BBA क्या है? Complete Course Details In Hindi

0
587
bba full form in hindi

अक्सर बारहवीं के बाद हर एक विद्यार्थी यह सोचने के लिए मजबूर हो जाता है की उसको आगे किस क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहिए। जब आप 12th पास कर लेते है तो आपके पास अपने करियर को चुनने के बहुत सारे विक्लप सामने आते है जैसे की BA, BSc., BCA, BBA, BCom, इत्यादि। क्या आपको पता है की BBA क्या होती है? अगर नहीं तो आइये जानते है BBA के बारे में, BBA Full Form In Hindi क्या है, यह कितने समय में पूरी होती है, इसको आप कहाँ से कर सकते है, इसके लिए कितनी फीस अदा करनी होती है, इत्यादि । बाकी सब जानने से पहले हम आपको ये बताना जरूरी समझते है की BBA एक स्नातक डिग्री है जो आपको व्यावसायिक प्रबंध से जोड़ती है। हर कोई विद्यार्थी वित्तीय स्वतंत्र होना चाहता है और उसके लिए ये जरूरी हो जाता है की उसको स्नातक करने के बाद नौकरी मिल जाए। BBA के बाद आप Master Degree भी कर सकते है जिसके लिए आपको MBA करना होगा। अगर आप BBA करने के बाद MBA करते है तो यह आपके करियर के लिए बहुत अच्छा साबित हो सकता है। BBA करने के बाद आपको नौकरी मिल सकती है या नहीं ये जानने के लिए इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े।

BBA क्या है?

दोस्तों आपने BA यानी की Bachelor of Arts, B.Sc यानी Bachelor of Science के बारे में जरूर सुना होगा। ठीक उसी प्रकार BBA भी एक स्नातक डिग्री है जिसे आप 12वी कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज या यूनिवर्सिटी से कर सकते है। BBA कोर्स में व्यापार और प्रबंधन के बारे में सिखाया जाता है और साथ ही साथ BBA में Communication skills और Entrepreneur skills को भी बढ़ावा दिया जाता है। BBA करने के बाद एक काबिल विद्यार्थी सरकारी या फिर प्राइवेट नौकरी में अच्छा खासा करियर बना सकता है। अगर आप अपना खुद का बिज़नेस करना चाहते है, तो भी यह कोर्स आपके लिए सही है। इस कोर्स को करने के बाद एक व्यक्ति के अंदर व्यापार के गुण और व्यापर से सम्बंधित ज्ञान आसानी से आ जाता है जो उसकी व्यक्तिगत व्यापर करने में भी मदद करता है। आइये जानते है BBA Full Form In Hindi के बारे में और उसके बाद हम जानेंगे की आप बबा कैसे कर सकते है।

BBA Full Form In Hindi

अगर हम BBA के Full Form बात करे तो BBA को Bachelor of Business Administration जिसका हिंदी में अर्थ ‘व्यवसाय प्रबंधन में स्नातक’ होता है। BBA को कुछ अन्य नाम से भी जाना जाता है, कुछ कॉलेज इस कोर्स को BMS या फिर BBS के नाम से दर्शाते है जिनका Full form “Bachelor of Management Studies” और BBS का फुल form “Bachelor of Business Studies” होता है। वैसे दिखने में तो ये तीनों नाम अलग अलग लगते है लेकिन बबा, बंस, बस में व्यापार और प्रबंध से जुड़ी शिक्षा ही प्रदान की जाती है।

BBA कैसे करें?

दोस्तों अब तक हमने जाना की BBA क्या है और BBA Full Form In Hindi क्या है। अब हमारे सामने सबसे बड़ा सवाल ये आता है की हम BBA कैसे कर सकते है, BBA करने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए। तो अब हम जानेंगे की BBA हम कैसे और कहाँ से कर सकते है। उसके साथ में हम ये भी बताएंगे की BBA के बाद अगर आप नौकरी नहीं करना चाहते तो आगे की पढाई कैसे कर सकते है, तो इस लेख को अंत तक पढ़ते रहिये।

bba full form in hindi
BBA Kaise Karen?

