BTech Full Form – BTech क्या है? जानिये हिंदी में

btech full form

12वी की पढ़ाई पूरी करने के बाद Students के दिमाग में यह सवाल आने लगता है कि उन्हें बारहवीं के बाद क्या करना है, कैसे आगे बढ़ना है, कौन से Subject को लेकर पढ़ना है। ऐसे बहुत सारे सवाल उनके मन मस्तिष्क में चलने लगते है और अगर उन्हे सही Guidance मिलता है तो वह बेहतरीन तरीके से अपने Career का चुनाव कर लेते है। आज हम BTech के बारे मे आपको बता रहे है। क्या आपको पता है की BTech Full Form क्या है, BTech Course कैसे करे?

अगर आप मे कोई भी Students 12वीं के बाद Engineer बनना चाहता है उनको 12वी के बाद BTech करना चाहिए। आज के इस Post मे हम आपसे BTech Course से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारियों जैसे कि BTech Course क्या है, BTech Full Form, Qualifications, Career Options आदि को साझा करेगे।

BTech Full Form

BTech Full Form “Bachelor Of Technology” है और BTech Full Form In Hindi “प्रौद्योगिकी स्नातक” होता है। इसे Bachelor Of Engineering के नाम से भी जाना जाता है। Bachelor Of Technology को Latin Language के Baccalaureus Technologize से लिया गया है।

B.Tech क्या है?

BTech एक Under Graduation का Engineering Course है जिसे आप किसी भी Private College या Government College से कर सकते है। इस Course मे आपको Technical और Engineering से संबंधित सभी विषयों की पढ़ाई करवाई जाती है। BTech को All India Council For Technical Education और National Board Of Accreditation के अंतर्गत Regulate किया जाता है। (BTech Full Form)

अगर बात की जाए पहले Engineering College की तो Thomason College Of Civil Engineering सन् 1847 में रुड़की में बनाया गया था, जिसे IIT Roorkee के नाम से भी जाना जाता है। आजकल Students के बीच इस Course की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ गई है और यह एक अच्छा Career Options भी है इसमें आपको जिस भी Course मे Interest हो उस हिसाब से आप अपना Engineering Course का Selection कर सकते हैं। इसमें आपको Civil, Mechanical Engineering, Computer Science, Engineering, Biotechnology, Electrical, इत्यादि बहुत सारे Course के Options मिल जाते है। इसमे आप किसी भी Course को करके BTech Engineering की Degree ले सकते है।

BTech Course के लिए शैक्षणिक योग्यता

  1. BTech Course मे Admission लेने के लिए आपके पास निर्धारित शैक्षणिक योग्यता का होना आवश्यक है। इसी के आधार पर BTech मे Admission प्राप्त होता है।
  2. आप मे से जिन भी Students ने Science Stream से 12वी उत्तीर्ण किया हो वह Students Physics, Chemistry, Mathematica का Students होना अनिवार्य है तथा मान्यता प्राप्त बोर्ड से पढ़ाई किया होना आवश्यक है ।
  3. BTech में Admission लेने के लिए Students का 12वीं में कम से कम 50 से 60% Marks का होना अनिवार्य है।
  4. BTech Course करने के लिए प्रत्येक Students को Entrance Examination Clear करना अनिवार्य है।
  5. BTech में Admission लेने के लिए आवेदक का उम्र कम से कम 17 से 23 वर्ष के मध्य होना चाहिए।

BTech Course कैसे करे

BTech में Admission लेने के लिए सबसे पहले आपको Entrance Exam के लिए Apply करना होगा और Government व University Level पर Entrance Exam Clear करना होता है। BTech में Admission लेने हेतु BITSAT, MET, JEE Mains, JEE Advanced, VITEEE जैसे Exams करवाए जाते है। मै आपकी जानकारी के लिए बताना चाहुंगी कि इन सभी Entrance Examination को University और Government के द्वारा ही Organized कराया जाता है इनमें से आप किसी भी एक परीक्षा को पास करके BTech में Admission प्राप्त कर सकते है।

