसके लिए आपको बस किसी एक क्षेत्र मे माहिर होना होगा।
Top 10 + Best Freelancing Website
अब तक तो आप समझ ही गए होगे कि Freelancer kya hota hai और एक Freelancer के तौर पर आप कैसे काम कर सकते है। तो चलिए अब हम आपको बताते है कि एक Freelancer के तौर पर आप स्वयं को कहा पर Registered या Enroll कर सकते हैं जिससे लोगों को आपके और आपके काम के बारे मे पता चले। नीचे हम आपको कुछ ऐसी Website के बारे मे बता रहे है जहां पर Freelancer और Client में Online Services की Deal होती है। नीचे दिए गए इन सभी Sites पर आज के समय मे एक Freelancer के लिए बहुत ढेर सारे Freelancing Project प्राप्त होते है।
Fiverr
Fiverr.com Site, यह Freelancer के लिए एक बहुत ही Best और बिल्कुल Free Website है।
इस Website के अंतर्गत Freelancer और Client के द्वारा Services को बेचा और खरीदा जाता है। यह मुख्य वजह है कि किसी भी Freelancing Website मे Freelancer और Client हेतु अलग अलग Account बनाया जाता है। इस Sites मे प्रतिदिन Online Services हेतु हजारों की संख्या मे लोग Visit करते है और अपना Account Create करते है।
अगर आप Fiverr Site पर एक Freelancer के तौर पर कार्य करना चाहते है तो इसके लिये आपको सर्वप्रथम Fiverr Site पर अपना एक Freelancer Account बनाना है और आपके द्वारा जो भी Services प्रदान कि जा सकती है उसका अच्छे से सम्पूर्ण विवरण जैसे कि – आपके Skills Knowledge, Experience और अब तक आपके द्वारा कितने Freelancing Project पुरे किये गये है उसका सम्पूर्ण विवरण देना होता है।
Upwork
दोस्तो Upwork.com में आप Online Job भी कर सकते हैं। इसके अंतर्गत किसी भी Buyers से जुड़ने से पहले आप उस Buyers से Massage के माध्यम से Project से संबंधित बातचीत कर सकते है।
एक Freelancer हेतु Upwork.com मे ढेर सारे Services जैसे कि – Designing & Creative, Development & IT, Sales & Marketing, Accounting & Financing इत्यादि शामिल है।
दोस्तो अगर आप भी UPwork के माध्यम से एक Freelancer के तौर पर जुड़कर Freelancing Work करने के बारे मे सोच रहे है तो आपको सर्वप्रथम इस Website में अपना एक Freelancer Account बनाना होता है। आपको इस Site के तहत जितने भी Income प्राप्त होते है उनमे Upwork 15 से 20% Charge करता है।
Freelancer
आज के समय का सबसे ज्यादा Popular Freelancing Website है। बाकी सब Website की ही तरह इस Website मे भी आप एक Freelancer के तौर पर अपना Career Start कर सकते है।
इस Website के अंतर्गत Freelancer और Client के द्वारा Services को बेचा और खरीदा जाता है। इसलिए इस Freelancing Website मे भी Freelancer और Client हेतु अलग अलग Account बनाया जाता है। इस Sites मे प्रतिदिन Online Services हेतु हजारों की संख्या मे लोग Visit करते है और अपना Account Create करते है।
अब आपको लाखो लोग ऐसे मिल जाएंगे जो धीरे धीरे अपनी 10 से 6 की Job को छोड़कर Freelancing.com मे Freelancer के तौर पर कार्य करके हर महीने हजारो लाखो कमा रहे है।
Toptal
दुनिया भर के बड़े बड़े Expert’s के द्वारा इस Toptal.com Website का प्रयोग किया जाता है। इसमें देश की बड़ी–बड़ी Companies भी आपकी Skills Knowledge और Experience आदि को देखते हुए Freelancers को Hire करती है।
इसके अलावा इसमें कई छोटी बड़ी Startup Company भी शामिल होती है। अगर आपके अंदर भी अपने क्षेत्र से संबंधित Skills मे माहिर है तो दुनिया भर मे बड़े Level पर Freelancing करने हेतु Toptal से बेहतरीन कोई और Website नहीं हो सकती है।
People Per Hour
UK- Based यह Peopleperhour.com भी एक Freelancing Website है। यह Client को बेहतरीन Services देने के साथ ही Freelancer को बेहतरीन Job Offer देने के लिए बहुत लोकप्रिय है। इसमे Work Limit नही होती है।