BBA के लिए योग्यता

अगर आपने 45% के साथ किसी भी विषय से 12वी कक्षा उत्तीर्ण की है तो आप आसानी से BBA में दाखिला ले सकते है। कुछ यूनिवर्सिटी या कॉलेज BBA में दाखिले के लिए Entrance Exam लेते है और बहुत सी यूनिवर्सिटी BBA में Admission 12th के अंक के आधार पर देती है। जब आप किसी यूनिवर्सिटी में Admission के लिए Entrance Exam देते है तो Entrance Exam के अंक के आधार पर विद्यार्थियों को short-list किया जाता है और जिसका नाम Merit List में होता है उसी को उस यूनिवर्सिटी या कॉलेज में एडमिशन मिलता है।

BBA Course कहाँ से करें

BBA Professional Courses की श्रेणी में आता है तो इसको करने के लिए आपको बड़े शहर में या यूनिवर्सिटी में जाना पड़ेगा। आप इंटरनेट पर अपने आसपास के शहर के BBA कॉलेज की तलाश कर सकते है और BBA की पूरी जानकारी आपको उस कॉलेज की वेबसाइट पर आसानी से उपलब्ध हो जाएगी। BBA कोर्स को सरकारी या प्राइवेट कॉलेज से किया जा सकता है, लेकिन प्राइवेट कॉलेज में सरकारी कॉलेज की तुलना में ज्यादा फीस अदा करनी पड़ती है। अगर आपको फीस से कोई दिक्कत नहीं है तो किसी अच्छे प्राइवेट कॉलेज से BBA करना एक बेहतर विक्लप हो सकता है। BBA कोर्स को आप Regular या Distance से भी कर सकते है।

BBA Course के लिए Fees

BBA कोर्स की फीस अलग अलग कॉलेज या यूनिवर्सिटी के लिए अलग अलग रहती है। अगर आप प्राइवेट कॉलेज से BBA करते है तो आपको ज्यादा फीस देनी पड़ेगी। अगर हम प्राइवेट कॉलेज से BBA करने की फीस देखे तो यह न्यूनतम 60,000 रुपये से लेकर अधिकतम 4,00,000 रुपये तक हो सकती है। अधिक जानकारी के लिए आप यूनिवर्सिटी या कॉलेज की वेबसाइट पर visit करके फीस के बारे में जान सकते है। BBA Full Form In Hindi : Bachelor of Business Administration (व्यवसाय प्रबंधन में स्नातक)

BBA के बाद क्या करें

दोस्तों अब आप जान गए है की BBA कैसे और कहा से कर सकते है। अब आपके लिए ये जानना जरूरी हो जाता है की BBA करने के बाद क्या कर सकते है। अगर आप BBA के बाद जॉब करना चाहते है तो वो भी कर सकते है और अगर आप अपनी पढाई को जारी रखना चाहते है तो वो भी रख सकते है। चलो देखे है की BBA करने के बाद आपके पास कौन-कौन से विक्लप है।

Master Degree: अगर आप BBA के बाद अपनी पढाई को जारी रखना चाहते है तो आप मास्टर डिग्री यानी की MBA कर सकते है। आपको बता दे की MBA आप किसी भी स्ट्रीम से करने के बाद कर सकते है लेकिन BBA करने के बाद MBA करना आपके करियर के लिए बहुत अच्छा साबित हो सकता है। मास्टर डिग्री करने के लिए आपको 2 वर्ष का समय लगता है और उसके बाद नौकरी करने के अवसर बढ़ जाते है। MBA का Full Form “Master of Business Administration” होता है। BBA करने के बाद आप MBA, PGDM या MMS कोर्सेज भी कर सकते है जो व्यापार और प्रबंध के बारे में जानकारी देते है। BBA करने के बाद आप निम्नलिखित कोर्सेज में दाखिला ले सकते है।

  • MBA: Master of Business Administration
  • B.Ed.: Bachelor of Education
  • MMS: Master of Management Studies
  • PGDM: Post Graduate Diploma In Management
  • PGPM: Post Graduate Program In Management
  • LLB: Bachelor of Law

सरकारी नौकरी: अगर आपका मन BBA करने के बाद सरकारी नौकरी करने का है तो आप सरकारी नौकरी के लिए भी Apply कर सकते है। इसके लिए आपको किसी Recruitment में हिस्सा लेना पड़ेगा और उसके प्रोसेस को complete करना पड़ेगा जिसके बाद आपको सरकारी नौकरी मिल सकती है।