Counselling और College का Selection कैसे करे

जहां तक रही बात Counseling और College Selection की तो इसका फैसला आपके Common Entrance Exam मे Rank के आधार पर होता है, जिसके लिए Students को Counselling और College Select करने के लिए किसी भी B tech College Institutions के द्वारा बनाया गया Center पर Students को बुलाया जाता है। इसमें Documentation में आपको College Select करने के लिए सभी BTech College के नाम mention करने होते हैं। जिस भी College में आप Admission लेना चाहते हैं और इसके साथ ही कौन सी Stream / Branch से आप पढ़ाई करना चाहते हैं। यह भी बताना होता है इसी के साथ ही BTech के Students के रैंक के आधार पर ही BTech College प्राप्त होता है यदि आप अच्छे रैंक से पास हो जाते हैं तो सरकारी College में दाखिले की उम्मीद बढ़ जाती है। (BTech Full Form)

BTech Course हेतु होने वाले Entrance Examination

BTech मे Admission के लिए B.Tech के Entrance Examination को Clear करना अनिवार्य है। यह Entrance Examination इस प्रकार से है।

  • JEE MAIN
  • BITSAT
  • SRMJEE
  • MET

BTech Course हेतु Time Duration

BTech Course हेतु Time Duration को दो Parts मे Divide किया गया है जो कि इस प्रकार से है।

  • 4 Year – जो भी Students 12वीं के बाद BTech करना चाहते है उनको यह 4 साल का BTech Course करना होता है।
  • 3 Year – इसमे जो भी Students Polytechnic Engineering Course को पूरा करके फिर BTech में Admission लेते है। उन सभी Students को 3 साल का BTech करना पड़ता है इसमें उन Students को Lateral Entry से Direct दूसरे साल मे Admission दिया जाता है।

B. Tech Course Fee Structure

अगर हम बात करे इस BTech Fee Structure के बारे मे तो BTech Course मे Admission लेने के लिए अलग-अलग संस्थानों में अलग-अलग Fee Structure निर्धारित की जाती है। BTech Course के लिए जहां Government College मे लगभग प्रतिवर्ष 50,000 से 80,000₹ Fee ली जाती है। वही Private College मे Government College की अपेक्षा ज्यादा ही Fees ली जाती है। Private College में BTech Course के लिए लगभग प्रतिवर्ष 100000 से 200000 ₹ तक की Fees निर्धारित होती है।

BTech के बाद आगे कौन सी पढ़ाई करना चाहिए

BTech को करने के बाद आप चाहे तो एक अच्छे Companies मे Job भी कर सकते है। लेकिन अगर आप आगे की पढ़ाई करना चाहते है तो आप Post Graduation कर सकते है। Post Graduation मे Engineering के बहुत सारे क्षेत्र होते है‌। उनमे से आप अपनी इच्छा अनुसार Course को चुनकर आगे की पढ़ाई को जारी रख सकते हैं। इसके साथ ही सरकार द्वारा कराए जाने वाले Civil Exams मे भी भाग ले सकते है।

MTech

BTech या BE Bachelor Of Engineering करने के बाद ज्यादातर लोग MTech Master Degree Program करना ज्यादा पसंद करते है, इसे Post Graduation भी कहते हैं। MTech 2 साल का Degree Course होता है। MTech Course में तकनीकी से जुड़ी नई से लेकर पुरानी तकनीकी का पूर्ण रूप से अध्ययन कराया जाता है। इस में Admission लेने के लिए GATE Exam को Pass करना होता है जो University के द्वारा कराया जाता है। (BTech Full Form)

MBA: Master Of Business Administration

यह एक Business Management से संबंधित Course है। जो भी Students Business के क्षेत्र में अपना भविष्य बनाना चाहते है। उन सभी Students के लिए यह MBA Course बहुत ही अच्छा विकल्प है। इसमें आप Business Management, Business Marketing, और एक Entrepreneur बनकर अपने Skills को और Develop कर सकते है।