Upwork की भांति इसमे भी एक Freelancer हेतु ढेर सारे Services Category जैसे कि – Designing & Creative, Development & IT, Sales & Marketing, Accounting & Financing इत्यादि शामिल है।
दोस्तो अगर आप भी Peopleperhour के माध्यम से एक Freelancer के तौर पर जुड़कर Freelancing Work करने के बारे मे सोच रहे है तो आपको सर्वप्रथम इस Website में अपना एक Freelancer Account बनाना होता है। ताकि आपके द्वारा Login किया जा सके। इस Site मे आपको ज्यादा Ratings देखने को मिलती है। आपको Freelancer के तौर पर अपने दिए गए Content पर Gig Display कर रहे है तो उससे संबंधित सम्पूर्ण जानकारी जरुर उपलब्ध करवाए। इस बात का विशेष ध्यान रखे कि किसी भी Projects Client के अनुसार ही Display डिस्प्ले होना सही रहता है।
99Designs
अगर आपकी Designing Skills बहुत ही बेहतरीन है और Freelancer के तौर पर इस पर काम करना चाहते है तो यह 99designs आपके लिए ही है क्योंकि 99designs.com एक Graphics Designs Services Website है।
दोस्तो 99designs.com के अंतर्गत एक Freelancer Designer हेतु ढेर सारे Services Category जैसे कि – Designing & Creative, Website Designing, Template, Logo & Infographic Designing, Web & App Designing, Business & Advertisement Services इत्यादि शामिल है। यह Graphics Designer और Clients को जोड़ने का काम करती है।
99Designs के अंतर्गत आपको एक Freelancer के तौर पर अपने Client के अनुसार उनकी पसंद से Freelancer Projects तैयार करते है। दोस्तो 99designs आपको एक Freelancer के तौर पर अपना खुद का एक Brand बनाने का बेहतरीन मौका भी देता है।
Guru
बाकी सभी Freelancing Website की ही तरह Guru.com भी एक Freelancing Website है। जिससे आप Online अपने Skills और Talent के अनुसार ही Freelancer Job Search कर सकते है। दोस्तो जिन्हे अपने काम और Projects के लिए अच्छे और बेहतरीन Freelancer की जरूरत होती है वे सभी Guru मे ही Visit करते है।
Studio.envato
बड़े बड़े Experience Expert’s के द्वारा इस Studio.envato.com का प्रयोग किया जाता है। Studio.envato एक High और Experience Expert’s की एक Community है। दोस्तो यहां पर आपको अपने Project के अनुसार Suitable Talent को खोजना होता है।
अगर आप Freelancing करने के इच्छुक है तो आप इस Community को Join भी कर सकते है।
इस Website के अंतर्गत आप Freelancer और Client दोनो ही रुप मे जुड़ सकते है। इसलिए इस Freelancing Website मे भी Freelancer और Client हेतु अलग अलग Account बनाया जाता है। इस Sites मे प्रतिदिन Online Services हेतु हजारों की संख्या मे लोग Visit करते है और अपना Account Create करते है।
Telent.hubstaff
दोस्तो Talent.hubstaff एक ऐसा Platform है जहां हर समय मे हजारो संख्या मे Software Campaign, छोटी बड़ी Startups और बड़े बड़े E – Commerce Business अच्छे बेहतरीन, Skills Knowledge, और Experience Freelancer की तलाश मे रहते है।
इसलिए दोस्तो अगर आपके अंदर भी अपने क्षेत्र से संबंधित Skills मे माहिर है तो दुनिया भर मे बड़े Level पर Freelancing करने हेतु Talent.hubstaff पर बिल्कुल Free मे अपना एक Profile बना लीजिये।
Click Worker
Clickworker उन बेहतरीन Freelance Website मे से है जिसमे आप अपने आवश्यकता अनुसार Services का इस्तेमाल कर सकते है। इस Website मे Freelancer को Clickworker कहा जाता है।
इसके साथ ही यह आपके लिए किसी भी Project Order हेतु Dedicated Client Service Contact Person भी प्रदान करते है।
Truelancer