प्राइवेट नौकरी: BBA करने के बाद आप किसी प्राइवेट कंपनी में भी नौकरी कर सकते है, लेकिन शुरुवात में आपको सैलरी 10000 से 20000 तक ही मिलेगी। जैसे जैसे आपका अनुभव इस क्षेत्र में बढ़ता जायेगा तो आपकी सैलरी में भी इजाफा होगा। अगर आप अच्छी सैलरी के साथ जॉब की शुरुवात करना चाहते है तो आपको BBA के बाद अपनी पढाई को जारी रखना चाहिए और MBA जैसे कोर्स को करना चाहिए।

BBA Course Syllabus

दोस्तों BBA 3 वर्ष का कोर्स होता है और उसको 6 Semesters में विभाजित किया गया गया है। यहां पर हमने 6 Semesters का Complete Syllabus दिया है, BBA Syllabus से हम ये अनुमान लगा सकते है की आखिरकार इस कोर्स में क्या पढ़ाया जाता है।

Semester-1

  • Business English – I
  • Business Mathematics – I
  • Principles of Micro Economics
  • Principles of Financial Accounting
  • Fundamentals of Information Technology
  • Elements of Management
  • Enrichment Course-I

Semester-II

  • Business English – II
  • Principles of Macro Economics
  • Business Mathematics – II
  • Company Accounts
  • Introduction to Indian Society
  • Enrichment Course –II
  • Logic & Critical Thinking

Semester III

  • Introduction to Indian Business Environment
  • Introduction to Business Statistics
  • Government & Business
  • Cost & Management Accounting
  • Enrichment Course -III
  • Oral Communication in Business
  • Managerial Skills

Semester IV

  • Taxation
  • Introduction to Operations Research
  • Introduction to Organizational Behavior
  • Introduction to Ethics & Corporate Social Responsibility
  • English Literature
  • Indian Business History
  • Enrichment Course –IV
  • Introduction to Environmental Management

Semester V

  • Introduction to Operations Management
  • Business Law
  • Human Resource Management
  • Indian Economy
  • Fundamentals of Financial Management
  • Enrichment Course –V
  • Marketing Management

Semester VI

  • Fundamental of International Business
  • Entrepreneurship
  • Introduction to Strategic Management
  • Principles of Research Methodology
  • Management Information System
  • Enrichment Course –VI
  • Financial Services

BBA करने के क्या फायदे है

हर कोई चाहता है की उसको पढाई करने के बाद एक अच्छी नौकरी मिल जाए और इसलिए वो उसी स्ट्रीम को चुनता है जिस से उसका करियर बन सके और वो कमाई के लिए कुछ कर सके। चलिए जानते है BBA करने के क्या फायदे है।

  1. BBA करने के बाद आपको व्यवसाय से सम्बंधित जानकारी मिल जाती है और जिस से आप अपना खुद का व्यवसाय भी शुरू कर सकते है।
  2. यह कोर्स एक Professional Course है मतलब इसको पूरा करने के बाद आपके सामने नौकरी करने के अवसर पैदा हो जाते है और आप प्राइवेट या सरकारी नौकरी कर सकते है।
  3. इस कोर्स को करने के बाद व्यावसायिक फैसले लेने और अपने कारोबार को सुचारु रूप से चलाने की समझ आ जाती है जो आपके लिए रोजगार के अवसर देती है।
  4. किसी बिज़नेस को शुरू करने से ज्यादा जरूरी उस बिज़नेस को मैनेज करना होता है और बबा करने के बाद आप Business Management में सक्षम हो जाते है।

ये भी जरूर पढ़े:

दोस्तों अब आप समझ गए होंगे की BBA क्या है और इसके करने के क्या फायदे है। अगर आप ग्रेजुएशन के बाद नौकरी करना चाहते है तो BBA करने के बाद आपके पास बेहतर विक्लप हो सकते है। मैं आशा करता हूँ की आपको BBA Full Form In Hindi और BBA क्या है, से सम्बंधित लेख जरूर पसंद आया होगा। अगर आपके पास कोई सवाल है तो आप निचे कमेंट में लिख सकते है और आपको हमारा लेख कैसा लगा जरूर बताएं और अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here