Civil Exam

BTech Course को पूरा करने के बाद देश के Top Civil Exam IAS परीक्षाओ की Preparation कर सकते है। इसके साथ ही Students RRB, SSE, PSU, UPSC, RBI Grade B इत्यादि जैसे Civil Exams मे भी BTech Student एक सफल मुकाम हासिल कर सकते है।

BTech Course/ Branches

  • Civil Engineering
  • Electrical Engineering
  • Mechanical Engineering
  • Computer Science Engineering
  • Automobile Engineering
  • Aeronautical Engineering
  • Biotechnology
  • Chemical Engineering
  • Electrical Engineering (Industrial Control)
  • Information Technology (IT)
  • Mechanical Engineering (Production)
  • Multimedia Technology
  • Electronics & Instrumentation Engineering
  • Communication Engineering
  • Electrical Power System
  • Metallurgical Engineering
  • Survey Engineering
  • Agricultural engineering
  • Printing Technology

भारत मे BTech की Salary Package

BTech करने के बाद भारत मे इसकी Starting Salary Package लगभग 15000 से 30,000 प्रति महीने तक होती है और यदि आपको College के द्वारा होने वाले Placement मे Selection हो जाता है तो आप वर्ष में लाखों रुपए कमा सकते है।

BTech Course करने के बाद Jobs

Engineering की Degree प्राप्त करने के बाद आप Technology के Field मे Professionally अपना Career बना सकते है। भारत मे प्रति वर्ष बड़ी बड़ी MNC Private और Limited Companies के द्वारा Engineers को Hire किया जाता है। आप भी इस Field मे अपना Career बनाना चाहते है तो आप एक Graduate Engineer के रुप मे काम कर अच्छा खासा Salary Package प्राप्त कर सकते है। चलिए अब हम आपको बताते है कि एक Graduate Engineer को Engineering के कौन कौन से Filed मे Job प्राप्त कर सकते है।

  • Computer Programmer
  • Mechanical Engineer
  • Web Developer
  • Civil Engineer
  • Electrical Engineer
  • Electronics & Communication Engineer)
  • Web Designer
  • Computer Science Engineer
  • Software Developer
  • Lecturer/Professor
  • Automobile Engineer
  • Telecommunication Engineer

Top 10 BTech Colleges In India

  • Indian Institute Of Madras(Chennai)
  • Indian Institute Of Technology (Delhi)
  • Indian Institute Of Technology( Kanpur)
  • Indian Institute Of Technology (Bombay)
  • Indian Institute Of Technology (Roorkee)
  • Indian Institute Of Technology (Guwahati)
  • Indian Institute Of Technology (Hyderabad)
  • Indian Institute Of (Indore)
  • NIT Trichy – National Institute Of Technology (Tamil-Nadu)
  • Indian Institute Of Technology (Varanasi)

Frequently Asked Questions ( F.A.Q ) About BTech

Q1. BTech Full Form क्या है ?

Ans- BTech Full Form – Bachelor of Technology .
BTech Full Form in Hindi – प्रौद्योगिकी स्नातक”

Q2. क्या 12th के बाद BTech कर सकते है ?

Ans- जी हां ,12th के बाद आप BTech कर सकते है।

Q3. BTech करने के बाद कितनी सैलरी मिलती है ?

Ans- BTech करने के बाद आपको शुरुआत में 2.5 से 3 लाख प्रति वर्ष तक रहती है। BTech पूरा करने के बाद फ्रेशर को शुरुआत में 20- 25 हजार रुपए हर महीने मिल जाते है।

Conclusion

आज की Post में हमने आपको जानकारी दी BTech Full Form. BTech क्या है और आप इसे कैसे करसकते है। मै आशा करती हु की आपको मेरे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई होगी और आपको BTech से जुड़े सारे सवालों के जवाब भी मिल गए होगे। आपको हमारा ये Post कैसा लगा हमे जरुर बताएं। साथ ही अगर आपके पास इस विषय से जुड़ी कोई सवाल या जिज्ञासा है तो आप तो आप नीचे कमेंट करके पूछ सकते है। ऐसे ही और जानकारी वाले लेख पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट से जुड़े रहिये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here