दोस्तो truelancer उन बेहतरीन Freelance Website मे से है जिसमे आप न सिर्फ एक Freelancer के तौर पर अपनी Services प्रदान कर सकते है, इसके साथ ही इस Website के अंतर्गत Freelancer को Hired भी कर सकते है। truelancer.com के द्वारा आपको अपने दिए गए Projects को समय से पूरा करने पर Rewards भी प्रदान दिए जाते है। Truelancer एक बहुत ही Safe Secure Site है यह Deposit पर 100% Money Back Guarantee भी प्रदान करता है।
कुछ अन्य Freelancing Websites
अब तक हमने आपको कुछ बहुत ही Popular Freelancing Website के बारे मे जानकारी प्रदान की है। अब हम आपको उन Freelancing Website के बारे मे जानकारी प्रदान करेगे जो अपने अपने क्षेत्रो मे जैसे कि – Desging, Seo Expert, Content Writing आदि क्षेत्रो मे Freelancing की सुविधाएं प्रदान करते है।
SEO Search Engine Optimization- SEO यानी कि Search Engine Optimization के क्षेत्र से संबंधित Freelancer को Client ढूढ़ने में आसानी रहती है।
- Konker
- Seo Clerk
- Fancy Hands
- CloudPeeps
Content Writing- आज के समय मे Writing एक बहुत ही Popular Freelancing Job मे से एक है। आज के समय मे बहुत सारे लोग ऐसे है जो अपना Blog और Website चलाते और इसके लिए उन्हे अच्छे Content Writer की जरूरत होती है।
- Blogging Pro
- Pro Blogger
- Due
- Pub Loft
Freelancing Job करने के क्या क्या फायदे है?
इसमे कोई दो राय नही है कि Freelancing Job एक सबसे बेहतरीन और सुरक्षित Job होती है। इसके साथ ही इससे बहुत ढेर सारे फायदे भी होते है जो कि निम्नलिखित है।
- Freelancing करने के लिए आपको रोज Office के चक्कर नही काटने पड़ते है। इसके साथ ही इसकी निर्धारित समय सीमा नही होती है। आप जब चाहे तब अपनी इच्छा और सुविधा के अनुसार इसे Start कर सकते है।
- एक Freelancer अपनी इच्छा और सुविधा के अनुसार कहीं से भी और किसी भी Freelancing कर सकता है। Freelancer को किसी Boss या Head के अंतर्गत कार्य नही करना पड़ता है और ना ही उनको रोजाना Report बनाकर किसी को दिखाना होता है।
- Freelancer अपनी स्वेच्छा से किसी भी Freelancing Services को Select कर सकता है और अपने Projects के लिए जो भी Payment होते है उसे भी Freelancer खुद ही तय करते है।
- जब आप Freelancing करते है तब आपको आपके क्षेत्र के बारे मे न सिर्फ और जानकारी बल्कि उस काम की बारीकियों को भी सीखने का मौका मिलता है और ऐसा करने से आपके Talent मे भी Improvement होता है। जिससे आपके Working Capacity और Earring दोनो ही बढ़ती है।
- आपको Freelancer के तौर पर अपने Client से Official Meeting करने की उतनी आवश्यकता नही पड़ती है। आप चाहे तो Client से Direct Massage या फिर Call करके भी बात कर सकते है।
- Freelancing Job की सबसे अच्छी बात यह होती है कि Freelancer अपनी मर्जी से किसी भी Company या Client के लिए काम कर सकता है। उन पर इस सब तरह के कोई Restrictions या Boundaries नही होते है।
- एक Freelancer के तौर पर आपको अपनी बेहतरीन Services देने के लिए Company/Client को ढूढ़ने की जरूरत नहीं होती है। आज के समय बहुत से ऐसे Online Freelancing Website आ गए है जिनकी मदद से Freelancer अपना काम आसानी से कर सकते है।
ये भी जरूर पढ़े:
Conclusion:
आज की Post में हमने आपको जानकारी दी Freelancer kya hota hai? और Freelancing के क्या क्या फायदे है। मै आशा करती हु की आपको मेरे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई होगी और आपको Freelancer और Freelancing Jobs से जुड़े सारे सवालों के जवाब भी मिल गए होगे। आपको हमारा ये Post कैसा लगा हमे जरुर बताएं। साथ ही अगर आपके पास इस विषय से जुड़ी कोई सवाल या जिज्ञासा है तो आप तो आप नीचे कमेंट करके पूछ सकते है। ऐसे ही और जानकारी वाले लेख पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट से जुड़े रहिये।